Today’s Current Affairs in Hindi | 24 सितंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 24 September 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 24 सितंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. प्रतिवर्ष 24 सितंबर को दुनियाभर में विश्व बॉलीवुड दिवस’ (World Bollywood Day 2024) मनाया जाता है। यह दिवस वैश्विक सिनेमाई परिदृश्य पर बॉलीवुड की उपलब्धि का प्रतीक है। 
  2. भारतीय नौसेना के दो अधिकारी ‘नाविका सागर परिक्रमा अभियान’ के दूसरे संस्करण के अंतर्गत दुनिया का चक्कर लगाने के लिए जाएंगे।
  3. केंद्रीय वित्त मंत्री ‘निर्मला सीतारामन’ 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान की पांच दिन की यात्रा पर रवाना होंगी। 
  4. ‘विश्व मुक्त क्षेत्र संगठन’ का 10वां वार्षिक सम्‍मेलन 23 सितंबर को दुबई में शुरू हुआ है। यह सम्मेलन 23 से 25 सितंबर तक चलेगा।
  5. अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री ‘सुनीता विलियम्स’ को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र की कमान सौंपी है। 
  6. ‘10वां राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र सम्मेलन’ 23 सितंबर को नई दिल्ली में शुरू हुआ है। इस दो दिन के सम्‍मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला करेंगे। 
  7. ‘इंडिया-A’ ने आखिरी मुकाबले में इंडिया-C को 132 रनों से हराकर दिलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता है।
  8. फिल्‍म निर्माता किरण राव के डायरेक्शन में पिछले साल रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्‍म ‘लापता लेडीज़’  (Laapataa Ladies) को श्रेष्‍ठ विदेशी फिल्‍म श्रेणी में ऑस्‍कर पुरस्‍कार 2025 के लिए भारत की अधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। 
  9. ‘रिया सिंघा’ (Rhea Singha) ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 (Miss Universe India 2024) का खिताब अपने नाम किया है।
  10. हाल ही में भारत में मंकीपॉक्स के ‘क्लेड 1बी वेरिएंट’ का पहला मामला सामने आया है। 
  11. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ (UP International Trade Show) के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। पांच दिवसीय ट्रेड शो का समापन 29 सितंबर को होगा।
  12. नई दिल्ली में 23 सितंबर को हाइफ़ा युद्ध के शहीदों के सम्मान में ‘हाइफ़ा दिवस’ (Haifa Day) मनाया गया है। 

यह भी पढ़ें – 2014 में आज ही के दिन इसरो के ‘उपग्रह मंगलयान’ ने मंगल ग्रह की कक्षा में किया था प्रवेश 

24 सितंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. श्रीलंका का राष्ट्रपति चुनाव किसने जीता है?

(A) अनुरा कुमारा दिसानायके
(B) साजिथ प्रेमदासा
(C) रानिल विक्रमसिंघे
(D) गोटबाया राजपक्षे
उत्तर- अनुरा कुमारा दिसानायके

2. FSSAI ने खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में किस देश के कृषि एवं पशुधन मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) साउथ कोरिया 
(B) ब्राजील  
(C) कंबोडिया
(D) सिंगापुर 
उत्तर- ब्राजील  

3. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा भारतीय फिल्म उद्योग में उत्‍कृष्‍ट अभिनेता के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) अमिताभ बच्चन
(B) रजनीकांत
(C) चिरंजीवी कोनिडेला
(D) कमल हासन
उत्तर- चिरंजीवी कोनिडेला 

4. राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

(A) आलोक रंजन 
(B) विवेक गोगिया
(C) अमित गर्ग 
(D) अनुज मेहता
उत्तर- अमित गर्ग 

5. संयुक्‍त राज्‍य प्रतिनिधि और नेशनल कैडेट कोर उप महानिदेशक सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता किसने की है?

(A) राजनाथ सिंह
(B) संजय सेठ
(C) अनुप्रिया पटेल
(D) नरेंद्र सिंह तोमर
उत्तर- संजय सेठ

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*