12th ke baad USA me Study: जानिए लोकप्रिय कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
12th ke baad USA me Study

fwd.us की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार यूएसए में हर साल 10 लाख से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ने के लिए जाते हैं। विदेश में पढ़ने का सपना देख रहे छात्रों के मन में हमेशा इच्छा रहती है कि वो USA से पढ़ाई करें। इसका एक बड़ा कारण दुनिया की सबसे ज्यादा टॉप यूनिवर्सिटीज यूएसए में ही है। यूएसए की ऐजुकेशन सिस्टम सबसे बेहतर माना जाता है। इसके अलावा यहाँ से पढ़ने वाले स्टूड़ेट्स को बेहतर पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी भी मिल जाती है। इस ब्लॉग में विस्तार से जानते हैं कि 12th ke baad USA me Study कैसे करें।

डेस्टिनेशनयूएसए
लोकप्रिय कोर्सेज-Social Sciences
-Intensive English
-Computer Science
-Law
टॉप यूनिवर्सिटीजमैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
हार्वर्ड विश्वविद्यालय
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले
कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
येल विश्वविद्यालय
एडमिशन प्रक्रिया-फॉल
-स्प्रिंग
भारतीय छात्रों के लिए यूएसए स्टडी वीजा आवश्यकताएं 2021-DS-160 फॉर्म
-इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट के अंक
-वैध पासपोर्ट
-फॉर्म I-20
अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए यूएसए स्टडी वीजा आवश्यकताएं-SEVIS के लिए आवेदन शुल्क भुगतान
-SEVP स्वीकृत स्कूल में स्वीकृति और आपका फॉर्म
-20-एक वैलिड पासपोर्ट जो आपके यूएस में रहने की अवधि के बाद कम से कम छह महीने के लिए वैलिड है।
-DS-160 फॉर्म
यूएसए कैसे जाएं-मेडिकल जांच कराएं।
-इंटरव्यू की तैयारी करें।
-अपने आवेदन पर निर्णय की प्रतीक्षा करें।
छात्रवृत्तियां-Winston Churchill Foundation Scholarship- USD 40,000 (INR 30 लाख)
-Richmond Scholars Program – USD 40,000 (INR 30 लाख)
-Mason Scholars – USD 9-18,000 (INR 6.75-13.50 लाख)
-Presidential, Jesuit and Semifinalist Scholarships – USD 40,000 (INR 30 लाख)
वीजा के प्रकार-F-1 छात्र वीजा
-J एक्सचेंज छात्र वीजा
-M छात्र वीजा
This Blog Includes:
  1. यूएसए से पढ़ाई क्यों करें?
  2. 12वीं के बाद स्टडी के लिए यूएसए कैसे जाएं?
  3. 12वीं के बाद यूएस में पढ़ने का खर्चं
  4. 12वीं के बाद यूएसए के पॉपुलर कोर्सेज 
  5. यूएसए की टॉप यूनिवर्सिटीज
  6. यूएस में स्टडी के लिए योग्यता 
  7. 12वीं के बाद यूएस में एडमिशन प्रक्रिया 
  8. 12वीं के बाद पढ़ाई के लिए आवेदन प्रक्रिया 
  9. 12वीं के बाद पढ़ाई के लिए आवश्यक दस्तावेज
  10. 12वीं के बाद छात्रों को मिलने वाली कुछ प्रमुख छात्रवृत्तियां
  11. कैसे पाएं यूएसए का छात्र वीजा?
  12. अमेरिका में कितने तरह के होते हैं छात्र वीजा?
  13. भारतीय छात्रों के लिए यूएसए स्टडी वीजा आवश्यकताएं
  14. अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए यूएसए स्टडी वीजा आवश्यकताएं
  15. अमेरिका स्टडी वीजा फीस
  16. FAQs

यूएसए से पढ़ाई क्यों करें?

