अमेरिका में बिजनेस एंड मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू करने का विचार आते ही कई छात्रों के मन में सबसे पहला सवाल यही होता है कि कौनसी यूनिवर्सिटी उनके करियर गोल्स के लिए सबसे उपयुक्त होगी। हर वर्ष दुनियाभर से हज़ारों छात्र अमेरिका की विभिन्न यूनिवर्सिटीज़ और उनके बिज़नेस प्रोग्राम्स पर विचार करते हैं, लेकिन केवल रैंकिंग के आधार पर निर्णय लेना हमेशा सही नहीं होता।
अमेरिका की कई प्रमुख बिज़नेस यूनिवर्सिटीज़ ने ऐसा लर्निंग एनवायरनमेंट डेवलप किया है जो थ्योरी बेस्ड लर्निंग से कहीं एडवांस्ड माना जाता है। ये संस्थान प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स, केस स्टडीज़, इंडस्ट्री एक्सपोज़र और प्रोफेशनल नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करते हैं, जिससे छात्र पढ़ाई के दौरान ही वास्तविक व्यावसायिक चुनौतियों को समझ और अनुभव कर सकें।
इस लेख में QS World University Rankings 2025 के आधार पर यूएसए की टॉप बिजनेस एंड मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज के बारे बताया गया है। ताकि आप अपनी अकादमिक रुचि, रिसर्च फोकस और भविष्य की पढ़ाई की रणनीति को बेहतर ढंग से समझ और तय कर सकें।
This Blog Includes:
- यूएसए की यूनिवर्सिटीज़ से बिज़नेस एंड मैनेजमेंट की पढ़ाई क्यों करें?
- यूएसए की टॉप बिजनेस एंड मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज़ की सूची
- यूएसए की प्रमुख बिज़नेस एंड मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज़ का विश्लेषण
- 1. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- 2. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)
- 3. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- 4. यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया (व्हार्टन)
- 5. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले
- 6. येल यूनिवर्सिटी
- 7. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी
- 8. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
- 9. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो
- 10. कोलंबिया यूनिवर्सिटी
- 11. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स (UCLA)
- 12. कॉर्नेल यूनिवर्सिटी
- 13. ड्यूक यूनिवर्सिटी
- 14. यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन-एन आर्बर
- 15. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस एट ऑस्टिन
- 16. कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी
- 17. डार्टमाउथ कॉलेज
- 18. जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- 19. यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया
- 20. यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया
- FAQs
यूएसए की यूनिवर्सिटीज़ से बिज़नेस एंड मैनेजमेंट की पढ़ाई क्यों करें?
नीचे दिए गए बिंदु यह समझने में मदद करते हैं कि छात्र विशेष रूप से USA की इन अग्रणी यूनिवर्सिटीज को क्यों चुनते हैं:-
- अमेरिका में कई ऐसे बिज़नेस स्कूल हैं, जैसे हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड और व्हार्टन, जिनकी ग्लोबल रैंकिंग और प्रतिष्ठा लंबे समय से स्थिर है। इनके पाठ्यक्रम और शिक्षण स्तर को विश्वभर में मान्यता मिली है।
- इन यूनिवर्सिटीज़ का करिकुलम सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है। छात्रों को इंडस्ट्री के विशेषज्ञों और कंपनियों के नेटवर्क से सीधे जोड़कर यह सुनिश्चित किया जाता है कि वे वास्तविक बिज़नेस दुनिया की कार्यप्रणाली और नेतृत्व कौशल को समझ सकें।
- अमेरिका की यूनिवर्सिटीज़ केवल पारंपरिक मैनेजमेंट कोर्सेज़ तक ही सीमित नहीं हैं। यहां डेटा एनालिटिक्स, फाइनेंस, मार्केटिंग, इंटरनेशनल बिज़नेस और एंटरप्रेन्योरशिप जैसे स्पेशलाइज्ड विषयों में भी छात्र विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं।
