भारतीय छात्रों के लिए यूके में लिबरल आर्ट्स कोर्स की जानकारी

1 minute read
यूके में लिबरल आर्ट्स कोर्स

यूके में लिबरल आर्ट्स कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो कला, समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीति, साहित्य, मीडिया और विज्ञान जैसे विविध विषयों की स्टडी करना चाहते हैं। इस कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट्स को क्रिटिकल थिंकिंग, रिसर्च और प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसी आवश्यक स्किल्स डेवलप करने का अवसर मिलता है, जो आज के ग्लोबल करियर विकल्पों के लिए बेहद जरूरी हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक, यॉर्क और मैनचेस्टर जैसी यूके की प्रमुख यूनिवर्सिटीज इस कोर्स में उच्चस्तरीय शिक्षा और फ्लेक्सिबल कोर्स स्ट्रक्चर ऑफर करती हैं। अगर आप भी यूके में लिबरल आर्ट्स कोर्स करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह लेख पूरा पढ़ें।

भारतीय छात्र यूके में लिबरल आर्ट्स कोर्स क्यों चुनें?

यूके की यूनिवर्सिटीज़ इंटरनेशनल क्वालिटी और फ्लेक्सिबल कोर्स स्ट्रक्चर के लिए जानी जाती हैं। यूके की यूनिवर्सिटीज से इस कोर्स को करने वाले भारतीय छात्रों को ग्लोबल लेवल की एजुकेशन, ग्लोबल विज़न, इंटरडिसिप्लिनरी एजुकेशन के लचीलापन के साथ-साथ, दो साल तक काम करने की अनुमति देता है। यूके में लिबरल आर्ट्स कोर्स करने पर इंडियन स्टूडेंट्स को एक ही समय में ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस और आर्ट्स जैसे अलग-अलग विषयों को सीखने का अनुभव भी मिलता है। साथ ही यूके में सांस्कृतिक विविधता होने से आप कोर्स स्टडी के साथ-साथ दुनियाभर के कई कल्चर के बारे में आसानी से जान पाते हैं।

एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता

लिबरल आर्ट्स कोर्स आज के इस आधुनिक दौर की सबसे डिमांडिंग फील्ड्स में से एक है, जिसमें कदम रखने वाले स्टूडेंट्स को नौकरी के निरंतर नए अवसर मिलते रहते हैं। यदि आप भी यूके से लिबरल आर्ट्स कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको कुछ खास योग्यता और शैक्षणिक मानदंड पूरे करने होंगे, जिनकी जानकारी निम्नलिखित हैं –

प्रवेश योग्यता

इस कोर्स को करने के लिए निम्नलिखित प्रवेश योग्यताएं अनिवार्य हैं –

  • इस कोर्स में आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स का 12वीं पास होना ज़रूरी है, जिसमें स्टूडेंट्स का स्कोर 70% या उससे ज्यादा होना उचित रहता है। ये योग्यता यूनिवर्सिटी और कोर्स के हिसाब से बदलती रहती है।
  • इस कोर्स में आवेदन करने के लिए सामान्यतः स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SOP), रेफ़रेंस लेटर और अपडेटेड रिज़्यूमे की जरूरत पड़ती है।
  • बता दें कि ज्यादातर यूनिवर्सिटीज़ UCAS (Universities and Colleges Admissions Service) के जरिए आवेदन स्वीकार करती हैं। इसकी जानकारी से स्टूडेंट्स को अपने कोर्स के लिए अप्लाई करना आसान हो जाता है।
  • इसके साथ ही कुछ यूनिवर्सिटीज़ इंटरव्यू या पोर्टफोलियो की भी मांग करती हैं, वो भी तब जब आप खासकर किसी क्रिएटिव सब्जेक्ट को चुनते हैं।

इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी (IELTS/TOEFL स्कोर)