12th ke baad USA me Study क्यों करनी चाहिए इसके पॉइंट्स नीचे दिए गए हैं-

  • अमेरिकी कैंपस रचनाशीलता, और सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान के लिए बेहतरीन मौके पेश करता है।
  • 4,000 से ज्यादा कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के साथ अमेरिका के पास विश्‍व भर में उच्‍च शिक्षा की बेहतरीन प्रणालियों में से एक है।
  • अमेरिकी उच्‍च शिक्षा उम्दा है, जो बिजनेस, इंजीनियरिंग, विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में उसकी अग्रणी भूमिका को बढ़ाने में मदद करता है।
  • अमेरिका में दुनिया भरभर की यूनिवर्सिटीज के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए उत्कृष्ट समर्थन सिस्टम मौजूद है, जो छात्रों को उनके बेहतर भविष्य को पाने में उनकी मदद करता है।
Study in the USA | Education System in America | Benefits for Indian Students | Leverage Edu

12वीं के बाद स्टडी के लिए यूएसए कैसे जाएं?

यूएसए कैसे जाएं इसके लिए नीचे महत्वपूर्ण पॉइंट्स दिए गए हैं-

  • ज्यादातर मामलों में, किसी को आपको प्रायोजित (स्पॉन्सर) करना होगा या आपके लिए एक अप्रवासी याचिका (पिटीशन) दायर करनी होगी।
  • तब तक प्रतीक्षा करें जब तक कि याचिका स्वीकृत न हो जाए और आपकी श्रेणी में वीजा उपलब्ध न हो जाए। फिर अप्रवासी वीजा के लिए आवेदन करें।
  • मेडिकल जांच कराएं।
  • इंटरव्यू की तैयारी करें।
  • अपने आवेदन पर निर्णय की प्रतीक्षा करें।
USA Issues Travel Exemptions for Indian Students | Study in USA | Leverage Edu

12वीं के बाद यूएस में पढ़ने का खर्चं

यूएसए में पढ़ाई का खर्चं अन्य देशों की यूनिवर्सिटीज की तुलना में अधिक हो सकता है। यूएसए में पढ़ाई का खर्च सबसे ज्यादा आता है इसका मुख्य कारण यहाँ ट्यूशन फीस और रहने का खर्च का भी होना है। अमेरिका में यूजी और पीजी कोर्सेज का औसत पढ़ाई का खर्चं लगभग $ 25,000 (INR 18 लाख) और निजी विश्वविद्यालयों के लिए USD 37,000 (INR 26 लाख) है। इसके अलावा, भोजन की औसत लागत लगभग USD 500-1000 (INR 36,000- 72,000) होगी और घर का खर्चं हर महीने लगभग USD 1,500-2,000 (INR 1.12-1.50 लाख) का समय लगेगा।

12वीं के बाद यूएसए के पॉपुलर कोर्सेज 

अमेरिका पढ़ाई के लिए छात्रों को कई सारे कोर्स मुहैया करवाता है। इतने सारे विकल्प देने के कारण ही यूएसए को पढ़ाई के लिए दुनिया का सबसे अच्छा देश माना जाता है। नीचे दिए कोर्स की लिस्ट जो 12th ke baad USA me Study करने के लिए छात्र अक्सर चुनते हैं।

  • Social Sciences
  • Intensive English
  • Computer Science
  • Law
  • Medicine
  • Business and Management
  • MS
  • PhD

यूएसए की यूनिवर्सिटीज के द्वारा दिए जाने वाले कुछ अंडरग्रेजुएट कोर्सेज जिसको दो भागों में बांटा गया है।

2-वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम

यह जूनियर या कम्युनिटी कॉलेज द्वारा पेश किया जाने वाला एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जो बाद में 4 साल के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम को आगे बढ़ाया जाएगा। इस डिग्री के लिए कम क्रेडिट की आवश्यकता होती है और इस प्रकार समय और किसी विषय के व्यापक आधार पर केंद्रित होता है और इसके लिए किसी विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं होती है।

4-वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम

4 साल के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए, छात्रों से एक प्रमुख चुनने की उम्मीद की जाती है। यह डिग्री एक पेशेवर करियर बनाने की नींव रखती है। यह एक विशेष कोर्स है और इसलिए अधिक क्रेडिट की आवश्यकता होती है और इस प्रकार छात्रों को अधिक समय देने की आवश्यकता होती है।