- बिज़नेस स्कूल्स में आधुनिक लैब्स, केस स्टडीज़ और प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स की सुविधा मौजूद है। इससे छात्र किताबों के ज्ञान के साथ-साथ वास्तविक बिज़नेस प्रॉब्लम्स पर काम करके अनुभव भी हासिल करते हैं।
- अमेरिका से प्राप्त बिज़नेस डिग्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है। इसका मतलब यह है कि छात्रों के लिए वैश्विक करियर और जॉब मार्केट में अवसर खुलते हैं।
- यहां की शिक्षा प्रणाली केवल याद करने पर जोर नहीं देती। इसके बजाय यह छात्रों की रणनीतिक सोच, निर्णय लेने की क्षमता और नेतृत्व कौशल को विकसित करने पर फोकस करती है।
यूएसए की टॉप बिजनेस एंड मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज़ की सूची
यहाँ दी गई निम्नलिखित टेबल में छात्रों के लिए QS वर्ल्ड रैंकिंग 2025 के आधार पर USA की टॉप बिजनेस एंड मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज़ के बारे में बताया गया है:-
| यूनिवर्सिटी का नाम | स्थान | QS वर्ल्ड रैंकिंग 2025 |
| हार्वर्ड यूनिवर्सिटी | कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स | 1 |
| मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी | कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स | 2 |
| स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी | स्टैनफोर्ड, कैलिफोर्निया | 3 |
| यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया | फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया | 9 |
| यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले | बर्कले, कैलिफोर्निया | 11 |
| येल यूनिवर्सिटी | न्यू हेवन, कनेक्टिकट | 16 |
| न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी | न्यूयॉर्क सिटी, न्यूयॉर्क | 17 |
| नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी | इवान्स्टन, इलिनोइस | 17 |
| यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो | शिकागो, इलिनोइस | 17 |
| कोलंबिया यूनिवर्सिटी | न्यूयॉर्क सिटी, न्यूयॉर्क | 20 |
| यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स | लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया | 27 |
| कॉर्नेल यूनिवर्सिटी | इथाका, न्यूयॉर्क | 34 |
| ड्यूक यूनिवर्सिटी | डरहम, नॉर्थ कैरोलिना | 41 |
| यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन-एन आर्बर | एन आर्बर, मिशिगन | 45 |
| यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस एट ऑस्टिन | ऑस्टिन, टेक्सस | 52 |
| कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी | पिट्सबर्ग, पेंसिल्वेनिया | 59 |
| डार्टमाउथ कॉलेज | हनोवर, न्यू हैम्पशायर | 62 |
| जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी | अटलांटा, जॉर्जिया | 71 |
| यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया | लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया | 78 |
| यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया | चार्लोट्सविले, वर्जीनिया | 85 |
QS रैंकिंग का आधार
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में किसी भी यूनिवर्सिटी को केवल एक ही पैमाने पर नहीं परखा जाता, बल्कि कई अलग-अलग मानकों को ध्यान में रखा जाता है। इसमें यह देखा जाता है कि अकादमिक जगत में उस संस्थान की पहचान कैसी है, उसका शोध कितना प्रभावशाली है, छात्रों और फैकल्टी का अनुपात क्या है? और कैंपस में अंतरराष्ट्रीय छात्रों व शिक्षकों की भागीदारी कितनी है।