इस कोर्स के लिए आपके पास इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी (IELTS) में कुल मिलाकर सबस्कोर 6.0 से 7.0 बैंड से कम नहीं होना चाहिए, जो यूनिवर्सिटी और कोर्स के हिसाब से बदलते रहते हैं। TOEFL iBT में में कुल स्कोर लगभग 80 से 90 होना चाहिए, जिसमें आपके अंग्रेजी पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने की क्षमता को दर्शाता है।

कोर्स की अवधि और संरचना

यूके में बैचलर लिबरल आर्ट्स प्रोग्राम आम तौर पर 3 से 4 साल का होता है। कुछ यूनिवर्सिटीज “स्टडी अब्रॉड” या “प्लेसमेंट ईयर” ऑप्शन के साथ इस कोर्स की अवधि को 4 साल रखते हैं। इस कोर्स के इस कोर्स के पहले साल में स्टूडेंट्स को कोर सब्जेक्ट्स जैसे– साहित्य, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति और संस्कृति आदि की बेसिक समझ दी जाती है। इसके बाद उन्हें दूसरे और तीसरे साल में अपनी रुचि के अनुसार स्पेशलाइज़ेशन चुनने का मौका मिलता है। इसके साथ ही कई यूनिवर्सिटीज रिसर्च प्रोजेक्ट्स, प्रैक्टिकल वर्क और इंटरडिसिप्लिनरी स्टडी पर भी फोकस करती हैं।

कोर्स का फीस स्ट्रक्चर

यूके (होम) स्टूडेंट्स की औसतन सालाना फीस लगभग £9,535 हो गई है, जबकि इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की अनुमानित औसतन सालाना फीस लगभग £25,000 से £27,000 तक हो सकती है। बता दें कि इंटरनेशनल फीस हर यूनिवर्सिटी में अलग-अलग होती है, जिसके अंदाजे को निम्नलिखित स्ट्रक्चर के माध्यम से भी आसानी से समझा जा सकता है, जिसकी जानकारी यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है –

यूनिवर्सिटीUK स्टूडेंट्स के लिए अनुमानित सालाना फीस (GBP)इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए अनुमानित सालाना फीस (GBP)
यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क£9,535£26,900
यूनिवर्सिटी ऑफ मेनचेस्टर£9,535£27,800
यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, बिर्कबेक£9,535£18,060
रॉयल होलोवे£9,535£26,800

यूके में लिबरल आर्ट्स कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

यूके में लिबरल आर्ट्स कोर्स निम्नलिखित आवेदन प्रक्रिया रणनीति बनाने में आपकी सहायता कर सकती है –

  • इसके लिए सबसे पहले, आपको अपनी शैक्षिणक योग्यता चेक करें।
  • इसके बाद आप अपने कोर्स के साथ-साथ यूनिवर्सिटी का चयन करना होता है।
  • इसके लिए UCAS के माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य होता है, जो ब्रिटेन में ग्रेजुएशन डिग्री के लिए एक केंद्रीकृत आवेदन प्रणाली है।
  • इसके बाद, अपने द्वारा चयन की गई यूनिवर्सिटी के एप्लिकेशन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना करें।
  • इसके साथ ही इस कोर्स में आवेदन के लिए आपको अपना व्यक्तिगत विवरण देना होता है।
  • अंग्रेज़ी भाषा प्रवीणता टेस्ट (जैसे – IELTS/TOEFL/PTE) का स्कोर आवेदन के लिए अनिवार्य होता है। IELTS में सामान्यतः 6.5 या उससे अधिक स्कोर की जरूरत होती है। हालाँकि इसके लिए कुछ यूनिवर्सिटी TOEFL की भी स्वीकार करती हैं। 
  • कुछ यूनिवर्सिटीज़ स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SOP), रिकमेंडेशन लेटर और अपडेटेड CV भी मांगती हैं।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज में इंटरव्यू और वर्क एक्सपीरियंस भी मांगा जाता है।
  • समय पर आवेदन और डॉक्यूमेंटेशन की तैयारी एडमिशन पाने के लिए अहम मानी जाती है।