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

यूएसए की टॉप यूनिवर्सिटीज

यूएसए की यूनिवर्सिटीज दुनिया भर में स्टूड़ेट्स को अलग-अलग कोर्स में डिग्री प्रदान करती है। भारतीय स्टूड़ेट्स के लिए यूएसए की कुछ बेस्ट यूनिवर्सिटीज के बारे में नीचे बताया गया है-

यूएसए की टॉप यूनिवर्सिटीजQS वर्ल्ड रैंकिंग्स 2024
मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी1
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी4
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी5
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले10
कोलम्बिया यूनिवर्सिटी23
कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी15
येल यूनिवर्सिटी16
पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी12
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी=17
कॉर्नेल यूनिवर्सिटी13

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

यूएस में स्टडी के लिए योग्यता 

12th ke baad USA me Study करने के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

  • छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपना 10+2 न्यूनतम प्रतिशत अंकों के साथ सेटिफिकेट होना चाहिए।
  • स्टूड़ेट्स को इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट  जैसे – IELTS, TOEFL आदि जैसी अंग्रेजी भाषा में अच्छे स्कोर के साथ टेस्ट पास करना होगा।
  • SAT या ACT जैसे विभिन्न स्टैंडर्डाइज़्ड टेस्ट हैं जो यूनिवर्सिटीज में छात्रों को प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण है। 

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं  की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

12वीं के बाद यूएस में एडमिशन प्रक्रिया 

12वीं के बाद यूएसए में पढ़ाई करने के लिए भारत के स्टूड़ेट्स के लिए एडमिशन के तीन इन्टेक है जिनके द्वारा ही स्टूड़ेट्स का एडमिशन हो सकता है। जो नीचे दिया गया है।

  • फॉल इन्टेक: यह छात्रों के बीच सबसे लोकप्रिय विकल्प है। यह अगस्त के महीने में शुरू होता है।
  • स्प्रिंग इन्टेक: जो लोग कॉलेज शुरू करने से पहले थोड़ा समय हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है। यह जनवरी के महीने में शुरू होता है।
  • तीसरी भिन्नता जो सीमित कॉलेजों में और सीमित कोर्सेज के लिए उपलब्ध है, वह है गर्मियों का सेशन जो मई के महीने में शुरू होता है।

12वीं के बाद पढ़ाई के लिए आवेदन प्रक्रिया 

12th ke baad USA me Study करने के लिए नीचे आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

  • उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा विश्वविद्यालयों को शॉर्टलिस्ट करना होगा और प्रोग्राम के लिए प्रवेश आवश्यकताओं के बारे में जानकारी इकठ्ठा करने के लिए उनकी ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करनी होगी। आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आप Leverage Edu विशेषज्ञों की मदद लें सकते हैं।
  • आवश्यकताओं का आकलन करने और यह सुनिश्चित करने के बाद कि आप उस विशेष विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के लिए योग्यता को पूरा करते हैं, विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म भरें।
  • वहां बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें और विश्वविद्यालय द्वारा उल्लिखित टर्म्स और गाइडलाइन्स के अनुसार प्रासंगिक जानकारी दें।
  • फॉर्म जमा करने के लिए, सभी उम्मीदवारों को वेबसाइट में दिए गए पेमेंट शुल्क का उपयोग करके कार्यक्रम के लिए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। इस चरण को सावधानी से करना सुनिश्चित करें क्योंकि ज्यादातर मामलों में आवेदन फीस वापस नहीं हो सकती है।
  • आवेदक के स्टेटस को अपडेट करने में विश्वविद्यालयों को कम से कम 2 से 3 सप्ताह का समय लगता है। एक बार ऑफर लेटर प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय में वापस जाना होगा। संबंधित विश्वविद्यालयों से अपना ऑफर लेटर प्राप्त करने के बाद, उन्हें अपने-अपने देशों में छात्र वीजा के लिए आवेदन करना होगा।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

