डेली करेंट अफेयर्स क्विज – Current Affairs Quiz In Hindi 02 जुलाई 2024 – ‘विश्व खेल पत्रकार दिवस’ आज

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 02 July 2024

यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 02 जुलाई 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। बता दें कि भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के इस क्विज में  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किसान सम्मान निधि योजना, तोपखाना संग्रहालय,  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग कोर्स और उप सेना प्रमुख से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Daily Current Affairs Quiz – 02 जुलाई 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कोच और मेंटर किसे नियुक्त किया गया है?

(A) राहुल द्रविड़ 
(B) अजीत अगरकर
(C) दिनेश कार्तिक 
(D) युवराज सिंह 

2. ‘किसान सम्मान निधि योजना’ का शुभारंभ किस राज्य में किया गया है?

(A) राजस्थान 
(B) मध्य प्रदेश
(C) पंजाब  
(D) ओडिशा 

3. महाराष्ट्र के किस जिले में ‘तोपखाना संग्रहालय’ का उद्घाटन किया गया है?

(A) नासिक 
(B) नागपुर   
(C) सांगली 
(D) नांदेड़

4. हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की शुरुआत किस विश्वविद्यालय ने की है? 

(A) दिल्ली विश्वविद्यालय
(B) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(C) जामिया मिलिया इस्लामिया
(D) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय

5.  भारतीय सेना के उप-प्रमुख का पदभार किसने ग्रहण किया है?

(A) एनएस राजा सुब्रमणि
(B) उपेन्द्र द्विवेदी
(C) मनोज पांडे
(D) विमल जैन 

6. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसके जीवन पर आधारित तीन पुस्तकों का विमोचन किया है?

(A) जगदीप धनखड़
(B) थावरचंद गहलोत
(C) एम. वेंकैया नायडू
(D) प्रकाश जावड़ेकर

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर:-

1. (C) दिनेश कार्तिक 

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ‘दिनेश कार्तिक’ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कोच और मेंटर नियुक्त किए गए हैं।

2. (A) राजस्थान 

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने ‘किसान सम्मान निधि योजना’ का शुभारंभ किया है। इसमें 65 लाख किसानों के खाते में 650 करोड़ रुपये सीधे हस्तांतरित किए गए है।

3. (A) नासिक 

महाराष्ट्र के नाशिक जिले में ‘तोपखाना संग्रहालय’ का उद्घाटन किया गया है। इस संग्रहालय के प्रमुख आकर्षणों में कारगिल युद्ध पर एक थ्री-डी फिल्म है। यह फिल्‍म दर्शकों को ऊबड़-खाबड़ इलाकों में सशस्त्र बलों की चुनौतियों का अनुभव प्रदान कराती है। 

4. (C) जामिया मिलिया इस्लामिया 

जामिया मिलिया इस्लामिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है। तीन सप्ताह तक चलने वाले इस पाठ्यक्रम में छात्रों को एआई और एमएल के क्षेत्र में विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

5. (A) एनएस राजा सुब्रमणि

लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने सेना के उप-प्रमुख का पदभार ग्रहण किया है। बता दें कि एनएस राजा सुब्रमणि को गढ़वाल राइफल्स में दिसंबर 1985 में कमीशन दिया गया था। उन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। 

6. (C) एम. वेंकैया नायडू 

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के 75वें जन्मदिन पर उनके जीवन और यात्रा पर तीन पुस्तकों का विमोचन किया हैं। 

 यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

संबंधित आर्टिकल्स

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*