इसके अलावा QS यह भी जांचता है कि यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च सहयोग में कितना सक्रिय है और वहां से पढ़कर निकलने वाले छात्रों को रोजगार के अवसर किस हद तक मिलते हैं। इन सभी मापदंडों के आधार पर QS एक बैलेंस और डेटा-आधारित तुलना प्रस्तुत करता है, जिससे छात्रों और शोधकर्ताओं को यह समझने में सहायता मिलती है कि कोई यूनिवर्सिटी शिक्षा और शोध की गुणवत्ता के संदर्भ में वास्तव में किस स्तर पर स्थित है।
यूएसए की प्रमुख बिज़नेस एंड मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज़ का विश्लेषण
नीचे दी गई यूनिवर्सिटीज ने अपने निरंतर प्रदर्शन से वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान बनाए रखा है, यहाँ उनका एक विश्लेषण दिया गया है, जिसके माध्यम से आप इन यूनिवर्सिटीज़ के बारे में जान सकते हैं:-
1. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल (HBS) अपने केस स्टडी मेथड के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां UG और PG दोनों छात्रों के लिए बिज़नेस के अलग-अलग कोर्स उपलब्ध हैं। PG छात्र MBA में फाइनेंस, मैनेजमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप सीखते हैं, जबकि UG छात्र इकोनॉमिक्स और बिज़नेस फाउंडेशन पढ़ते हैं। यहां पढ़ाई के साथ-साथ छात्र इंडस्ट्री की समस्याओं पर काम करते हैं, प्रोजेक्ट्स और इंटर्नशिप से अनुभव हासिल करते हैं। हार्वर्ड का बड़ा एलुमनाई नेटवर्क और इंडस्ट्री कनेक्शन छात्रों को दुनिया भर के बिज़नेस लीडर्स से जोड़ता है।
2. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)
अगर आपको बिज़नेस और तकनीक दोनों में रुचि है, तो MIT का ‘स्लोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट’ (MIT Sloan) अच्छा विकल्प है। यहां यूजी और पीजी दोनों के लिए कोर्स उपलब्ध हैं। यूजी छात्र बिज़नेस की बुनियादी स्किल्स सीखते हैं, जबकि पीजी छात्र डेटा स्किल्स, सप्लाई चेन और ऑपरेशन जैसे कोर्स कर सकते हैं। MIT का ‘एक्शन लर्निंग’ मॉडल छात्रों को रियल स्टार्टअप और बड़ी कंपनियों के प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका देता है। यहां का माहौल नए आइडियाज़ को रियल बिज़नेस स्किल्स में बदलने पर केंद्रित है।
3. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिज़नेस सिलिकॉन वैली के बिल्कुल करीब स्थित है, जो इसे स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए पहली पसंद बनाता है। यहां पीजी लेवल पर बिज़नेस और मैनेजमेंट की पढ़ाई ज्यादा लोकप्रिय है। छात्रों को क्लासरूम स्टडी के साथ-साथ स्टार्टअप्स के साथ काम करने और नए बिज़नेस आइडियाज़ पर सोचने का मौका मिलता है। यहां पढ़ाई का फोकस छात्रों की लीडरशिप स्किल्स, कम्युनिकेशन और टीमवर्क को बेहतर बनाने पर रहता है। स्टैनफोर्ड के कई छात्र आगे चलकर स्टार्टअप शुरू करते हैं या टेक कंपनियों में लीड रोल निभाते हैं।
4. यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया (व्हार्टन)
व्हार्टन स्कूल इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि यहां फाइनेंस एंड बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई को बहुत एडवांस्ड माना जाता है। यूजी स्तर पर छात्रों को फाइनेंस, अकाउंट्स और बिज़नेस की बुनियादी समझ दी जाती है, जबकि पीजी स्तर पर निवेश, बैंकिंग और मैनेजमेंट से जुड़े विषयों पर गहराई से पढ़ाया जाता है। यहां छात्रों को मार्केट डेटा पर काम करने, केस स्टडी समझने और रियल बिज़नेस सिचुएशन सीखने का मौका मिलता है। व्हार्टन का बड़ा एलुमनाई नेटवर्क छात्रों को बड़ी कंपनियों और फाइनेंस सेक्टर से जुड़ने में मदद करता है, इसी वजह से यह यूनिवर्सिटी बिज़नेस पढ़ाई के लिए खास मानी जाती है।
5. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले
बर्कले का ‘हास स्कूल ऑफ मैनेजमेंट’ इसलिए जाना जाता है क्योंकि यहां बिज़नेस की पढ़ाई में समाज और पर्यावरण से जुड़े पहलुओं को भी शामिल किया जाता है। यूजी लेवल पर छात्रों को बिज़नेस की बुनियादी समझ दी जाती है, जिसमें ग्रुप वर्क और शॉर्ट प्रोजेक्ट्स के जरिए सीखने पर ध्यान दिया जाता है। पीजी लेवल पर टेक से जुड़े बिज़नेस, स्टार्टअप्स और सोशल इम्पैक्ट से जुड़े विषयों पर पढ़ाई कराई जाती है। बर्कले की लोकेशन टेक इंडस्ट्री के पास होने के कारण छात्रों को इंडस्ट्री से जुड़ी गतिविधियों और प्रैक्टिकल अनुभव का लाभ मिलता है।
6. येल यूनिवर्सिटी
येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि यहां बिज़नेस से जुड़े विषयों को अलग-अलग नहीं, बल्कि आपस में जोड़कर पढ़ाया जाता है। फाइनेंस, अकाउंटिंग, ऑपरेशंस और पॉलिसी जैसे विषयों को वास्तविक संस्थानों के उदाहरणों के माध्यम से समझाया जाता है। यूजी स्तर पर छात्र केस स्टडी, डेटा आधारित असाइनमेंट और ग्रुप प्रोजेक्ट्स के जरिए बिज़नेस की बुनियादी समझ विकसित करते हैं। वहीं पीजी स्तर पर पढ़ाई का फोकस हेल्थकेयर, पब्लिक सेक्टर और नॉन-प्रॉफिट संगठनों जैसे क्षेत्रों से जुड़े वास्तविक बिज़नेस मामलों पर होता है। यही व्यावहारिक पढ़ाई येल को अलग पहचान देती है।
7. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी
NYU का ‘स्टर्न स्कूल ऑफ मैनेजमेंट’ न्यूयॉर्क शहर के बीचों-बीच स्थित है, जो इसे वॉल स्ट्रीट और दुनिया के बड़े वित्तीय संस्थानों के बेहद करीब लाता है। यहां फाइनेंस, मार्केटिंग और लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट जैसे कोर्स बहुत प्रसिद्ध हैं। स्टर्न में छात्रों को ‘स्टर्न सॉल्यूशन’ के जरिए रियल कंपनियों के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलता है, जिससे उन्हें न्यूयॉर्क की ग्लोबल इंडस्ट्री का सीधा अनुभव मिलता है।
8. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट खास तौर पर अपनी मार्केटिंग और स्ट्रेटेजी आधारित पढ़ाई के लिए जाना जाता है। यहां क्लासरूम स्टडी के साथ टीम प्रोजेक्ट्स को अनिवार्य रखा जाता है, ताकि छात्र सीख सकें कि बिज़नेस फैसले अकेले नहीं, बल्कि समूह में कैसे लिए जाते हैं। यूजी स्तर पर छात्रों को ब्रांड मैनेजमेंट और कंज्यूमर बिहेवियर की मजबूत नींव दी जाती है, जबकि पीजी स्तर पर कंसल्टिंग, मार्केटिंग और जनरल मैनेजमेंट से जुड़ी केस स्टडीज़ पर काम कराया जाता है।
9. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो
शिकागो के बूथ स्कूल अपने डेटा-ड्रिवन बिज़नेस और इकोनॉमिक्स पाठ्यक्रमों के लिए जाना जाता है। यहां छात्र डेटा एनालिटिक्स और क्वांटिटेटिव मॉडल के जरिए फैसले लेना सीखते हैं। फ्लेक्सिबल करिकुलम और केस स्टडीज़ के जरिए वास्तविक बिज़नेस समस्याओं पर काम करने का अनुभव मिलता है। आधुनिक रिसर्च लैब्स और डिजिटल टूल्स छात्रों की एनालिटिकल और स्ट्रैटेजिक स्किल्स को मजबूत करते हैं। बूथ का ग्लोबल नेटवर्क इंडस्ट्री से सीधे जुड़ने का अवसर देता है।
10. कोलंबिया यूनिवर्सिटी
न्यूयॉर्क सिटी में स्थित कोलंबिया बिज़नेस स्कूल अपने “ब्रिज टू बिज़नेस” अप्रोच के लिए जाना जाता है। यहां प्रोफेसर अक्सर इंडस्ट्री एक्सपर्ट और सीईओ होते हैं, जो क्लासरूम में केवल किताबी ज्ञान नहीं बल्कि वास्तविक बिज़नेस अनुभव साझा करते हैं। यहां फाइनेंस और रियल एस्टेट मैनेजमेंट के कोर्सेज वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त हैं। आधुनिक केस स्टडीज़, प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स और नेटवर्किंग अवसर छात्रों को सीधे इंडस्ट्री से जोड़ते हैं और उन्हें व्यावहारिक स्किल्स विकसित करने में मदद करते हैं।
11. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स (UCLA)