12वीं के बाद पढ़ाई के लिए आवश्यक दस्तावेज

नीचे आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट दी गई है-

  • सही फॉर्मेट के साथ एक अपडेटेड CV
  • संबंधित HOD या प्रिंसिपल द्वारा साइन और स्टाम्प लगी ट्रांसक्रिप्ट्स।
  • पहले भाग लेने वाले इंस्टिट्यूट की क्वालीफाई करने वाली मार्कशीट्स।
  • SOP और LOR
  • बैंक से वित्तीय विवरण 3 महीने से अधिक पुराने नहीं हो। इसे पर्याप्त फंड दिखाना होगा।
  • स्वास्थ्य बीमा।

12वीं के बाद छात्रों को मिलने वाली कुछ प्रमुख छात्रवृत्तियां

12th ke baad USA me Study करने के लिए छात्रों को छात्रवृत्तियां उपलब्ध कराई जाती हैं, जो इस प्रकार हैं:

छात्रवृत्तियांराशि (USD)
Winston Churchill Foundation Scholarship40,000 (INR 30 लाख)
Richmond Scholars Program40,000 (INR 30 लाख)
Mason Scholars9-18,000 (INR 6.75-13.50 लाख)
Presidential, Jesuit and Semifinalist Scholarships40,000 (INR 30 लाख)
Sally Vick Hill Scholarship10,000 (INR 7.5 लाख)
Presidential Scholarships8,000 (INR 6 लाख)
Provost Scholarship5,000 (INR 3.75 लाख)
SMBHC Honors Scholarship8,000 (INR 6 लाख)

कैसे पाएं यूएसए का छात्र वीजा?

12वीं के बाद यूएसए में पढ़ाई करने के लिए वीज़ा मिलना एक सबसे बड़ा हिस्सा होता है। वीजा की प्रक्रिया को आसान बनाने और छात्रों के इस आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाने के लिए, छात्र विभिन्न वीजा विकल्प चुन सकते हैं। नीचे इन वीज़ा प्रकारों के बारे में बताया गया है।

  • F1 वीजा- यह एक मान्यता प्राप्त यूएस कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए आवश्यक वीज़ा है
  • M (छात्र) वीजा- किसी भी वोकेशनल या ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए जिसमें अकादमिक डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है, इस वीज़ा की आवश्यकता होती है।

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

अमेरिका में कितने तरह के होते हैं छात्र वीजा?

12th ke baad USA me Study करने के लिए यूएसए में कितने तरह के वीजा होते हैं, यह नीचे दिए गए हैं-

वीजा के प्रकारविवरण
F-1 छात्र वीजाएक मान्यता प्राप्त अमेरिकी कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए या एक अंग्रेजी भाषा संस्थान में अंग्रेजी की पढ़ाई करने के लिए।
J एक्सचेंज छात्र वीजाहाई स्कूल और विश्वविद्यालय में पढ़ाई सहित एक एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेने के लिए।
M छात्र वीजाअमेरिका में नॉन-अकादमिक या बिज़नेस स्टडीज या ट्रेनिंग के लिए।

भारतीय छात्रों के लिए यूएसए स्टडी वीजा आवश्यकताएं

12th ke baad USA me Study करने के लिए भारतीय छात्रों के लिए यूएसए स्टडी वीजा आवश्यकताएं नीचे दी गई हैं-