आवश्यक दस्तावेज

यूके में लिबरल आर्ट्स कोर्स के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य हैं –

  • पासपोर्ट की वैलिड कॉपी
  • पिछली पढ़ाई के अकादमिक मार्कशीट्स और डिग्री सर्टिफिकेट
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट (IELTS, TOEFL या PTE) का स्कोरकार्ड
  • स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SOP)
  • लेटर ऑफ रिकमेंडेशन (LOR)
  • अपडेटेड रिज्यूमे/सीवी
  • फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स और बैंक फंड प्रूफ
  • स्टूडेंट वीज़ा एप्लीकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज

यूके में लिबरल आर्ट्स कोर्स को करने के लिए आप निम्नलिखित कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते हैं –

कॉलेज/विश्वविद्यालय का नामस्थानऑफर किए जाने वाले मुख्य कोर्सप्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता (भारतीय संदर्भ में अनुमानित)
यूनिवर्सिटी ऑफ वारविकवारविकशायर, इंग्लैंडBA (Hons) Liberal Arts, MA, PhD12वीं में 85%+ अंक (विषय-विशिष्ट आवश्यकताएं हो सकती हैं)
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्डऑक्सफोर्ड, इंग्लैंडविभिन्न मानविकी और सामाजिक विज्ञान BA प्रोग्राम12वीं में 90%+ अंक, अकादमिक उत्कृष्टता, इंटरव्यू
यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिजकैम्ब्रिज, इंग्लैंडविभिन्न मानविकी और सामाजिक विज्ञान BA प्रोग्राम12वीं में 90%+ अंक, असाधारण प्रोफ़ाइल, इंटरव्यू
डरहम यूनिवर्सिटीडरहम, इंग्लैंडBA (Hons) Liberal Arts, BA Combined Honours in Social Sciences12वीं में 80%-85%+ अंक
किंग्स कॉलेज लंदन (KCL)लंदन, इंग्लैंडBA (Hons) Liberal Arts, MA in Arts & Cultural Management12वीं में 85%+ अंक, IELTS 7.0+
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL)लंदन, इंग्लैंडBA/BSc Arts and Sciences (BASc), MA, PhD12वीं में 85%+ अंक, उच्च स्तरीय अंग्रेजी दक्षता
यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्गएडिनबर्ग, स्कॉटलैंडMA Liberal Arts, विभिन्न मानविकी BA प्रोग्राम12वीं में 80%+ अंक, अंग्रेजी भाषा की परीक्षा में उच्च स्कोर
यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टरमैनचेस्टर, इंग्लैंडBA (Hons) Liberal Arts12वीं में 75%-80%+ अंक, IELTS 6.5+
यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल विश्वविद्यालयब्रिस्टल, इंग्लैंडBA (Hons) Liberal Arts12वीं में 80%+ अंक, IELTS 7.0+
यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटरएक्सेटर, इंग्लैंडBA (Hons) Liberal Arts12वीं में 80%+ अंक

पोस्ट-स्टडी वर्क ऑप्शन

UK का ग्रेजुएट वीजा पहले सामान्यतः बैचलर्स के बाद 2 साल होता था; हालिया यूके की सरकारी दिशा-निर्देश और इमीग्रेशन वाइट पेपर्स के कारण अवधि में बदलाव की घोषणाएँ आई हैं, यह नीति समय के साथ बदल सकती है।

ग्रेजुएट रूट वीज़ा

यह मुख्य और सबसे लोकप्रिय विकल्प है। लिबरल आर्ट्स की डिग्री सहित किसी भी मान्यता प्राप्त यूके विश्वविद्यालय से सफलतापूर्वक स्नातक होने वाले छात्र इस वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह वीज़ा छात्रों को यूके में कोर्स पूरा होने के बाद 2 साल तक रहने और किसी भी स्तर के कौशल पर काम करने या नौकरी खोजने की अनुमति देता है। हालाँकि पीएचडी धारकों के लिए यह अवधि 3 साल की होती है।

