अंधा पीसे कुत्ते खाएं मुहावरे का अर्थ (Andha Peese Kutte Khaen Muhavare Ka Arth) ‘एक की मजबूरी से दूसरे को लाभ’ होता है। जब किसी व्यक्ति की मजबूरी से कोई दूसरा व्यक्ति लाभ उठाता है तो ऐसी स्थिति को हम कहते हैं अंधा पीसे कुत्ते खाएं। इस ब्लाॅग में आप मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
अंधा पीसे कुत्ते खाएं मुहावरे का अर्थ क्या है?
अंधा पीसे कुत्ते खाएं मुहावरे का हिंदी अर्थ (Andha Peese Kutte Khaen Muhavare Ka Arth) ‘एक की मजबूरी से दूसरे को लाभ’ होता है।
अंधा पीसे कुत्ते खाएं मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
अंधा पीसे कुत्ते खाएं मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग (Andha Peese Kutte Khaen Muhavare Ka Arth) इस प्रकार है-
- रमन ने कंपनी में दिन-रात परिश्रम किया, लेकिन उसका सारा श्रेय उसके सहकर्मी सार्थक को मिल जाता है। यह तो बिल्कुल अंधा पीसे कुत्ते खाएं वाली बात हो रही है।
- एक प्रोजेक्ट पर लंबे समय तक मेहनत करने के बाद भी राकेश का कहीं नाम नहीं आया, लेकिन उसके टीम के एक अन्य सदस्य को इसका पूरा लाभ मिला। इस स्थिति में अंधा पीसे कुत्ते खाएं वाली कहावत एक बार फिर सच साबित हुई।
- कमलेश ने फसल उगाने में कड़ी मेहनत की और कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन उसकी फसल का फायदा दलालों ने उठा लिया। इस पर उसके परिजनों ने कहा, अंधा पीसे, कुत्ते खाएं।
- नई पार्टी के गठन के बाद से कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत किया, लेकिन उसका लाभ उन्हें न मिलकर बड़े नेताओं को मिला। इस स्थिति में अंधा पीसे कुत्ता खाएं वाली कहावत चरितार्थ हुई।
- आकाश ने टीम के लिए लंबी पारी खेली, लेकिन जीत का श्रेय उसे न मिलकर ऐसे खिलाड़ी को मिला जिसका योगदान इतना बड़ा नहीं था। ये अंधा पीसे कुत्ता खाएं जैसी स्थिति थी।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको अंधा पीसे कुत्ते खाएं मुहावरे का अर्थ (Andha Peese Kutte Khaen Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।