UCLA एंडरसन स्कूल इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि यह एंटरप्रेन्योरशिप और टेक-मैनेजमेंट में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है। यहां छात्रों को एप्लाइड मैनेजमेंट प्रोग्राम और इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स के जरिए वास्तविक कंपनियों की चुनौतियों पर काम करने का अनुभव मिलता है। लॉस एंजेल्स में होने के कारण छात्र मीडिया, एंटरटेनमेंट और टेक इंडस्ट्री के विशेषज्ञों से सीधे सीखते हैं। इसके अलावा, एंडरसन स्कूल के प्रोफेसर और इंडस्ट्री लीडर्स छात्रों को असली बिज़नेस दुनिया की समझ और नेटवर्किंग का मौका देते हैं। यही वजह है कि यह स्कूल बिज़नेस और टेक-मैनेजमेंट के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है।
12. कॉर्नेल यूनिवर्सिटी
कॉर्नेल का ‘जॉनसन ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट’ अपनी ‘इमर्शन लर्निंग’ पद्धति के लिए प्रसिद्ध है। इसमें छात्रों को दूसरे सेमेस्टर से ही किसी एक खास इंडस्ट्री जैसे निवेश बैंकिंग या डिजिटल टेक्नोलॉजी के प्रोजेक्ट्स पर गहराई से काम करने का मौका मिलता है। यहां की छोटी क्लास साइज़ छात्रों को प्रोफेसरों से व्यक्तिगत मार्गदर्शन लेने और सीखने के अनुभव को और बेहतर बनाने में मदद करती है। यही वजह है कि यह स्कूल बिज़नेस मैनेजमेंट के फील्ड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है।
13. ड्यूक यूनिवर्सिटी
ड्यूक का ‘फुक्वा स्कूल ऑफ मैनेजमेंट’ अपनी ‘टीम फुक्वा’ संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहाँ छात्रों को टीम में काम करने और दूसरों के साथ मिलकर लक्ष्य हासिल करने पर ज़ोर दिया जाता है। छात्र न केवल मैनेजमेंट के मूल स्किल्स सीखते हैं, बल्कि यह भी समझते हैं कि विभिन्न पृष्ठभूमि वाले लोगों के साथ कैसे काम किया जाता है। यह स्कूल हेल्थकेयर मैनेजमेंट और कंसल्टिंग के क्षेत्र में प्रसिद्ध है।
14. यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन-एन आर्बर
मिशिगन का रॉस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई को वास्तविक काम से जोड़ने के लिए जाना जाता है। यूजी स्तर पर छात्रों को बिज़नेस की बेसिक समझ, टीम वर्क और प्रोजेक्ट्स के ज़रिए सीखने का मौका मिलता है। वहीं पीजी स्तर पर मल्टीडिसिप्लिनरी एक्शन प्रोजेक्ट्स ( MAP) प्रोग्राम के तहत छात्र कुछ हफ्तों तक कंपनियों के साथ काम करते हैं। इस दौरान वे कॉर्पोरेट समस्याओं को समझना और उनके समाधान निकालना सीखते हैं। इसी प्रैक्टिकल अप्रोच की वजह से यह स्कूल बिज़नेस मैनेजमेंट के लिए खास पहचान रखता है।
15. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस एट ऑस्टिन
टेक्सस का ‘मैककॉम्ब्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट’ ऑस्टिन शहर के टेक हब के बीच स्थित है, जिसे अक्सर “सिलिकॉन हिल्स” कहा जाता है। यही वजह है कि यह यूनिवर्सिटी अकाउंटिंग, इंफॉर्मेशन सिस्टम और एनर्जी बिज़नेस की पढ़ाई के लिए जानी जाती है। यूजी स्तर पर छात्रों को बिज़नेस की बुनियादी समझ और प्रैक्टिकल लर्निंग का मौका मिलता है, जबकि पीजी स्तर पर छात्र स्टार्टअप्स और बड़ी कंपनियों से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं। ऑस्टिन का तेजी से बढ़ता स्टार्टअप माहौल छात्रों को नई तकनीक और बिज़नेस मॉडल को नजदीक से समझने में मदद करता है, जिससे यह स्कूल खास बनता है।
16. कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी
कार्नेगी मेलन का टेपर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट इसलिए जाना जाता है क्योंकि यहां बिज़नेस की पढ़ाई में डेटा और टेक्नीक का बहुत इस्तेमाल होता है। यहां छात्रों को सिखाया जाता है कि जानकारी और आंकड़ों के आधार पर सही फैसले कैसे लिए जाएं। यूजी स्तर पर छात्रों को बिज़नेस की बुनियादी समझ और सोचने का तरीका सिखाया जाता है। वहीं पीजी स्तर पर छात्र वास्तविक बिज़नेस समस्याओं को समझकर उन्हें हल करना सीखते हैं। यही वजह है कि यह यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए अलग पहचान रखती है।
17. डार्टमाउथ कॉलेज