स्किल्ड वर्कर वीज़ा

दो साल के ग्रेजुएट रूट वीज़ा की अवधि समाप्त होने से पहले, यदि आपको किसी यूके सरकार द्वारा अनुमोदित नियोक्ता (UK होम ऑफिस अप्रूव्ड इम्प्लॉयर) से नौकरी का प्रस्ताव (जॉब ऑफर) मिलता है, तो आप इस वीज़ा के लिए स्विच कर सकते हैं। लिबरल आर्ट्स के छात्र मीडिया, मार्केटिंग, पब्लिक रिलेशन, एनजीओ, डेटा एनालिसिस या सरकारी क्षेत्रों में रोजगार पा सकते हैं। इस वीज़ा के लिए एक निश्चित न्यूनतम वेतन सीमा और नौकरी का प्रकार (कौशल स्तर) निर्धारित होता है।

स्टार्ट-अप या इनोवेटर वीज़ा

यदि आपके पास एक इनोवेटिव बिजनेस आईडिया है और आप यूके में अपनी खुद की कंपनी शुरू करना चाहते हैं, तो आप इन वीज़ा मार्गों पर विचार कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूके के एक अनुमोदित निकाय (एंडॉर्सिंग बॉडी) से समर्थन (इंडोर्समेंट) की आवश्यकता होती है।

स्कॉलरशिप्स और फाइनेंशियल एड

कई यूके यूनिवर्सिटीज़ मेरिट-बेस्ड स्कॉलरशिप्स देती हैं, जो आपके अकादमिक परफॉर्मेंस और प्रोफेशनल बैकग्राउंड पर निर्भर करती हैं। यूके में लिबरल आर्ट्स कोर्स करने के लिए आपको निम्नलिखित स्कॉलरशिप्स और फाइनेंशियल एड की मदद मिल सकती है –

  • GREAT Scholarships एक ऐसी स्कॉलरशिप है, जिसके तहत स्टूडेंट्स को £10,000 तक की ट्यूशन फीस में छूट मिलती है।
  • चार्ल्स वॉलेस इंडिया ट्रस्ट स्कॉलरशिप, चार्ल्स वॉलेस इंडिया ट्रस्ट द्वारा भारतीय छात्रों को प्रदान की जानी वाली एक ऐसी स्कॉलरशिप है, जो कला, ला, विरासत संरक्षण और मानविकी के क्षेत्र में भारतीय छात्रों को अध्ययन करने के लिए प्रेरित करती है।
  • Chevening Scholarship यूके गवर्नमेंट द्वारा फंडेड होती है, जिसे स्पेशल उन विद्यार्थियों को दिया जाता है जो नेतृत्व क्षमता पर ध्यान देते हुए समाज में बदलाव लाने का प्रयास करते हैं।
  • कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप्स ज़्यादातर कॉमनवेल्थ देशों के स्टूडेंट्स के लिए मास्टर्स और पीएचडी प्रोग्राम्स में दी जाती हैं। अगर आप फ़्यूचर में लिबरल आर्ट्स या किसी रिलेटेड फ़ील्ड में यूके से पोस्टग्रैजुएशन करना चाहते हैं, तब आप कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप ऑप्शन्स एक्स्प्लोर कर सकते हैं।
  • कई यूनिवर्सिटी-स्पेसिफिक स्कॉलरशिप्स प्रदान करती हैं, जिनमें यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम, यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रैथक्लाइड जैसी यूनिवर्सिटी शामिल हैं, जो अपने यहाँ मेधावी छात्रों को ट्यूशन फीस में छूट देने का काम करती हैं।

करियर स्कोप

यूके में लिबरल आर्ट्स कोर्स करने के बाद आपके सामने निम्नलिखित करियर विकल्प होते हैं, जो आपको सही दिशा देने का काम कर सकते हैं –

  • ग्राफ़िक डिज़ाइनर
  • मीडिया और जर्नलिज्म
  • कॉरपोरेट सेक्टर
  • ह्यूमन रिसोर्स
  • पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस
  • क्रिएटिव राइटर
  • ग्रांट राइटर
  • एडिटर
  • रिक्रूटमेंट ऑफिसर 
  • बिज़नेस एनालिस्ट 
  • मार्केटिंग एक्सक्यूटिव
  • टीचिंग
  • ट्रेनिंग एंड रिसर्च
  • आर्ट्स एंड कल्चर
  • फिल्म एंड थिएटर

FAQs

क्या यूके में लिबरल आर्ट्स की डिग्री करने के बाद भारत में अच्छी नौकरी मिलती है?

