UK में MMS Course: जानिए इस कोर्स को करने के लिए यूनिवर्सिटीज, योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

1 minute read
UK में MMS Course

मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो MMS कोर्स की पढ़ाई करना एक अच्छा विकल्प है। यूके से MMS की डिग्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हैं और कई छात्रों को उनके सपनों की नौकरी प्राप्त करने या बिजनेसमैन बनने में सहायता करती हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि UK में MMS course कैसे करें।

कोर्स का नाममास्टर इन मैनेजमेंट स्टडीज (MMS)
एमएमएस की फुल फॉर्ममास्टर इन मैनेजमेंट स्टडीज
कोर्स लेवलपोस्टग्रेजुएट
अवधि2 वर्ष
एग्जाम टाइपसेमेस्टर्स
एलिजिबिलिटीकिसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या समकक्ष।
एडमिशन प्रक्रियारिजल्ट के आधार पर प्रवेश परीक्षा

MMS कोर्स क्या है?

मास्टर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ एक पोस्टग्रेजुएट डिग्री है, जो उन छात्रों को दी जाती है, जो बिज़नेस मैनेजमेंट में अपनी मास्टर्स डिग्री पूरी करते हैं। MMS 1-2 साल का कोर्स है, जो MBA, मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन मैनेजमेंट और मास्टर ऑफ़ साइंस इन मैनेजमेंट डिग्री के ही समान है। MMS प्रोग्राम में आपके पास फुल टाइम, पार्ट टाइम, डिस्टेंस लर्निंग, एक्सेलरेटेड और एग्जीक्यूटिव कोर्स चुनने का विकल्प होता है। 

यूके में MMS की पढ़ाई क्यों करें?

यूके दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की लिस्ट में आता है, जो सीधे रूप से बिज़नेस और मैनेजमेंट से जुड़ा हुआ है। ऐसे कई महत्वपूर्ण पहलू हैं, जो आपको मैनेजमेंट के क्षेत्र में ऊंचाई पर पहुँचने के लिए सीढ़ियों का काम करते है। नीचे कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं दी गई हैं जो यह बताएगी की UK में MMS course की पढ़ाई क्यों करनी चाहिए। 

  • बेहतरीन शिक्षा: MMS के लिए यूके की यूनिवर्सिटी क्वालिटी शिक्षा पर जोर देती है। जिससे बिज़नेस के क्षेत्र में आपकी नॉलेज और एक्सपीरियंस में वृद्धि होती है। 
  • इंडस्ट्री लिंक्स – UK में MMS course की पढ़ाई करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको यूनिवर्सिटी के  इवेंट्स, लेक्चर्स, प्रोफेशनल कांफ्रेंस में जाने का, लीडिंग इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से मिलने का मौका मिलता है। 
  • छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यूके में 2 साल तक रुक कर काम कर सकते हैं।
  • यूके में आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं। 
  • क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग्स 2022 के अनुसार यूके के 15 बिज़नेस स्कूल टॉप 100 की गिनती में शामिल हैं। 

MMS कोर्स स्पेशलाइजेशन

MMS कोर्स में दी जाने वाली कुछ लोकप्रिय स्पेशलाइजेशन इस प्रकार हैं: 

  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट
  • फाइनेंस मैनेजमेंट
  • ऑपरेशंस मैनेजमेंट
  • इनफार्मेशन मैनेजमेंट
  • इंटरनेशनल बिज़नेस

MMS कोर्स के विषय 

MMS कोर्स में MBA के समान ही विषय होते हैं। जो छात्र, स्पेशलाइजेशन का विकल्प चुनते हैं, उन्हें दूसरे वर्ष में उस स्पेशलाइजेशन से सम्बंधित विषयों को पढ़ना होता है। MMS में पढ़ाए जाने वाले कोर्स की सूची नीचे दी गई है:

पर्सपेक्टिव मैनेजमेंटइफेक्टिव एंड मैनेजमेंट कम्युनिकेशन
फाइनेंशियल एकाउंटिंगबिज़नेस एथिक्स
बिज़नेस स्टेटिस्टिक्सE-कॉमर्स
ऑपरेशंस मैनेजमेंटऑर्गनाइजेशनल बेहेवियर
मैनेजरियल इकोनॉमिक्सइंट्रोडक्शन टू क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन मैनेजमेंट
मार्केटिंग मैनेजमेंटफॉरेन लैंग्वेज (इंग्लिश के अलावा)
फाइनेंशियल मैनेजमेंटनेगोटिएशन एंड सेल्लिंग स्किल्स
ऑपरेशंस रिसर्चIT स्किल्स फॉर मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंटइनफार्मेशन टेक्नोलॉजी फॉर मैनेजमेंट
बिज़नेस रिसर्च मेथड्सपर्सनल ग्रूमिंग/पर्सनल इफेक्टिवनेस
मार्केटिंग मैनेजमेंटकॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी
फाइनेंशियल मैनेजमेंटएनालिसिस ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट
लीगल & टैक्स आस्पेक्ट्स ऑफ बिज़नेसएंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट
कॉस्ट & मैनेजमेंट एकाउंटिंगमैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम्स
बिज़नेस एनवायरनमेंटडेवलपिंग टीम्स & इफेक्टिव लीडरशिप
ऐथोस इन इंडियन मैनेजमेंटइंटेलेक्चुअल कैपिटल एंड पटेंटिंग

आप हमारे AI course finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज

UK में MMS course की पढ़ाई कराने वाली टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है:

