Types Of Adjectives In Hindi : जानिए क्या होते हैं Adjectives और जानिए इनके प्रकारों के बारे में 

1 minute read
यहाँ Types of Adjectives In Hindi से जुड़ी जानकारी विस्तार से दी जा रही है।

इस ब्लॉग में Types of Adjectives In Hindi के बारे में बताया गया है। Adjectives English Grammar का एक महत्वपूर्ण भाग है। इस पर आधारित प्रश्न कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। यहाँ Types of Adjectives In Hindi से जुड़ी जानकारी विस्तार से दी जा रही है।  

Adjective की परिभाषा 

वह शब्द जो किसी संज्ञा (Noun) या सर्वनाम (Pronoun) की विशेषता बताता है उसे Adjective (विशेषण) कहते हैं। Adjective को हिंदी में विशेषण कहते हैं। 

Definition of Adjective in English 

An adjective is a word that modifies or describes a noun or pronoun. Adjectives can be used to describe the qualities of someone or something independently or in comparison to something else.

Types of Adjectives 

यहाँ Types of Adjectives In Hindi के बारे में बताया जा रहा है : 

  • Adjective of quality : जो Adjective किसी वास्तु या व्यक्ति का गुण या दोष बताता है उसे Adjective of quality कहा जाता है।  उदाहरण : Ram is a good boy. 
  • Adjective of quantity : जिस विशेषण से किसी वस्तु की मात्रा का पता चलता है उसे Adjective of quantity कहते हैं। उदाहरण : He drank all the water. 
  • Adjective of number : जिस Adjective से किसी व्यक्ति या वस्तु की संख्या का पता चलता है उसे Adjective of number कहा जाता है।  उदाहरण : राम के तीन भाई हैं।  
  • Demonstrative Adjective :  This, That, Those, Such आदि को Demonstrative Adjective कहा जाता है। उदाहरण : This is my son . 
  • Possessive Adjective : संबंधों को दर्शाने वाले adjectives को Possessive Adjective कहा जाता है।  उदाहरण : He is my father 
  • Distributive Adjective : जब Each, Every, Either और Neither के बाद कोई noun है तो उसे Distributive Adjective कहा जाता है। 
  • Interrogative Adjective : Who, What, Whose औऱ Which क़ो Interrogative Adjective कहा जाता है। उदाहरण : Who are you? 
  • Proper Adjective : Proper Noun से बने adjective को Proper Adjective कहते हैं। उदाहरण : Indira Gandhi was an Indian Prime Minister. 
  • Emphasizing Adjective :  जिन Adjectives का प्रयोग संज्ञा पर बल देने के लिए किया जाता है उन्हें Emphasizing Adjective कहा जाता है। उदाहरण : Own, Very, same आदि।  
  • Exclamatory Adjective : जिन Adjectives से आश्चर्य, भय, दुःख, खुशी आदि भावों का बोध होता है उन्हें Exclamatory Adjective कहा जाता है।  उदाहरण : What great a man he is ! 

आशा है कि आपको इस ब्लाॅग में  Types of adjectives in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*