Today’s Current Affairs in Hindi | 18 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 18 June 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 18 जून के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 18 जून को दुनियाभर में ‘विश्व ऑटिस्टिक गौरव दिवस(Autistic Pride Day) मनाया जाता है। 
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून 2024 को वाराणसी में ‘पीएम-किसान योजना’ की 17वीं किस्त जारी करेंगे। 
  3. ‘अडाणी सूमह’ भूटान में 570 मेगावाट का हरित जलविद्युत संयंत्र लगाएगा। 
  4. ‘भारत’ ने यूक्रेन शांति सम्मेलन में जारी संयुक्त वक्तव्य और संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षकर करने से इनकार कर दिया है। 
  5. भारत की ‘दीक्षा डागर’ इटालियन ओपन महिला गोल्फ टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रहीं है। 
  6. ICC T-20 क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश ने ‘नेपाल’ को 21 रनों से हराया है।  
  7. पंजाब राज्य की पुलिस द्वारा ‘मिशन निश्चय’ शुरू किया गया है।
  8. प्रसिद्ध कलाकार ‘दीपक गोरे’ ने छत्रपति शिवाजी के जीवन को दर्शाने वाले 115 तेल चित्रों के संग्रह को IGNCA  को दान करने की घोषणा की है।
  9. ‘नई दिल्ली’ में उभरती प्रौद्योगिकी पर अमरीका-भारत पहल की दूसरी वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई है। 
  10. केंद्रीय वित्त मंत्री ‘निर्मला सीतारमण’ की अगुवाई में 22 जून 2024 को जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक नई दिल्ली में होगी।

यह भी पढ़ें – 1946 में आज ही के दिन पुर्तगाल के शासन के खिलाफ शुरू हुआ था पहला सत्याग्रह आंदोलन

18 जून 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. इस वर्ष साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2024 किसे प्रदान किया जाएगा?

(A) गौरव पांडे
(B) अंशुल कुमार 
(C) तरुण सहगल
(D) निखिल आडवाणी
उत्तर- गौरव पांडे

2. अमरीका और भारत की रणनीतिक साझेदारी फोरम की 7वीं वार्षिक लीडरशिप शिखर बैठक कहाँ आयोजित की जाएगी?

(A) दोदोमा 
(B) नई दिल्ली  
(C) बीजिंग  
(D) वांशिगटन
उत्तर- वांशिगटन

3. भारत के किस राज्य के दो सीएम राइज़ स्कूलों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 10 स्कूलों में चुना गया है?

(A) राजस्थान 
(B) छत्तीसगढ़ 
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब 
उत्तर- मध्य प्रदेश 

4. किस भारतीय क्रिकेटर ने अपनी आत्मकथा ‘आई हैव द स्ट्रीट्स: ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी’ का विमोचन किया है?

(A) दिनेश कार्तिक  
(B) रविचंद्रन अश्विन
(C) सुरेश रैना 
(D) अंबाती रायडू
उत्तर- रविचंद्रन अश्विन 

5. भारत और किस देश के बीच पहली सीधी अंतर्राष्‍ट्रीय उडान सेवा की शुरूआत हुई है?

(A) जकार्ता 
(B) मोजाम्बिक  
(C) कंबोडिया 
(D) उज्बेकिस्तान
उत्तर- कंबोडिया 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*