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

यूके में MMS कोर्स की फीस

यूके की यूनिवर्सिटीज में MMS कोर्स के लिए फीस इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटीजसालाना ट्यूशन फीस (GBP)
लंदन बिजनेस स्कूल37,443
इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल28,575
लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस31,167
वारविक स्कूल ऑफ़ बिज़नेस30,006
एलायंस मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल23,240
क्रैनफील्ड स्कूल ऑफ़ मैनजमेंट25,182
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल24,111
डरहम यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल22,760
यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ स्कूल ऑफ मैनेजमेंट18,366
स्ट्रैथक्लाइड बिजनेस स्कूल21,349

रहने की लागत

यूके में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

खर्चेकॉस्ट (GBP)
वीजा एप्लीकेशन के लिए शुल्क348/महीना
हाउसिंग500/महीना
ट्रांसपोर्टेशन150-200/महीना
फोटो150-200/महीना
क्लोथिंग50/महीना
टेलीफोन और मोबाइल50/महीना

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

योग्यता

UK में MMS course की पढ़ाई करने के लिए आपको नीचे दी गई योग्यता पूरी करनी ज़रूरी हैं- 

  • 12 साल की फॉर्मल स्कूल एजुकेशन। 
  • हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मार्कशीट्स। 
  • BMS में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट्स जैसे IELTS/ TOEFL में अच्छे अंक। 
  • UK में MMS की पढ़ाई करने के लिए GMAT/GRE के अंक होने चाहिए। 

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

UK में MMS course के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है: 

  1. यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
  2. यूजर आईडी से अकाउंट साइन-इन करें और डिटेल्स भरें।
  3. अपना कोर्स सेलेक्ट करें।
  4. अकादमिक क्वॉलिफिकेशन्स भरें।
  5. एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री भरें।
  6. रजिस्ट्रेशन फीस भरें।
  7. अंत में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

ज़रूरी दस्तावेज़

नीचे ज़रूरी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट इस प्रकार है:

कुछ यूनिवर्सिटीज UK में MMS course के लिए 2 साल के वर्क एक्सपीरियंस की डिमांड भी करती हैं।

यूके में MMS करने के लिए स्कॉलरशिप्स

यूके में MMS करने के लिए स्कॉलरशिप्स की लिस्ट इस प्रकार है:

  • Commonwealth Masters Scholarship
  • Imperial Excellence Scholarship
  • UCL Global Masters Scholarship
  • Business School International Excellence Scholarships
  • Million Pound Scholarship Fund for Business School Master’s Students
  • Lady Meherbai D. Tata Education Trust Scholarship
  • LSE Master’s Awards
  • EU Engagement Scholarships Postgraduate Taught Courses
  • Dean’s Excellence Scholarship Programme

यूके में MMS करने के बाद छात्रों को हायर करने वाले टॉप रिक्रूटर्स

यूके में MMS करने के बाद छात्रों को हायर करने वाले टॉप रिक्रूटर्स के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • Barclays Bank
  • Cathay United Bank
  • Lloyds Banking Group
  • Clydesdale & Yorkshire Bank
  • PwC
  • KPMG
  • IBM
  • GSK
  • Scorace
  • Nuvven

MMS के बाद जॉब प्रोफाइल और सैलरी

MMS कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को मिलने वाली जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी की लिस्ट नीचे दी गई है- (यह data glassdoor.co.in से लिया गया है।) 

जॉब प्रोफाइलएवरेज सालाना सैलरी (GBP)
फाइनेंशियल एनालिस्ट43,750-44,530
ब्रांड मैनेजर60,000-61,080
प्रोजेक्ट मैनेजर48,500-49,100
बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर43,500-44,050

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

FAQs

UK में MMS course की पढ़ाई कराने वाली टॉप यूनिवर्सिटीज कौनसी है?

UK में MMS course की पढ़ाई कराने वाली टॉप यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं:
1. लंदन बिजनेस स्कूल
2. लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस
3. वारविक स्कूल ऑफ़ बिज़नेस
4. इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल
5. यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ स्कूल ऑफ मैनेजमेंट

क्या MMS कोर्स में स्पेशलाइजेशन की जा सकती है?

जी हां, बिजनेस स्कूल MMS कोर्स में स्पेशलाइजेशन की जा सकती है-
1. ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट
2. मार्केटिंग मैनेजमेंट
3. फाइनेंस मैनेजमेंट
4. ऑपरेशंस मैनेजमेंट
5. इनफार्मेशन मैनेजमेंट
6. इंटरनेशनल बिज़नेस  

UK में MMS course की सालाना फीस क्या है?

यूके में MMS की पढ़ाई करने की सालाना फीस GBP 20,000-36,600 के बीच है। भारतीय छात्रों के लिए, यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज में MMS की पढ़ाई करने का औसत खर्च लगभग GBP 20,400-50,000 है। 

क्या MMS कोर्स में इंटर्नशिप और इंडस्ट्री एक्सपोज़र शामिल है? 

जी हां, MMS कोर्स इस तरह से डिज़ाइन किये गए हैं, जिसमें आपको इंटर्नशिप और इंडस्ट्री एक्सपोज़र की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इंटर्नशिप आपके लिए अपना करियर शुरू करने से पहले एक स्ट्रोंग प्रोफेशनल आधार बनाती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह ब्लॉग UK में MMS course अच्छा लगा होगा। यदि आप भी UK में MMS course की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 57 2000 पर कॉल कर बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*