Today’s Current Affairs in Hindi | 24 दिसंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 24 December 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 24 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 24 दिसंबर को भारत में ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (National Consumer Day 2024) मनाया जाता है। यह दिन उपभोक्ताओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित है। 
  2. केंद्रीय उपभोक्‍ता मामलों के मंत्री प्रल्‍हाद जोशी राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस के अवसर पर 24 दिसंबर को नई दिल्‍ली में आयोजित समारोह की अध्‍यक्षता करेंगे। वे इस अवसर पर उपभोक्‍ता अधिकारों के संरक्षण के लिए कई पहलों का शुभारंभ करेंगे। 
  3. रक्षा मंत्रालय के अनुसार 15 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों को गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान कर्तव्‍य पथ पर प्रदर्शन के लिए चुना गया है। वहीं गणतंत्र दिवस समारोह-2025 के लिए झांकी का विषय ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ रखा गया है।
  4. केंद्रीय विदेश मंत्री ‘डॉ. एस. जयशंकर’ 24 दिसंबर से अमरीका की छह दिन की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे वहां के अपने समकक्ष नेताओं से मिलेंगे और प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 
  5. हाल ही में बांग्लादेश उच्चायोग ने पूर्व प्रधानमंत्री ‘शेख हसीना’ के प्रत्यर्पण अनुरोध के संबंध में भारत को एक नोट भेजा है। 
  6. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 23 दिसंबर को नई तैनाती नीति का अनावरण किया है। इसके तहत प्रत्येक कार्मिक को पसंदीदा दस पोस्टिंग स्थानों को सूचीबद्ध करने का अवसर मिलेगा।
  7. सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने नीट-स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए रिक्त मेडिकल-सीटों को भरने के लिए ‘चिकित्‍सा परिषद समिति’ (MCI) को काउंसलिंग का विशेष-दौर आयोजित करने का निर्देश दिया है। 
  8. केंद्र सरकार और ‘एशियाई विकास बैंक’ (ADB) ने देश की जलवायु प्रतिबद्धताओं के अनुरूप हरित और टिकाऊ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 500 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं। 
  9. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश ‘वी. रामासुब्रमण्यम’ (V Ramasubramanian) को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  10. दिग्गज फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता ‘श्याम बेनेगल’ का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। फिल्म जगत को दिए योगदान के लिए उन्हें 1976 में ‘पद्म श्री’ और 1991 में ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया था।

10 करंट अफेयर्स 

यहाँ कैंडिडेट्स के लिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए 10 करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) की जानकारी दी जा रही है:- 

  1. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्ता का स्‍तर गंभीर श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 24 दिसंबर की सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 401 दर्ज किया गया है।
  2. महिला क्रिकेट में तीन मैचों की ‘ICC चैंपियनशिप’ श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम का सामना 24 दिसंबर को वेस्‍टइंडीज से होगा। यह मैच वडोदरा के कोटाम्‍बी स्‍टेडियम में डेढ़ बजे से खेला जाएगा।
  3. 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में ‘साहू तुषार माने’ ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। 
  4. कतर की राजधानी दोहा में एशिया यूथ और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत के ‘साईराज परदेशी’ ने एक स्वर्ण और दो रजत पदक अपने नाम किए हैं। 
  5. केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 24 दिसंबर को गुजरात के वड़ोदरा में ‘माई भारत गुड गवर्नेंस पद यात्रा’ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 
  6. केंद्र सरकार ने पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्‍नत करने वाली नीति खत्म कर दी है। वहीं पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को दो महीने के भीतर दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा। 
  7. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण-TRAI ने अपनी पहुंच बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों से जुड़ने के लिए एक उन्नत वेबसाइट का अनावरण किया है। 
  8. हाल ही में अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मौत की सजा पाए 40 संघीय कैदियों में से 37 कैदियों की सजा को बिना पैरोल के आजीवन कारावास में बदल दिया है। 
  9. अमरीका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमरीकी उद्यमी ‘श्रीराम कृष्‍णन’ (Sriram Krishnan) को कृत्रिम बुद्धिमत्ता-AI पर व्हाइट हाउस की नीति का वरिष्‍ठ सलाहकार नियुक्‍त किया है।
  10. राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण (NIA) ने खालिस्‍तानी आतंकवादी लखबीर सिंह और गैंगस्‍टर बचित्तर सिंह के एक प्रमुख सहयोगी जतिंदर सिंह को पंजाब में आतंकवाद से जुड़े षडयंत्र मामले में मुंबई से गिरफ्तार किया है।

24 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. Google ने इंडिया में नए वॉइस प्रेसिडेंट और प्रेसिडेंट के पद पर किसे नियुक्त किया है?

(A) संजय गुप्ता
(B) अजय शर्मा 
(C) प्रीति लोबाना
(D) अमृता मालवीय 
उत्तर- प्रीति लोबाना

2. UAE, सऊदी अरब और कई अन्य खाड़ी देशों ने किस देश के लगभग 30 अलग-अलग शहरों के निवासियों को वीजा देने पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है?

(A) इराक 
(B) ईरान 
(C) केन्या 
(D) पाकिस्तान 
उत्तर- पाकिस्तान

3. नेक्स्ट जेन ATP फाइनल्‍स टेनिस प्रतियोगिता 2024 का खिताब किसने जीता है?

(A) जोआओ फोंसेका 
(B) लर्नर टीएन
(C) जॉन मैकेनरो
(D) ब्योर्न बोर्ग
उत्तर- जोआओ फोंसेका 

4. अमरीकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने भारत के किस राज्य को वर्ष 2025 के लिए चर्चित वैश्विक गंतव्यों में मान्यता दी है?

(A) राजस्थान  
(B) गुजरात 
(C) नागालैंड  
(D) मध्य प्रदेश 
उत्तर- मध्य प्रदेश 

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया  है?  

(A) कुवैत
(B) लेबनान 
(C) मिस्र 
(D) सूडान 
उत्तर- कुवैत

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*