Current Affairs Quiz in Hindi: 13 नवंबर 2024 – पंकज आडवाणी 28वीं बार बने विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 13 November 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 13 नवंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स, हैती के नए प्रधानमंत्री, अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, ‘माँ–मदर’ नामक पुस्तक, लैंड-अटैक क्रूज मिसाइल, भारत का औद्योगिक-उत्पादन और भारत गेम डेवलपर सम्‍मेलन से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 13 नवंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स का खिताब किसने जीता है?

(A) अरविंद चिथंबरम
(B) लेवोन एरोनियन 
(C) वी. प्रणव 
(D) अर्जुन एरिगैसी 

2. हैती के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?

(A) जीन-मिशेल लापिन
(B) एनेक्स जीन-चार्ल्स
(C) फ्रिट्ज-विलियम मिशेल
(D) एलिक्स डिडिएर फिल्स-एइम

3. अमरीका के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन होंगे?

(A) सुसान विल्स
(B) माइक वाल्ट्ज
(C) जोसेफ जूटे
(D) फ्रिट्ज जीन

4. हाल ही में ‘माँ–मदर’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है?

(A) नरेंद्र सिंह तोमर
(B) अर्जुन राम मेघवाल
(C) डॉ. सी.वी. आनंद बोस
(D) आरिफ मोहम्मद खान

5. DRDO ने कहाँ लंबी दूरी की लैंड-अटैक क्रूज मिसाइल का पहला उड़ान-परीक्षण किया है?

(A) तमिलनाडु  
(B) राजस्थान 
(C) ओडिशा 
(D) आंध्र प्रदेश 

6. इस वर्ष सितंबर महीने में भारत का औद्योगिक उत्पादन कितने प्रतिशत बढ़ा है?

(A) 3.1 %  
(B) 4.5 % 
(C) 5% 
(D) 6.2% 

7. भारत गेम डेवलपर सम्‍मेलन का 16वां संस्‍करण कहाँ आयोजित किया गया है?

(A) कोच्चि   
(B) बेंगलुरु 
(C) भोपाल 
(D) हैदराबाद 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (A) अरविंद चिथंबरम

शतरंज में, ग्रैंड मास्टर अरविंद चिथंबरम ने अमेरिकी ग्रैंड मास्‍टर लेवोन एरोनियन को कड़े मुकाबले में हराकर चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स का खिताब अपने नाम किया है। 

2. (D) एलिक्स डिडिएर फिल्स-एइम

एलिक्स डिडिएर फिल्स-एइम ने 12 नवंबर को कैरेबियाई देश हैती के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली हैं। 

3. (B) माइक वाल्ट्ज

अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के कांग्रेसी माइक वाल्ट्ज को अपना नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाने की घोषणा की है। बता दें कि माइक वाल्ट्ज इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं।

4. (B) अर्जुन राम मेघवाल

विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नई दिल्ली में ‘माँ-मदर’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है। यह पुस्तक केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अतिरिक्त सचिव ‘डॉ. दवेंद्र कुमार धोडावत’ द्वारा लिखी गई है।

5. (C) ओडिशा 

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-DRDO ने 12 नवंबर को ओडिशा के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज, चांदीपुर से एक मोबाइल आर्टिकुलेटेड लॉन्चर से लंबी दूरी की ‘लैंड अटैक क्रूज मिसाइल’ का पहला उड़ान परीक्षण किया है। 

6. (A) 3.1 %  

विनिर्माण गतिविधियों में बढ़ोत्तरी के कारण इस वर्ष सितंबर महीने में भारत का औद्योगिक उत्पादन बढ़कर 3.1 प्रतिशत हो गया है। वहीं, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में अगस्त में दशमलव एक प्रतिशत की गिरावट आई है।

7. (D) हैदराबाद 

हैदराबाद में 13 नवंबर को भारत गेम डेवलपर सम्‍मेलन का ‘16वां संस्‍करण’ (India Game Developer Conference-IGDC) आयोजित किया जाएगा। तीन दिन के इस सम्‍मेलन में करीब 20 हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। बता दें कि इसका आयोजन भारतीय गेम डेवलपर संगठन द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – 13 नवंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 13 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz in Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*