भारतीय छात्रों के लिए यूके में एमएमएस कोर्स की जानकारी

1 minute read
यूके में एमएमएस कोर्स

अगर आप ग्रेजुएशन के बाद मैनेजमेंट या बिज़नेस से जुड़े विषयों की औपचारिक पढ़ाई करना चाहते हैं और आपके पास MBA के लिए आवश्यक वर्क एक्सपीरियंस नहीं है, तो यूके में पढ़ाया जाने वाला मास्टर इन मैनेजमेंट (MiM) कोर्स आपके लिए एक अकादमिक विकल्प हो सकता है। भारत में इसे कई बार MMS कहा जाता है, लेकिन यूके और यूरोप में इस कोर्स को आधिकारिक रूप से MiM के नाम से जाना जाता है।

यह कोर्स मुख्य रूप से फ्रेश ग्रेजुएट्स या कम अनुभव वाले छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया होता है, जिसमें मैनेजमेंट की बेसिक अवधारणाओं, बिज़नेस फंक्शंस और एनालिटिकल स्किल्स पर फोकस किया जाता है। इस लेख में यूके में एमएमएस कोर्स (MMS/MiM) से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई है, ताकि छात्र अपने शैक्षणिक निर्णय को बेहतर तरीके से समझकर आप अपने लिए सही दिशा तय कर सकें।

यूके में MMS (MiM) क्या है?

यूके में MMS को आधिकारिक रूप से मास्टर इन मैनेजमेंट (MiM) कहा जाता है। यह एक पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्स है, जो मुख्य रूप से फ्रेश ग्रेजुएट्स या कम वर्क एक्सपीरियंस वाले छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया होता है। इसमें मैनेजमेंट के फंडामेंटल्स, बिज़नेस एनालिसिस और ऑर्गनाइजेशनल स्किल्स पर फोकस किया जाता है।

भारतीय छात्र यूके में एमएमएस कोर्स क्यों चुनें?

भारतीय छात्र यूके में एमएमएस कोर्स (MMS/MiM) इसलिए चुनते हैं क्योंकि यह कोर्स कम अवधि का होता है, वर्क एक्सपीरियंस की अनिवार्यता नहीं होती, और इंटरनेशनल अकादमिक एक्सपोज़र प्रदान करता है। यह कोर्स MBA से पहले एक मजबूत अकादमिक आधार बनाने में मदद करता है। इस कोर्स को चुनने के प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं –

  • ग्लोबल एक्सपोज़र: यहां पढ़ाई करने से आपको अलग-अलग देशों के छात्रों के साथ सीखने का मौका मिलता है, जिससे इंटरनेशनल नेटवर्किंग होती है।
  • क्वालिटी एजुकेशन: यूके की यूनिवर्सिटीज़ अपने वर्ल्ड-क्लास टीचिंग और रिसर्च के लिए मशहूर हैं।
  • करियर ग्रोथ: एमएमएस कोर्स पूरा करने के बाद आप मल्टीनेशनल कंपनियों, बैंकिंग, कंसल्टिंग और स्टार्टअप्स में करियर बना सकते हैं।
  • कम अवधि का कोर्स: ज्यादातर एमएमएस प्रोग्राम सिर्फ 1 साल के होते हैं, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है।
  • वर्क ऑप्शन्स: पढ़ाई के दौरान पार्ट-टाइम काम और पढ़ाई के बाद पोस्ट-स्टडी वर्क वीज़ा का विकल्प भी मिलता है।

एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता

अगर आप यूके में MMS पढ़ना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी पड़ती हैं जो हैं-

यूके में एमएमएस कोर्स MiM के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री आवश्यक होती है। आमतौर पर वर्क एक्सपीरियंस जरूरी नहीं होता, लेकिन उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी की अकादमिक और इंग्लिश लैंग्वेज आवश्यकताओं को पूरा करना होता है। छात्रों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि पर्सेंटेज बेस्ड कट-ऑफ हर यूनिवर्सिटी में अलग हो सकती है। कुछ यूनिवर्सिटीज़ वर्क एक्सपीरियंस भी मांग सकती हैं, लेकिन अधिकांश मामलों में फ्रेशर्स को भी आसानी से प्रवेश मिल जाता है। इसके अलावा, इंग्लिश भाषा में दक्षता साबित करने के लिए IELTS या TOEFL जैसे अंग्रेज़ी भाषा परीक्षा पास करना जरूरी होता है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों के लिए यूके में MSc क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स की जानकारी

इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी (IELTS/TOEFL स्कोर)

  • IELTS: अधिकांश यूनिवर्सिटीज़ 6.5 ओवरऑल बैंड स्कोर मांगती हैं, और किसी भी सेक्शन में 6.0 से कम नहीं होना चाहिए।
  • TOEFL: 90 से 100 स्कोर तक स्वीकार किए जाते हैं।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज़ PTE Academic या Duolingo English Test भी मान लेती हैं।

कोर्स की अवधि और संरचना

यूके में एमएमएस कोर्स आमतौर पर 12 से 18 महीने का होता है। इसमें मुख्य रूप से ये विषय शामिल होते हैं:

  • मैनेजमेंट और ऑर्गनाइजेशनल थ्योरी
  • मार्केटिंग और फाइनेंस की बुनियादी समझ
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • इंटरनेशनल बिज़नेस एनवायरनमेंट
  • रिसर्च प्रोजेक्ट या डिसर्टेशन

कोर्स का फीस स्ट्रक्चर

यूके में MMS कोर्स की फीस यूनिवर्सिटी और लोकेशन पर निर्भर करती है। इसके अलावा आपका वास्तविक खर्च शहर, जीवनशैली और आवास के प्रकार के अनुसार भी बदल सकता है।

  • औसतन फीस: £18,000 से £30,000 प्रति वर्ष (लगभग 18-30 लाख रुपये)
  • साथ ही, रहने का खर्च (एकॉमोडेशन, फ़ूड, ट्रेवल) लगभग £10,000 से £12,000 प्रति वर्ष हो सकता है।

यूके से MMS कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

यूके की अधिकांश यूनिवर्सिटियाँ सितंबर और जनवरी इंटेक में एडमिशन देती हैं। यूके में एमएमएस के लिए आवेदन करना ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन कुछ निम्नलिखित स्टेप्स हैं जिन्हें ध्यान से फॉलो करना होता है –

  • यूनिवर्सिटी और कोर्स का चुनाव: सबसे पहले तय करें कि कौन-सी यूनिवर्सिटी और कौन-सा MMS प्रोग्राम आपके लिए सही है।
  • एडमिशन योग्यता चेक करें: यूनिवर्सिटी के लिए जरूरी बैचलर डिग्री, मार्क्स, और इंग्लिश लैंग्वेज स्कोर देखें।
  • आवेदन फॉर्म भरें: यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें: SOP, LOR, मार्कशीट, रिज़्यूमे, और पासपोर्ट जैसी डॉक्यूमेंट्स।
  • एडमिशन टेस्ट/इंटरव्यू (यदि कोई हो): कुछ यूनिवर्सिटीज़ इंटरव्यू या अतिरिक्त टेस्ट भी ले सकती हैं।
  • अडमिशन ऑफर और वीज़ा आवेदन: अगर आपको एडमिशन मिल जाता है, तो स्टडी वीज़ा के लिए आवेदन करें।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों के लिए यूके में लिबरल आर्ट्स कोर्स की जानकारी

आवश्यक दस्तावेज

एडमिशन के लिए आमतौर पर इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है:

  • पासपोर्ट की कॉपी
  • बैचलर डिग्री और मार्कशीट
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट स्कोर (IELTS/TOEFL)
  • स्टेटमेंट ऑफ पर्पज़ (SOP)
  • लेटर ऑफ रिकमेंडेशन (LOR)
  • अपडेटेड रिज़्यूमे (CV)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

यूके में MMS कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज

यूके में MMS कोर्स के लिए कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज़ उपलब्ध हैं। नीचे कुछ टॉप कॉलेज और उनके विशेषताएँ दी गई हैं:

यूनिवर्सिटीविशेषता
यूनिवर्सिटी ऑफ़ वारविकबिज़नेस और मैनेजमेंट में वर्ल्ड-क्लास रेटिंग
लंदन बिज़नेस स्कूलग्लोबल नेटवर्किंग और इंटरनेशनल एक्सपोज़र
यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप के लिए प्रसिद्ध
यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीड्सरिसर्च और इंडस्ट्री लिंक के लिए प्रसिद्ध
इम्पीरियल कॉलेज लंदनटेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन

करियर स्कोप

यूके से एमएमएस कोर्स पूरा करने के बाद भारतीय छात्रों के लिए कई करियर ऑप्शन खुल जाते हैं:

  • बैंकिंग और फाइनेंस: बैंक, इन्वेस्टमेंट फर्म, फाइनेंशियल एडवाइजर।
  • कंसल्टिंग: मैनेजमेंट कंसल्टेंसी और बिज़नेस स्ट्रेटेजी रोल।
  • मार्केटिंग और सेल्स: डिजिटल मार्केटिंग, ब्रांड मैनेजर, सेल्स एनालिस्ट।
  • एचआर और ऑपरेशंस: मानव संसाधन, ऑपरेशंस मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट।
  • स्टार्टअप और इंटरनेशनल कंपनीज: ग्लोबल कंपनियों और स्टार्टअप में मैनेजमेंट रोल।

यह भी पढ़ें: यूके में MBBS: भारतीय छात्रों के लिए टॉप कॉलेज, फीस और आवेदन प्रक्रिया

MMS और MBA के बीच अंतर

अक्सर छात्रों के मन में यह सवाल होता है कि MMS और MBA में क्या अंतर है और किस को चुनना चाहिए, इसीलिए नीचे दोनों को आसान भाषा में तुलना करके समझाया गया है।

पैरामीटरMMS / MiMMBA
अनुभव की आवश्यकताआवश्यक नहींअक्सर 1–3 वर्ष
कोर्स अवधि1 वर्ष1–2 वर्ष
किसके लिएफ्रेश ग्रेजुएट्सवर्किंग प्रोफेशनल्स
फोकसमैनेजमेंट बेसिक्स, फंडामेंटल्सलीडरशिप, स्ट्रेटेजी, सीनियर रोल्स

FAQs

क्या MMS करने के लिए वर्क एक्सपीरियंस ज़रूरी है?

नहीं, MMS आमतौर पर फ्रेश ग्रेज़ुएट्स के लिए होता है। किसी भी तरह का अनुभव अनिवार्य नहीं है।

यूके में MMS की अवधि कितनी होती है?

अधिकतर यूके के MMS कोर्स 12 से 18 महीने के होते हैं।

MMS करके भी क्या मैनेजमेंट में अच्छी नौकरी मिल सकती है?

हाँ, MMS करने के बाद भी मैनेजमेंट में अच्छी नौकरी मिल सकती है। शुरुआत आमतौर पर एंट्री-लेवल या जूनियर मैनेजमेंट रोल से होती है, लेकिन अनुभव बढ़ने के साथ आप आसानी से टीम लीड, मैनेजर या मिड-लेवल मैनेजमेंट पदों तक पहुँच सकते हैं। कई कंपनियाँ MMS ग्रेजुएट्स को ट्रेनिंग और ग्रोथ के अच्छे अवसर भी देती हैं।

क्या MMS के बाद MBA करना फायदेमंद है?

हाँ, MMS के बाद MBA करना फायदेमंद हो सकता है, खासकर तब जब आप करियर में आगे बढ़कर सीनियर या हाई-लेवल मैनेजमेंट रोल हासिल करना चाहते हों। MMS के बाद कुछ साल का अनुभव लेकर MBA करने से आपका प्रोफ़ाइल मजबूत होता है और बेहतर पदों व पैकेज के अवसर बढ़ जाते हैं।

MMS की फीस MBA से कम होती है या ज़्यादा?

आमतौर पर MMS की फीस MBA की तुलना में कम या कई बार बराबर होती है, क्योंकि दोनों के कोर्स की अवधि, संरचना और विश्वविद्यालयों का शुल्क मॉडल अलग-अलग होता है। सरकारी या अर्ध-सरकारी कॉलेजों में MMS की फीस काफी किफायती होती है, जबकि MBA खासकर प्राइवेट और इंटरनेशनल कॉलेजों में काफी महंगा पड़ सकता है।

हमें आशा है कि इस लेख में आपको यूके में एमएमएस कोर्स की आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य स्टडी अब्रॉड के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu से जुड़े रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*