हाँ, यूके से लिबरल आर्ट्स की डिग्री के बाद भारत में अच्छे करियर अवसर मिलते हैं। इस कोर्स से कम्युनिकेशन, राइटिंग, रिसर्च और क्रिटिकल थिंकिंग जैसी स्किल्स मिलती हैं, जो हर इंडस्ट्री में काम आती हैं। इसलिए भारत में मीडिया, मार्केटिंग, HR, कंटेंट, रिसर्च और कंसल्टिंग जैसे क्षेत्रों में अच्छी नौकरियाँ मिल जाती हैं।

अगर मेरी 12वीं में 70% है तो क्या यूके में लिबरल आर्ट्स में एडमिशन मिल सकता है?

हाँ, 70% के साथ आपको यूके की कई यूनिवर्सिटीज़ में लिबरल आर्ट्स के लिए एडमिशन मिल सकता है। कई यूनिवर्सिटीज़ 65–70% तक भी एक्सेप्ट करती हैं।

क्या यूके में लिबरल आर्ट्स पढ़ना इंडिया की प्राइवेट यूनिवर्सिटीज से बेहतर है?

यह पूरी तरह आपकी जरूरत और बजट पर निर्भर करता है। यूके में आपको ग्लोबल एक्सपोज़र, इंटरनेशनल टीचिंग स्टाइल, इंटर्नशिप ऑपरच्यूनिटीज़ मिलती है। जबकि इंडिया की प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में फीस कम होती है और लोकल नेटवर्किंग का फायदा मिलता है।

लिबरल आर्ट्स के बाद क्या मैं MBA या Law जैसी प्रोफेशनल पढ़ाई कर सकता हूँ?

हाँ, बिल्कुल कर सकते हैं। लिबरल आर्ट्स का बैकग्राउंड MBA के लिए काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस कोर्स में कम्युनिकेशन, एनालिटिकल थिंकिंग और मैनेजमेंट जैसी स्किल्स विकसित होती हैं। लॉ के लिए भी यह अच्छा विकल्प है, अगर आप यूके में पढ़ रहे हैं तो लॉ कन्वर्शन कोर्स करके आगे LLB जैसी स्टडीज़ कर सकते हैं।

क्या साइंस/मैथ्स वाले छात्र भी लिबरल आर्ट्स में एडमिशन ले सकते हैं?

हाँ, बिल्कुल ले सकते हैं। साइंस और मैथ्स बैकग्राउंड वाले छात्रों के लिए लिबरल आर्ट्स में एडमिशन लेना बिल्कुल आसान है। यह कोर्स सिर्फ आर्ट्स वाले छात्रों के लिए नहीं है। कई यूनिवर्सिटीज़ में क्वांटिटेटिव मॉड्यूल भी शामिल होते हैं, जो साइंस बैकग्राउंड वाले छात्रों के लिए और भी फायदेमंद साबित होते हैं।

स्टडी अब्रॉड से संबंधित अन्य ब्लॉग

यूके में जॉब कैसे पाएँ?यूके में MBA स्कॉलरशिप: फीस, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
भारतीय छात्रों के लिए यूके में लॉ कोर्स की जानकारीयूके में MSc क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स की जानकारी
यूके में एमएमएस कोर्स की जानकारी

हमें आशा है कि आप इस लेख के माध्यम से यूके में लिबरल आर्ट्स कोर्स की जानकारी प्राप्त कर पाए होंगे। ऐसे ही स्टडी अब्रॉड से संबंधित अन्य लेख पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*