Today’s Current Affairs in Hindi | 15 मार्च 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 15 March 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 15 मार्च 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज मनाया जाएगा विश्व उपभोक्‍ता अधिकार दिवस

  • हर साल दुनियाभर में 15 मार्च को विश्व उपभोक्‍ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) मनाया जाता है। यह दिवस उपभोक्ता अधिकारों और जरूरतों के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
  • विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2025 का विषय है-सतत जीवन शैली के लिए न्यायोचित परिवर्तन।

CBSE कक्षा 12वीं की परीक्षाएं देश के विभिन्न हिस्सों में 15 मार्च को आयोजित होगी 

  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-CBSE के अनुसार शनिवार 15 मार्च को होने वाली कक्षा 12वीं की परीक्षाएं देश के विभिन्न हिस्सों में होली  के बावजूद तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी। 
  • वहीं हिंदी कोर और हिंदी वैकल्पिक विषयों के लिए कक्षा 12वीं की परीक्षाएं निर्धारित तिथि पर ही आयोजित की जाएंगी। 
  • बताना चाहेंगे जो छात्र 15 मार्च को परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे, उन्हें राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए आयोजित विशेष परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट के फाइनल में आज मुंबई इंडियंस का सामना डेल्‍ही कैपिटल्‍स से होगा 

  • महिला प्रीमियर लीग-WPL क्रिकेट के फाइनल में आज 15 मार्च को मुंबई इंडियंस का सामना डेल्‍ही कैपिटल्‍स से होगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

भारत का सॉफ्टवेयर और IT सेवा निर्यात 200 बिलियन डॉलर तक पहुंचा

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (ESC) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत का सॉफ्टवेयर और IT सेवाओं का निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 200 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। यह पिछले वर्ष के 193 बिलियन डॉलर की तुलना में 3.63% की वृद्धि है।

ISRO ने उपग्रह प्रक्षेपण के माध्‍यम से लगभग 14 करोड 30 लाख अमरीकी डॉलर के विदेशी राजस्‍व का सजृन किया

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-ISRO ने उपग्रह प्रक्षेपण के माध्‍यम से लगभग 14 करोड 30 लाख अमरीकी डॉलर के विदेशी राजस्‍व का सजृन किया है। बताना चाहेंगे पिछले दस वर्षों के दौरान ISRO ने कुल 393 विदेशी और 3 भारतीय उपग्रहों का प्रक्षेपण किया है।
  • ISRO ने अमरीका, ब्रिटेन, सिंगापुर और अनेक विकसित देशों सहित 34 देशों के उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं।

केंद्र सरकार ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर के फंड की घोषणा की

  • भारत सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को बढ़ावा देने के लिए 1 अरब डॉलर के फंड की घोषणा की है। बताना चाहेंगे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले की जानकारी WAVES 2025 समिट से पहले एक उच्च स्तरीय बैठक में दी। 
  • WAVES 2025 एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया और मनोरंजन सम्मेलन है, जो 1 से 4 मई तक मुंबई में आयोजित होगा। यह इवेंट कंटेंट क्रिएटर्स, मीडिया पेशेवरों, टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स और इंडस्ट्री लीडर्स को एक मंच पर लाएगा।

गृहमंत्री अमित शाह आज असम में कई विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 15 मार्च को असम में कई विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वे अत्‍याधुनिक लचित बारफूकन पुलिस अकादमी का उद्घाटन करेंगे और पुलिस अकादमी की आवासीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में देश के कुछ हिस्‍सों में गर्म हवा चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया

  • मौसम विभाग-IMD ने अगले दो दिनों के दौरान छत्तीसगढ, झारखंड, विदर्भ, पश्चिम बंगाल के गंगई क्षेत्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में गर्म हवा चलने अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में भी गर्म हवा चलने की संभावना है।

नेटवर्क योजना समूह की 89वीं बैठक में कई क्षेत्रों में प्रमुख ढांचागत परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया

  • प्रधानमंत्री गति शक्ति के अंतर्गत नेटवर्क योजना समूह की 89वीं बैठक में सड़क, रेल और मेट्रो के क्षेत्रों में प्रमुख ढांचागत परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया है।

महाराष्‍ट्र ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत देश में दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्‍ट्र ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के अंतर्गत देश में दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है। बताना चाहेंगे महाराष्‍ट्र ने इस योजना के अंतर्गत एक लाख 92 हजार 936 सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर यह मुकाम हासिल किया है।

जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार ने पांच औद्योगिक पार्कों की स्‍थापना के लिए भूमि आवंटित की

  • जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार ने पांच औद्योगिक पार्कों की स्‍थापना के लिए पांच सौ कनाल भूमि उद्योग और वाणिज्‍य विभाग को आवंटित की है। यह औद्योगिक पार्क अखनूर, दीली, रणबीर सिंह पुरा और जम्‍मू तहसील में स्‍थापित किए जाएंगे।

खान मंत्रालय ने गोवा सरकार के साथ मिलकर अन्वेषण लाइसेंस की पहली नीलामी शुरू की

  • खान मंत्रालय ने देश में खनन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से गोवा सरकार के साथ मिलकर अन्वेषण लाइसेंस की पहली नीलामी शुरू की है। 
  • केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने गोवा में एक कार्यक्रम में इस पहल का अनावरण किया है।

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

मार्क कार्नी कनाडा के नए पीएम बने 

  • पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी कनाडा के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने पीएम जस्टिन ट्रूडो का स्‍थान लिया है। वहीं किंग चार्ल्स के निजी प्रतिनिधि गवर्नर जनरल मैरी साइमन ने ओटावा में मार्क कार्नी को 24 वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई।

रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमरीकी-राष्ट्रपति के विशेष-राजदूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात की

  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष राजदूत स्टीव विटकॉफ से मॉस्को में मुलाकात की है।

चीन और रूस ने ईरान पर अमरीकी प्रतिबंधों को समाप्त करने का आह्वान किया

  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन और रूस ने ईरान पर अमरीकी प्रतिबंधों को समाप्त करने और परमाणु वार्ता को फिर से शुरू करने का आह्वान किया है।

15 मार्च 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. वार्षिक सेंट एंथनीज समारोह किस देश में शुरू हुआ है?

(A) भारत 
(B) मलेशिया 
(C) श्रीलंका 
(D) कंबोडिया 
उत्तर- श्रीलंका 

2. 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का खिताब किसने जीता है?

(A) उत्तर प्रदेश 
(B) पंजाब 
(C) गुजरात 
(D) झारखंड 
उत्तर- झारखंड 

3. WAVES 2025 का पहला संस्करण 1 से 4 मई तक कहाँ आयोजित किया जाएगा?

(A) मुंबई 
(B) नई दिल्ली 
(C) गांधीनगर 
(D) मेरठ 
उत्तर- मुंबई 

4. पहली बार G-20 व्यापार और निवेश कार्य समूह बैठक की मेज़बानी कौनसा देश करेगा?

(A) चिली 
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) मोजाम्बिक 
(D) साइप्रस
उत्तर- दक्षिण अफ्रीका

5. रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की GDP वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 में कितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है?

(A) 6.5 %
(B) 6.8 %
(C) 7.1 %
(D) 7. 4 %
उत्तर- 6.5 %

संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स 

14 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
13 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
12 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
11 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
10 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
9 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
8 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
7 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
6 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
5 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
4 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
3 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
2 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
1 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*