CG TET Syllabus : सीजी टीईटी की तैयारी के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

1 minute read
CG TET Syllabus in Hindi

CG TET Syllabus in Hindi : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CPEB) ने अपनी आधिकारिक अधिसूचना के साथ CG TET Syllabus जारी कर दिया है। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं या एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो उन स्टूडेंट्स के लिए CG TET 2024 सिलेबस को जानना बहुत आवश्यक है। सिलेबस से उम्मीदवारों को न सिर्फ परीक्षा में आ रहे सब्जेक्ट का पता चलता है, बल्कि परीक्षा कितने अंको की होगी यह भी पता चलता है। इस ब्लॉग के जरिए आप CG TET Syllabus in Hindi पेपर 1 और पेपर 2 में शामिल हो रहे विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। जिससे आप परीक्षा की तैयारी के लिए एक सही रणनीति को बना सकेंगे। 

CG TET क्या होता है?

CG TET छत्तीसगढ़ के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में क्लास 1 से 5 तक के प्राइमरी टीचर और कक्षा 6 से 8 तक के अपर प्राइमरी टीचर के सिलेक्शन करने के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। CG TET परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है और उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक के आधार पर उनको आगे की प्रक्रिया के लिए सेलेक्ट किया जाता है।

CG TET में कौन-कौन सी परीक्षा होती हैं?

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET) में दो प्रश्न पत्र होते हैं। इस परीक्षा में 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थी को 1 अंक प्रदान किया जाएगा। इस परीक्षा कोई निगेटिव मार्किंग उपलब्ध नहीं है। आपको बता दें कि CG TET परीक्षा कोई भर्ती परीक्षा नहीं रखी गई है। 

  • पेपर 1- कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षकों के लिए प्राइमरी टीचर परीक्षा को आयोजित किया जाता है। 
  • पेपर 2-  कक्षा 6 से 8वीं तक के टीचर के लिए अपर प्राइमरी टीचर परीक्षा को आयोजित कि जाती है। 

CG TET Paper 1 के लिए योग्यता 

सीजी टीईटी पात्रता परीक्षा 2024 पेपर 1 के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है:

  • क्लास 12वीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
  • क्लास 12वीं न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
  • क्लास 12वीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (BELED) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
  • क्लास 12वीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (Special Education) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना। 
  • बैचलर्स और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।

CG TET Paper 2 के लिए योग्यता 

सीजी टीईटी पात्रता परीक्षा 2024 पेपर 1 के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है:

  • एलीमेंट्री एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा के साथ बैचलर्स।
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स और एक वर्षीय B.ED परीक्षा उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
  • कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स और एक वर्षीय B.ED परीक्षा पास होना।
  • चार वर्षीय बीएलएड (BLD) के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ क्लास 12th पास होना। 
  • चार वर्षीय BA/BSc Ed/BA Ed/BSc Ed के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ क्लास 12th पास होना।

CGTET 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न

CGTET 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

पेपर 1पेपर 2
सब्जेक्ट्स54
एग्जाम ड्यूरेशन2.5 घंटे2.5 घंटे
क्वेश्चन150150
टोटल मार्क्स150150
मार्किंग स्कीम+1 सही आंसर के लिए+1 सही आंसर के लिए
पेपर लैंग्वेजइंग्लिश और हिंदी इंग्लिश और हिंदी 

सीजी टीईटी पेपर 1 परीक्षा पैटर्न 2024

सीजी टीईटी परीक्षा पेपर 1 के लिए  पैटर्न निम्नलिखित प्रकार है:

सब्जेक्ट (Subjects)क्वेश्चन (Total Questions)
मार्क्स (Total Marks)
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी(Child Development & Pedagogy)3030
लैंग्वेज-I (Language I (Hindi)3030
लैंग्वेज-II (Language II (English)3030
मैथमेटिक्स (Mathematics)3030
एनवायर्नमेंटल स्टडीज़ (Environmental Studies)3030
Total150150

सीजी टीईटी पेपर 2 परीक्षा पैटर्न 2024

सीजी टीईटी परीक्षा पेपर 2 के लिए  पैटर्न निम्नलिखित प्रकार है:

सब्जेक्ट (Subjects)क्वेश्चन (Total Questions)
मार्क्स (Total Marks)
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी(Child Development & Pedagogy)3030
लैंग्वेज-I (Language I (Hindi)3030
लैंग्वेज-II (Language II (English)3030
मैथमेटिक्स (Mathematics)3030
Total150150

