यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 16 मार्च 2023 के करेंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं ।
- हाल ही में शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयी रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम साक्षरता दर ‘बिहार’ राज्य में है।
- हाल ही में संयुक्त भारत-सिंगापुर अभ्यास ‘बोल्ड कुरूक्षेत्र’ राजस्थान के ‘जोधपुर’ में संपन्न हुआ है।
- हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ‘IREDA’ एजेंसी को इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी का दर्जा दिया है।
- विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2023, ‘15 मार्च’ को मनाया गया।
- SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में ‘भारत’ दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक था।
- हाल ही में रेशम उत्पादकों के लिए बीमा योजना शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य ‘उत्तराखंड’ बना है।
- हाल ही में रिसर्च में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत ने ‘स्वीडन’ के साथ समझौता किया है।
- केरल के ‘अरलम वन्यजीव आभ्यरण’ में पक्षियों की 161 प्रजातियां की पहचान की गई है।
- स्विस फर्म IQAir की रिपोर्ट के अनुसार विश्व का आठवां सबसे प्रदूषित देश ‘भारत’ है।
- विश्व के पहले 3D प्रिंटेड रॉकेट टेरान-1 को ‘रिलेटिविटी स्पेस’ ने लॉन्च किया है।
- उत्तराखंड राज्य भारत में पहला सरकारी ‘मदर मिल्क बैंक’ स्थापित करेगा।
- भारत का डिजिटल भुगतान बाजार वर्ष 2026 तक बढ़कर ‘10 ट्रिलियन’ डॉलर हो जाएगा।
- हाल ही में ‘महिंद्रा ऑटो’ अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी संघ (IBA) महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2023 के लिए टाइटल प्रयोजक बन गई है।
- हाल ही में “सिद्धार्थ मोहंती” को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
- हाल ही भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सतलुज जल विधुत निगम का स्वतंत्र निदेशक ‘शशिकांत जन्गनाथ वानी’ को नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में अभ्यास ‘ला पेरोस’ के तीसरे संस्करण का आयोजन भारत के द्वारा किया जा रहा है।
- अमेरिका और ब्रिटेन ‘ऑस्ट्रेलिया’ को परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियां उपलब्ध कराएँगे।
- स्विस फर्म IQAir की हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित देश ‘चाड’ है।
- G20 देशों के शिक्षा कार्य समूह की दूसरी बैठक हाल ही में पंजाब के ‘अमृतसर’ हुई है।
- हाल ही में सुप्रीम ऑडिट इंस्टिट्यूशन 20 (SAI20) की पहली बैठक असम के ‘गुवाहाटी’ क्षेत्र में प्रारंभ हुई है।
- हाल ही में गोकुल मिशन के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग के 16 ‘गोकुल ग्राम’ की स्थापना के लिए फंड जारी किया गया।
- हाल ही में तीन साल की पाबंदियों के बाद ‘चीन’ ने पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं खोली है।
- हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार स्वतंत्रता के बाद भारत में महिला साक्षरता दर ‘11%’ बढ़ी है।
- हाल ही में CO2 इम्पोर्ट करने और इसे समुंद के नीचे स्टोर करने वाला पहला देश ‘डेनमार्क’ बना है।
- हाल ही में हृदय अनुसंधान के लिए ‘IIT गुवाहाटी’ ने सत्य साईं अस्पताल के साथ साझेदारी की है।
16 मार्च 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में किस राज्य का पूरा ब्रॉड गेज नेटवर्क इंडियन रेलवे द्वारा विद्युतीकरण किया गया है?
(A) उत्तरांखंड
(B) पटना
(C) मुंबई
(D) चंडीगढ़
उत्तर – (A) उत्तरांखंड
2. हाल ही में आयुष मंत्रालय कहां ‘योग महोत्सव 2023’ का आयोजन करेगा?
(A) आसनसोल
(B) जयपुर
(C) रांची
(D) नई दिल्ली
उत्तर – (D) नई दिल्ली
3. हाल ही में किसके द्वारा लिखित उपन्यास ‘पागलखाना’ को व्यास सम्मान 2022 के लिए चुना गया है?
(A) चेतन भगत
(B) डॉ ज्ञान चतुर्वेदी
(C) अनुराग त्रिपाठी
(D) मानव कौल
उत्तर – (B) डॉ ज्ञान चतुर्वेदी
4. हाल ही में एशिया का सबसे बड़ा ‘टयूलिप गार्डन’ किस राज्य में खुलेगा?
(A) पंजाब
(B) असम
(C) केरल
(D) जम्मू और कश्मीर
उत्तर – (D) जम्मू और कश्मीर
5. हाल ही में दुर्लभ पतंगे की प्रजाति ‘मायम्यूसेमियां सीलोनिका’ को किस राज्य में देखा गया है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) केरल
उत्तर – (D) केरल
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।