UPSSSC जूनियर असिस्टेंट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

1 minute read
यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट सिलेबस

UPSSSC जूनियर असिस्टेंट परीक्षा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और कार्यालयों में टाइपिंग तथा अन्य कार्यालयी कार्यों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है। यदि आप इस परीक्षा में सफलता पाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह समझना बेहद ज़रूरी है। सिलेबस की स्पष्ट जानकारी से आपको यह पता चल जाता है कि किस विषय पर अधिक ध्यान देना है और किन टॉपिक्स की तैयारी रणनीतिक रूप से करनी चाहिए। इस ब्लॉग में जूनियर असिस्टेंट सिलेबस के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है जिससे आपकी तैयारी ओर अधिक बेहतर हो सके।  

यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट का सिलेबस 

हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता

  • पर्यायवाची, विलोम, शब्द युग्मों का अर्थ भेद, वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द,
  • समश्रुत भिन्नार्थक शब्द समानार्थी शब्दों का विवेक, उपयुक्त शब्द चयन, संबंधवाची शब्दावली 
  • शब्द शुद्धि 
  • व्याकरणिक कोटियां परसर्ग, लिंग, वचन, पुरुष, काल, वृत्ति, पक्ष, वाच्य
  • वाक्य रचना, वाक्य के प्रकार (सरल, संयुक्त, मिश्र), वाक्य शुद्धि 
  • विराम चिह्नों का प्रयोग 
  • मुहावरें/लोकोक्तियां
  • अनुवाद समतुल्य शब्द चयन, वाक्यांश का अर्थ 
  • अपठित गद्यांश का संक्षेपण
  • उससे संबंधित प्रश्न, रेखांकित अंशों की व्याख्या एवं उसका उपयुक्त शीर्षक
  • शासकीय, अर्द्धशासकीय, वैयक्तिक तथा व्यावसायिक समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को सम्बोधित पत्र, कार्यालय आदेश, अधिसूचना और परिपत्र संबंधी प्रश्न 
  • वर्ण एवं ध्वनि विचार उच्चारण, लेखन, स्वर, व्यंजन, मात्रा – पहचान और प्रयोग, ध्वनियों का वर्गीकरण
  • सन्धि एवं सन्धि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय
  • तत्सम, अर्धतत्सम तद्भव, देशज, विदेशज
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय (क्रिया विशेषण, संबंधबोधक, विस्मयबोधक समुच्चयबोधक), निपात
  • उ.प्र. की मुख्य बोलियां तथा हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियां 
  • हिन्दी से अंग्रेजी तथा अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद 
  • हिन्दी भाषा / हिन्दी साहित्य का सामान्य ज्ञान 

सामान्य बुद्धि परीक्षण

  • कैलेंडर
  • भिन्नता
  • वेन आरेख और चार्ट परीक्षण
  • दर्पण, जल प्रतिबिंब
  • अंकगणितीय तर्क
  • दिशा परीक्षण
  • घन
  • गणितीय योग्यता परीक्षण
  • इनपुट और आउटपुट
  • स्टेटमेंट एंड कंक्लूजन 
  • ब्लड रिलेशन 
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
  • सीरीज नंबर 
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण

जनरल नॉलेज 

  • सौर मंडल अंतरिक्ष
  • पृथ्वी की प्रमुख चोटियाँ
  • रेगिस्तान और नदियाँ
  • भारतीय समाचार एजेंसियां ​​और दैनिक समाचार पत्र
  • महाद्वीप और उपमहाद्वीप
  • आविष्कार और खोज
  • पर्यावरण
  • भारत का संविधान
  • धार्मिक समुदाय और प्रमुख भाषाएँ
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय संगठन
  • किताबें और लेखक
  • पौधों और जानवरों की दुनियां
  • भारतीय और विश्व में महत्वपूर्ण तिथियां और लड़ाइयाँ
  • भारतीय आधुनिक इतिहास
  • राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय अवार्ड, नोबेल पुरस्कार
  • भारतीय सशस्त्र बलों के बारे में जानकारी
  • भारतीय शहर, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश
  • संस्थान और अनुसंधान स्टेशन, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन और त्यौहार
  • भारत और विश्व
  • करेंट अफेयर्स
  • झीलें और प्रसिद्ध झरने
  • भौगोलिक सबसे ऊँचा, सबसे बड़ा और सबसे लंबा
  • भौगोलिक शर्तें, आर्थिक शर्तें, खगोलीय शर्तें, कानूनी शर्तें और विविध शर्तें इत्यादि

कम्‍प्‍यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योयोगकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान

प्रश्न पत्र के इस भाग में उम्मीदवारों से कम्प्यूटर एवं सूचना तकनीकी का परिचय, हार्डवेयर, साफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम, स्प्रेडशीट, ई-मेल, सोशल नेटवर्किंग, ई-गवर्नेस की जानकारी, डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग, इण्टरनेट एवं वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का परिचय, भविष्य के कौशल और साइबर सुरक्षा का अवलोकन, वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व तथा कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में होने वाले तकनीकी विकास एवं नवाचार (आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स, बिग डेटा प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग, इण्टरनेट ऑफ थिंग्स) पर आधारित एवं इस क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।

उत्‍तर प्रदेश राज्‍य से संबंधित सामान्‍य जानकारी

प्रश्न पत्र के इस भाग में इतिहास, संस्कृति, कला, वास्तुकला, त्योहार, लोक नृत्य, साहित्य, क्षेत्रीय भाषाएँ, विरासत, सामाजिक रीति-रिवाज और पर्यटन, भौगोलिक परिदृश्य और पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन, जलवायु, मिट्टी, वन, पर आधारित प्रश्न शामिल हैं। वन्य जीव, खान एवं खनिज, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था, कृषि, उद्योग, व्यापार एवं प्रशासन तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश राज्य की समसामयिक घटनाएं एवं उपलब्धियां पूछी जाएंगी।

यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट के लिए एग्जाम पैटर्न 

  • परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा होगी।
  • परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें 100 प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 0.5 अंक का होगा।
  • परीक्षा द्विभाषी भाषा (अंग्रेजी और हिंदी) में होगी
  • यूपी जूनियर असिस्‍टेंट परीक्षा की समय अवधि 1 घंटा 30 मिनट (90 मिनट) है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • UPSSSC जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती में कोई साक्षात्कार नहीं होगा।

इन बिंदुओं को नीचे टेबल के माध्यम से अच्छी तरह से समझाया गया है : 

क्रमांकविषयप्रश्‍नों की संख्‍याअंकसमया‍वधि
भाग-1हिन्‍दी परिज्ञान और लेखन योग्‍यता3030दो घण्‍टा (120 मिनट) की अवधि का संयुक्‍त प्रश्‍न पत्र
भाग-2सामान्‍य बुद्धि परीक्षण1515
भाग-3सामान्‍य जानकारी2020
भाग-4कम्‍प्‍यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योयोगकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान1515
भाग-5उत्‍तर प्रदेश राज्‍य से संबंधित सामान्‍य जानकारी2020
योग100100

यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट एग्जाम के लिए योग्यता

यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट एग्जाम के लिए योग्यता इस प्रकार है : 

  • यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष और 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट को 12वीं कक्षा पूरी करनी होगी और DOEACC/NIELIT या समकक्ष संस्थान से CCC परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
  • इसके अलावा, उम्मीदवार के पास हिंदी में न्यूनतम टाइपिंग गति 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

जूनियर असिस्टेंट सिलेक्शन प्रोसेस 

जूनियर असिस्टें सिलेक्शन प्रोसेस इस प्रकार है : 

  • लिखित परीक्षा ( Written Exam )
  • टाइपिंग टेस्ट (Typing Test)
  • दस्तावेज़ सत्यापन ( Document Verification )
  • UPSSSC जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं होगा।

FAQs

जूनियर सचिवालय सहायक क्या है?

जूनियर सचिवालय सहायक एक सरकारी पद है, जिसमें कार्यालयीन कार्य, फाइल प्रबंधन, डेटा एंट्री और प्रशासनिक सहायता प्रदान करना शामिल होता है।

जूनियर असिस्टेंट का मतलब क्या होता है?

जूनियर असिस्टेंट का मतलब कनिष्ठ सहायक होता है।  

जूनियर असिस्टेंट का सिलेबस क्या होता है?

जूनियर असिस्टेंट सिलेबस इन हिंदी 2025 में सामान्य बुद्धि, सामान्य ज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी भाषा, बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान और उत्तर प्रदेश के सामान्य जागरूकता जैसे विषय शामिल हैं। इसमें तर्क, करंट अफेयर्स, कंप्यूटर फंडामेंटल, व्याकरण और समझ जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

जूनियर असिस्टेंट के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए?

जूनियर असिस्टेंट (Post Code : 11/24) पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही दोनों ही पदों के लिए अभ्यर्थी को अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर पर टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।

जूनियर असिस्टेंट की सैलरी कितनी होती है?

UPSSSC जूनियर असिस्टेंट पद के लिए वार्षिक पैकेज आम तौर पर वेतनमान और अतिरिक्त भत्तों पर निर्भर करता है। वेतन ₹21,700 – ₹69,100 के पे बैंड के अंतर्गत आता है, जिसमें उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल 3 में रखा जाता है।

उम्मीद है, इस ब्लॉग में आपको यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट सिलेबस की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। भारतीय परीक्षाओं से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*