  • आपके यूएसए में रहने के बाद कम से कम 6 महीने की वैधता वाला वैध पासपोर्ट।
  • DS-160 फॉर्म (नॉन-इमिग्रेंट वीजा आवेदन कंफर्मेशन पेज)
  • आवेदन शुल्क का भुगतान यदि आप छात्र वीजा की मांग कर रहे हैं, तो आपके पास फॉर्म I-20 होना चाहिए (नॉन-इमिग्रेंट छात्र स्थिति के लिए पात्रता का प्रमाण पत्र)
  • यदि कार्य वीजा के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो अमेरिकी एम्प्लायर (I-129 फॉर्म) द्वारा प्रस्तुत याचिका पर रसीद संख्या प्रदान करें।
  • अनंतिम प्रमाण पत्र या मूल अंक पत्र
  • IELTS (6.5 या समकक्ष), TOEFL, GMAT, GRE, आदि जैसे मानकीकृत (स्टैंडर्डाइज़्ड) टेस्टों के लिए अंक शीट।
  • अमेरिका में आपके कोर्सेज की अवधि को कवर करने के लिए आपके बैंक खाते में पर्याप्त नकदी का प्रमाण। बैंक विवरण, प्रायोजक और छात्रवृत्ति कार्यक्रम इसके उदाहरण हैं।
  • कार्यक्रम पूरा होने के बाद उम्मीदवार का देश छोड़ने का इरादा दिखाने वाला साक्ष्य।
  • आवेदन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास में एक पर्सनल इंटरव्यू भी आवश्यक है।

अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए यूएसए स्टडी वीजा आवश्यकताएं

12th ke baad USA me Study करने के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्रों को यूएसए स्टडी वीजा के लिए किन-किन दस्तावेजों की ज़रूरत होती है, वे नीचे दिए गए हैं- 

  • एक वैलिड पासपोर्ट जो आपके यूएस में रहने की अवधि के बाद कम से कम छह महीने के लिए वैलिड है।
  • SEVP स्वीकृत स्कूल में स्वीकृति और आपका फॉर्म I-20।
  • SEVIS के लिए आवेदन शुल्क भुगतान।
  • नॉन-इमिग्रेंट वीजा आवेदन और फॉर्म DS-160 कंफर्मेशन पेज।
  • तय किए गए फॉर्मेट में आपका फोटोग्राफ, और नंबर।

अमेरिका स्टडी वीजा फीस

आप एक ऐसा इंस्टिट्यूट चुनें जो अमेरिकी सरकार के स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (SEVP)से मान्‍यता प्राप्‍त हो। मान्‍यता प्राप्‍त इंस्टिट्यूट को चुनने पर ही आपको अमेरिकी वीजा के लिए अप्लाई करने की अनुमति मिलेगी। इंस्टिट्यूट में अप्लाई करने के बाद आपको स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विज़िटर इनफार्मेशन सिस्टम (SEVIS) में एनरॉल कर लिया जाएगा। उसके बाद आपको (SEVIS) के सिस्‍टम से जेनरेटेड फार्म I-20 मिलेगा।

स्टूडेंट्स को वीजा का फॉर्म जमा करने से 3 दिन पहले (SEVIS) की फीस जमा करनी होगी। उसके बाद आप वीजा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यह फॉर्म आपको इमीग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट (ICE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगा। फीस के तौर पर आपको करीब 200 डॉलर जमा करने होंगे। वीजा का फार्म भरते वक्‍त आपके पास पासपोर्ट होना जरूरी है। इसकी कम से कम 6 महीने की वैलेडिटी होनी चाहिए। वीजा के लिए भरी जाने वाली फीस नॉन रिफंडेबल होती है। आप इसे ऑनलाइन या फिर बैंक में भी जमा करवा सकते हैं।

FAQs

क्या मैं 12वीं के बाद यूएसए में पढ़ सकता हूं?

12वीं के बाद भारतीय छात्रों के लिए विदेश में पढ़ाई के लिए यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका टॉप डेस्टिनेशन है। भारतीय शिक्षा प्रणाली से १२वीं कक्षा में अर्हक अंक हासिल करने के बाद, आप यूएसए में अध्ययन करने के अपने सपने को पूरा करने के करीब एक कदम और बढ़ सकते हैं।

12वीं पास को अमेरिका में क्या कहते हैं?

सभी राज्यों और स्कूल जिलों ने माध्यमिक विद्यालय बैचलर स्तर को 12 वीं कक्षा के पूरा होने के रूप में निर्धारित किया है, और माध्यमिक बैचलर योग्यता के लिए सामान्य नाम हाई स्कूल डिप्लोमा है।

क्या भारतीय डिग्री यूएसए में मान्य है?