CGTET 2024 क्वालीफाइंग मार्क्स

केटेगरीमिनिमम मार्क्स
जनरल60
SC/ ST/ OBC/ PwD50

CG TET 2024 का सिलेबस

CGTET 2024 पेपर 1-2 सिलेबस नीचे दिया गया है-

सीजी टीईटी विषयसीजी टीईटी विषय
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र-बाल विकास का परिचय
-विकास के आयाम
-सीखना और संज्ञानात्मक विकास
-विशेष आवश्यकता वाले बच्चे
भाषा 1 – हिंदी-वर्ण विचार
-शब्द विचार
-शब्द रचनापद व पद – भेद
-वाक्य
-बच्चों की भाषाई क्षमता एवं विकास आदि। 
भाषा 2 – अंग्रेजी-समझबूझ कर पढ़ना
-अदृश्य मार्ग
-व्याकरण
-शब्दावली
-भाषा विकास का शिक्षणशास्त्र आदि। 
अंक शास्त्र-गणित की प्रकृति
-गणित का शिक्षण-अधिगम एवं मूल्यांकन
दशमलव प्रणाली, संख्या प्रणाली, सरलीकरण, वर्गमूल, एचसीएफ और एलसीएम, औसत, प्रतिशत, लाभ और हानि, साधारण ब्याज, गति, समय और दूरी, एकता कानून, अनुपात और समानुपात, क्षेत्र और आयतन, समय आदि। 
पर्यावरण अध्ययन-अपने पर्यावरण को समझना
-पर्यावरण में बच्चों की समझ
-पर्यावरण अध्ययन का महत्व
-सामाजिक अध्ययन का शिक्षण
-पर्यावरण अध्ययन और कक्षा गतिविधियाँ
-परिवार
-अपने शरीर की देखभाल
-पारिस्थितिकीय प्रणाली आदि। 

पेपर 2

सीजी टीईटी विषयसीजी टीईटी विषय
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र-सीखना और शिक्षण शास्त्र
-प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का विकास
-समावेशी शिक्षा
-विशेष आवश्यकता वाले बच्चे आदि। 
भाषा 1 – हिंदी-वर्ण विचारपद व पद – भेद
-वाक्य
-अपठित गद्दांश
-शब्द विचार
-गिरवी रखना – प्रमुख प्रकार
-भाषाई कौशलों का अध्यापन आदि। 
भाषा 2 – अंग्रेजी-व्याकरण
-शब्दावली
-समझबूझ कर पढ़ना
-अदृश्य मार्गभाषा विकास का शिक्षणशास्त्र आदि। 
गणित और विज्ञान(गणित और विज्ञान शिक्षकों के लिए)त्रिभुज, आयत, समांतर चतुर्भुज, समलम्ब चतुर्भुज, घन, घनाभ, लम्ब वृत्तीय बेलन, डेटा व्याख्या और सांख्यिकी, जीवित चीजें, बल एवं गति, ऊष्मा, प्रकाश, ध्वनि और चुंबकत्व, बिजली, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पदार्थ एवं रासायनिक पदार्थों की संरचना गणित की प्रकृति, बीजगणित, बोडमास, संख्या श्रृंखला, प्रतिशत, लाभ और हानि, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, गति, समय और दूरी, अनुपात और समानुपात, रेखा और कोण, समतल आकार आदि। 
सामाजिक विज्ञान(सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए)-भारतीय समाज
-भारतीय संस्कृति और विरासत
-मौर्य वंश और गुप्त वंश
-विनियामक, निष्पादन और न्यायिक प्रणालियाँ
-पृथ्वी और उसके महत्वपूर्ण घटक
-भारत का अध्ययन
-छत्तीसगढ़ – भौगोलिक स्थिति और संसाधन
-छत्तीसगढ़ का इतिहास और संस्कृति
-शैक्षणिक मुद्देभक्ति और सूफी आंदोलन
-मुगल राजवंश
-ब्रिटिश काल
-भारतीय संविधान आदि। 

FAQs

CG TET एग्जाम में कितने पेपर होते हैं?

CG TET एग्जाम में दो पेपर होते है।

सीजी टेट का एग्जाम डेट कब है?

परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की गई थी।

सीजी टेट के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

न्यूनतम 45% अंकों के साथ 12वीं पास तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा अंतिम वर्ष में उपस्थित होना।

सीजीटीईटी क्या है?

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा है।

उम्मीद है आपको CG TET Syllabus in Hindi से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी, ऐसे ही अन्य ब्लॉग  अन्य एग्जाम अपडेट पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*