Chh Se Shabd : छ से शब्द, वाक्य, चित्र, वर्कशीट और कहानी  

1 minute read
Chh Se Shabd

प्यारे बच्चों, आज हम सीखने वाले हैं- छ से शब्द जो हिंदी शब्दों को और भी खास बनाते हैं। छ अक्षर (Chh Se Shabd) हमारे हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे सीखने से हम न केवल हिंदी को बेहतर समझते हैं, बल्कि हमारी भाषा की समझ भी और गहरी होती है। ये शब्द सीखना बहुत आसान है और आप इन्हें आसानी से याद कर सकते हैं। जिन भी विद्यार्थियों को छ अक्षर के 2 अक्षरों, 3 अक्षरों, 4 अक्षरों तथा 5 अक्षरों के शब्दों को लिखने में समस्या हो रही है। वह इस लेख में, नीचे बहुत सारे छ अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों को (Chh Se Shabd) देख सकते हैं।

छ से दो अक्षर वाले शब्द

छ से दो अक्षर वाले शब्द (Chh Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

छहछड़छम
छतछपछल
छत्रछूटछठ
छनछानछाक
छालछाछछाप
छातीछात्राछात्र 
छोटीछूनाछूत
छेनाछुड़ाछोटू
छवि छाताछाई
छिद्रछेनीछीन
छोराछठा छाता 

यह भी पढ़ें – आ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

छ से तीन अक्षर वाले शब्द

छ से तीन अक्षर वाले शब्द (Chh Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

छपराछत्रकछलना
छंटनीछावनीछबीला
छापनाछलनाछिपाना
छाननाछपाकछेदना
छेड़नाछीलनाछबीला
छीननाछोड़नाछींकना
छक्काछियासीछतरी
छत्तीसछिलकाछब्बीस
छुड़ानाछटनाछिपना
छगनछंटकाछलांग
छंटाईछीतरछावनी
छटंकीछटाँकछज्जा

यह भी पढ़ें- 600+ आ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

छ से चार अक्षर वाले शब्द

छ से चार अक्षर वाले शब्द (Chh Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

छिड़कनाछिड़कावछनछन
छिपकलीछत्रपतिछुआछूत
छमछमछिटकनाछुईमुई
छलकानाछिटाकसीछप्पन
छियालीसछिहत्तरछुकछुक
छिकेदारछलेदारछठपुजा
छूमंतरछुपकरछात्रवृति
छुटपुटछेड़छाड़छोड़कर
छंदकारछुछंदरछतीसगढ़
छानबीनछटपटानाछत्तेदार

यह भी पढ़ें- ऊ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

छ से पांच अक्षर वाले शब्द

छ से पांच अक्षर वाले शब्द (Chh Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

छिटककरछपछपानाछप्पनभोग
छरछराहटछिड़कवानाछिद्रान्वेषण
छत्तीसगढ़छापाखानाछटपटाना
छप्परफाड़छिछोरापनछिछलापन
छजविहीनछनछनाहटछात्राध्यापक

यह भी पढ़ें – इ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, चित्र और वर्कशीट

अन्य 50+ Chh Se Shabd

यहां छ से शब्द ( Chh Se Shabd) दिए गए हैं जिन्हें पढ़ने का आप अभ्यास कर सकते हैं:-

छात्रछात्राछत्तीस
छाछछावनीछाया
छहछरहराछानबीन
छकनाछगनछर्रा
छटकनाछज्जाछानना
छटंकीछटकानाछटाँक
छठछठाछठी
छड़छत्रछायाछतरी
छटपटछनकछज्जेदार
छनछबीलीछनछन
छप्परछबीलाछप्पन
छत्तीसगढ़छायादारछटपटाना
छबीलीछनछनानाछप्पनभोग
छटपटाहटछरछराहटछलकपट
छाताछात्रवृत्तिछात्रवृत्ति
छालछायावादछाला
छायालोकछिछलाछिटकना
छितरानाछिड़कावछिनवाना
छिपनाछिपावछिद्रित
छाँवदारछायांकितछियानवे

यह भी पढ़ें – उ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

छ से बनने वाले वाक्य

छ से बनने वाले कुछ आसान वाक्य इस प्रकार हैं:-

  • यह छाता बहुत बड़ा है। 
  • मेरा छोटा से घर है। 
  • सभी छात्र कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं। 
  • मोहन छत से उतर रहा है। 
  • कल सुनील की छतरी टूट गई। 
  • उसके पास छोटा बैग है। 
  • अमित की छाती में दर्द है। 
  • छोटा चूहा तेज दौड़ रहा है। 
  • अनीता छुप रही है। 
  • यहाँ एक छोटी सी नदी बहती है। 
  • मुकेश का छाता खो गया है। 
  • छोटा बच्चा क्यों रो रहा है?
  • आज उसका छाता तेज आंधी में उड़ गया। 

छ अक्षर की कहानी

कक्षा में छोटू बहुत समझदार विद्यार्थी था। वह प्रतिदिन स्कूल जाता था और अपना होमवर्क समय पर पूरा करता था। एक दिन जब वह स्कूल के लिए निकला तब अचानक से तेज वर्षा शुरू हो गई। तभी छोटू ने देखा कि एक व्यक्ति जलभराव के कारण बढ़े से गड्ढे में गिर गया है। छोटू ने उस व्यक्ति की मदद की और उसे गड्ढे से बाहर निकाल लिया। इसके बाद जब छोटू स्कूल पहुंचा और शिक्षक को देरी से कक्षा में आने का कारण बताया। तब कारण जानकर शिक्षक ने छोटू को एक पुरस्कार दिया और हमेशा लोगों की मदद करने की सीख दी। 

छ अक्षर वाले शब्दों का अभ्यास करने के लिए वर्कशीट

Chh Se Shabd चित्र सहित

छ से शब्द चित्र (Chh Se Shabd) सहित इस प्रकार हैं:–

आशा है कि आप छ से शब्द (Chh Se Shabd) सीख गए होंगे। ऐसे ही किड्स लर्निंग से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*