WES अमेरिका से बैचलर्स लेवल की डिग्री के समकक्ष भारत से कुछ तीन वर्षीय बैचलर्स डिग्री को मान्यता देता है, हालांकि, निम्नलिखित शर्तों को पूरा किया जाना चाहिए: डिग्री डिवीजन I में अर्जित की गई है

अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए यूएसए स्टडी वीजा आवश्यकताएं क्या हैं?

अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए यूएसए स्टडी वीजा आवश्यकताएं इस प्रकार हैं: एक वैलिड पासपोर्ट, फॉर्म I-20, SEVIS के लिए आवेदन शुल्क भुगतान, फॉर्म DS-160 कंफर्मेशन पेज आदि।

भारतीय छात्रों के लिए यूएसए स्टडी वीजा आवश्यकताएं क्या हैं?

भारतीय छात्रों के लिए यूएसए स्टडी वीजा आवश्यकताएं इस प्रकार हैं: एक वैलिड पासपोर्ट, DS-160 फॉर्म (नॉन-इमिग्रेंट वीजा आवेदन कंफर्मेशन पेज), अनंतिम प्रमाण पत्र या मूल अंक पत्र आदि।

अमेरिका में छात्र वीजा के कितने प्रकार के होते हैं?

अमेरिका में छात्र वीजा इतने प्रकार के होते हैं- F-1 छात्र वीजा, J एक्सचेंज छात्र वीजा, M छात्र वीजा।

12 वीं के बाद यूएसए स्टूडेंट वीजा के लिए कितने बैंड चाहिए?

संयुक्त राज्य अमेरिका में स्टडी वीजा प्राप्त करने के लिए, अंतरराष्ट्रीय छात्रों को 6.5 के समग्र स्कोर के साथ प्रत्येक मॉड्यूल में न्यूनतम 6.0 बैंड स्कोर करने की आवश्यकता होती है।

यूएस में पढ़ाई करने के लिए मुझे कौन सा वीजा चाहिए?

स्टूडेंट को F-1 वीज़ा (अकादमिक छात्र) आपको एक मान्यता प्राप्त कॉलेज, विश्वविद्यालय, मदरसा, कंज़र्वेटरी, अकादमिक हाई स्कूल, प्राथमिक विद्यालय, या अन्य शैक्षणिक संस्थान या भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्णकालिक छात्र के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति देता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह ब्लॉग 12th ke baad USA me Study कैसे करें अच्छा लगा होगा। अगर आप भी यूएसए में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर के 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

6 comments
    1. प्रवीण जी, यूएसए में पढ़ाई करने से संबंधित क्वेरी के लिए आप हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स को 1800 57 2000 पर कॉल कर सकते हैं और उनके साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकते हैं।

  1. मेने जय नारायण यूनिवरसिटी जोधपुर से B A की डिग्री की है। अब में अमेरिका में जाकर पड़ना चाहता हु। मेरे लिए कोनसा कोर्स वहां पर सही रहेगा। ??

    1. प्रवीण जी, इसके लिए आप हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 57 2000 पर कॉल करके अमेरिका में पढ़ने से संबंधित जानकारी ले सकते हैं और 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकते हैं।

    1. अभय जी, इसके लिए आप हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 57 2000 पर कॉल करके अमेरिका में पढ़ने से संबंधित जानकारी ले सकते हैं और 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकते हैं।

  1. मेने जय नारायण यूनिवरसिटी जोधपुर से B A की डिग्री की है। अब में अमेरिका में जाकर पड़ना चाहता हु। मेरे लिए कोनसा कोर्स वहां पर सही रहेगा। ??

    1. प्रवीण जी, इसके लिए आप हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 57 2000 पर कॉल करके अमेरिका में पढ़ने से संबंधित जानकारी ले सकते हैं और 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकते हैं।

    1. अभय जी, इसके लिए आप हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 57 2000 पर कॉल करके अमेरिका में पढ़ने से संबंधित जानकारी ले सकते हैं और 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकते हैं।