Current Affairs Quiz In Hindi 05 अगस्त 2024 – आशीष योजना के तहत 1645 छात्रों को मिली स्कॉलरशिप

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 05 August 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 05 अगस्त 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में मिस नेपाल वर्ल्ड 2024, भारतीय वायुसेना, स्मार्ट सिटी मिशन, न्यूनतम समर्थन मूल्य, आपदा प्रबंधन बीमा और उच्‍च स्‍तरीय वित्तीय सम्‍मेलन से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 05 अगस्त 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. मिस नेपाल वर्ल्ड 2024 का खिताब किसने जीता है?

(A) श्रीछा प्रधान 
(B) करुण रावत 
(C) आशमा कुमारी केसी
(D) अनुप्रिया कोइराला

2. भारतीय वायुसेना ने किस सार्वजिनक उपक्रम को 200 एस्ट्रा मार्क-1 मिसाइलों के उत्पादन की मंजूरी दी है?

(A) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
(B) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(C) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
(D) सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स लिमिटेड 

3. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कहाँ 24×7 जल आपूर्ति परियोजना का लोकार्पण किया है?

(A) अहमदाबाद 
(B) मैंगलोर
(C) चंडीगढ़
(D) हिसार 

 4. किस राज्य सरकार ने सभी फसलों की MSP पर खरीद की घोषणा की है?

(A) तेलंगाना
(B) हरियाणा 
(C) पंजाब 
(D) ओडिशा 

5. आपदा प्रबंधन बीमा कराने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है?

(A) नागालैंड  
(B) त्रिपुरा 
(C) मिजोरम
(D) सिक्किम 

6. रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान कहाँ तीनों सेनाओं के एक उच्‍च स्‍तरीय वित्तीय सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करेंगे?

(A) पोखरण 
(B) नई दिल्ली
(C) विशाखापट्टनम
(D) शिलांग 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (C) आशमा कुमारी केसी

आशमा कुमारी केसी (Ashma Kumari KC) ने ‘मिस नेपाल वर्ल्ड 2024’ का खिताब अपने नाम किया है। इस 28वीं सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन गोदावरी सनराइज कन्वेंशन सेंटर, ललितपुर में किया गया था।

2. (A) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड

भारतीय वायु सेना ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) को 200 एस्ट्रा मार्क-1 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के उत्पादन के लिए मंजूरी दी है। 

3. (C) चंडीगढ़ 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 04 अगस्त को चंडीगढ़ के मनीमाजरा में 24×7 जल आपूर्ति परियोजना का लोकार्पण किया है। 

4. (B) हरियाणा 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में सभी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद की घोषणा की है। 

5. (A) नागालैंड  

नागालैंड सरकार और ‘एसबीआई जनरल इंश्योरेंस’ ने आपदा जोखिम हस्तांतरण पैरामीट्रिक बीमा समाधान के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि नागालैंड आपदा जोखिम प्रबंधन के लिए बीमा कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। 

6. (B) नई दिल्ली  

रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान 05 अगस्त को नई दिल्‍ली में तीनों सेनाओं के एक उच्‍च स्‍तरीय वित्तीय सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करेंगे। इस सम्‍मेलन का मुख्य उद्देश्‍य सशस्‍त्र बलों के वित्तीय मुद्दो में तालमेल और एकजुटता को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 5 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*