डार्टमाउथ कॉलेज का ‘टक स्कूल ऑफ बिज़नेस’ केवल MBA प्रोग्राम पर फोकस करता है, जिसकी वजह से यहां पढ़ाई पूरी तरह मैनेजमेंट पर केंद्रित रहती है। यहां क्लास साइज छोटी होती है, जिससे छात्रों और प्रोफेसरों के बीच सीधा और नियमित संपर्क बना रहता है। टक का एलुमनाई नेटवर्क बहुत मजबूत माना जाता है, जो छात्रों को इंटर्नशिप, करियर गाइडेंस और प्रोफेशनल सलाह में वास्तविक मदद करता है।
18. जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
जॉर्जिया टेक का ‘शेलर कॉलेज ऑफ बिज़नेस’ उन छात्रों के लिए बेहतरीन है जो तकनीक और बिज़नेस के इंटरफेस पर काम करना चाहते हैं। अटलांटा के ‘टेक स्क्वायर’ में स्थित होने के कारण, यहां के प्रोजेक्ट्स अक्सर फॉर्च्यून 500 कंपनियों और टेक स्टार्टअप्स से जुड़े होते हैं। यहां डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और सप्लाई चेन मैनेजमेंट के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले कोर्सेज उपलब्ध हैं।
19. यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया
USC का मार्शल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट अपने मजबूत एलुमनाई नेटवर्क के लिए जाना जाता है। जिसे ‘ट्रोजन फैमिली’ कहा जाता है। यह नेटवर्क छात्रों को पढ़ाई के दौरान और उसके बाद इंडस्ट्री से जुड़ने में मदद करता है। यहां पीजी स्तर पर PRIME जैसे प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को विदेशों में जाकर बिज़नेस का अध्ययन करने का मौका मिलता है, जिससे वे अलग-अलग देशों के बाज़ार को समझ पाते हैं। लॉस एंजिल्स जैसे प्रमुख मीडिया और एंटरटेनमेंट हब में स्थित होने के कारण यह यूनिवर्सिटी एंटरटेनमेंट बिज़नेस और मार्केटिंग शिक्षा के क्षेत्र में विशेष पहचान रखती है।
20. यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया
यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया का डार्डेन स्कूल ऑफ बिज़नेस अपनी पढ़ाई की पद्धति के लिए जाना जाता है, जहां लगभग पूरी पढ़ाई केस स्टडी पर आधारित होती है। यहां छात्र रोज़ाना क्लास में अलग-अलग बिज़नेस स्थितियों पर चर्चा करते हैं और फैसले लेना सीखते हैं। इस तरीके से उनकी सोच साफ होती है और बात रखने की क्षमता बेहतर होती है। डार्डेन की फैकल्टी को पढ़ाने की गुणवत्ता के लिए अमेरिका में अच्छी पहचान मिली है। यह स्कूल खास तौर पर जनरल मैनेजमेंट और स्ट्रेटेजी से जुड़े कोर्सेज के लिए जाना जाता है।
FAQs
यूएसए की यूनिवर्सिटीज़ यूजी और पीजी दोनों स्तरों पर बिज़नेस एंड मैनेजमेंट के एडवांस्ड प्रोग्राम ऑफर करती हैं। यूजी कोर्सेज़ में बिज़नेस की बेसिक समझ विकसित की जाती है, जबकि पीजी स्तर पर फाइनेंस, मार्केटिंग, एनालिटिक्स और मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में गहराई से पढ़ाई कराई जाती है।
अमेरिका में MBA के लिए सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी का चुनाव आपके करियर लक्ष्यों पर निर्भर करता है। यदि आप कॉर्पोरेट लीडरशिप और जनरल मैनेजमेंट में जाना चाहते हैं, तो हार्वर्ड और व्हार्टन सबसे प्रतिष्ठित विकल्प हैं। टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए स्टैनफोर्ड और MIT को दुनिया में सबसे बेहतर माना जाता है। चुनाव करते समय केवल रैंकिंग ही नहीं, बल्कि उस यूनिवर्सिटी का एलुमनाई नेटवर्क, स्पेशलाइजेशन और निवेश पर रिटर्न (ROI) को भी प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि वह आपके भविष्य के लक्ष्यों के अनुकूल हो।
आशा है कि इस लेख में आपको यूएसए की टॉप बिज़नेस एंड मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज की जानकारी मिल गई होगी, जिससे आईडिया लेकर आपको यूनिवर्सिटी का चयन करने में सहायता मिल सकती है। ऐसे ही स्टडी अब्रॉड से संबंधित अन्य लेख पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।
One app for all your study abroad needs






60,000+ students trusted us with their dreams. Take the first step today!
