Today’s Current Affairs in Hindi | 12 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 12 July 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 12 जुलाई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. प्रतिवर्ष 12 जुलाई को दुनियाभर में ‘विश्व पेपर बैग दिवस’ (World Paper Bag Day 2024) मनाया जाता है। 
  2. नागालैंड को बागवानी में प्रतिष्ठित ‘कृषि नेतृत्व पुरस्कार 2024’ के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चुना गया है। 
  3. बांग्लादेश 5वें पूर्ण सदस्य देश के रूप में ‘कोलंबो सिक्योरिटी कांन्क्लेव’ में शामिल हुआ है।
  4. भारतीय वायु सेना की एक टुकड़ी अभ्यास “पिच ब्लैक 2024” में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची है।
  5. केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजधानी के राष्ट्रीय संग्रहालय में ‘थाईलैंड-भारत इंटरवॉवन लिगेसीज़: स्ट्रीम ऑफ फेथ इन बौद्धिज्म’ फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है।
  6. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में अब पूर्व अग्निवीरों को ‘10 प्रतिशत’ आरक्षण दिया जाएगा।
  7. भारत के युवा पर्वतारोही ‘नीतीश सिंह’ ने मलेशिया की सबसे ऊँची पर्वत चोटी ‘माउंट किनाबालु’ पर तिरंगा फहराया है। 
  8. भारत के ‘मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़’ ने नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य परिसर में एक नए फाइलिंग काउंटर तथा सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया है।
  9. फिलीपींस के ‘सुल्तान कुदारत’ प्रांत में 7.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है।
  10. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 जुलाई को मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में ‘प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ का शुभारंभ करेंगे।

यह भी पढ़ें – 1823 में आज ही के दिन कलकत्ता में पहला वाष्प जहाज ‘डायना’ का किया गया था अनावरण

12 जुलाई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. बिम्सटेक के विदेश मंत्रियों का दूसरा सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है?

(A) बीजिंग 
(B) नई दिल्ली
(C) ढाका 
(D) दोदोमा
उत्तर- नई दिल्ली 

2. जैविक उत्पादों के लिए भारत और किस देश के बीच पारस्परिक मान्यता समझौता हुआ है?

(A) ताइवान
(B) फिलिपींस
(C) मोजाम्बिक 
(D) कंबोडिया 
उत्तर- ताइवान 

3. तेलंगाना के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) अनिरुद्ध मिश्रा 
(B) राहुल बाजोरिया
(C) डॉ. जितेंद्र
(D) अमिताभ प्रसाद
उत्तर- डॉ. जितेंद्र

4. आईसीसी पुरुष टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में किसे सातवीं रैंक मिली है?

(A) ऋतुराज गायकवाड़
(B) वानिंदु हसरंगा 
(C) वाशिंगटन सुंदर
(D) रवि बिश्नोई
उत्तर- ऋतुराज गायकवाड़

5. 10वें ब्रिक्स संसदीय मंच में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व कौन करेंगे?

(A) नरेंद्र मोदी 
(B) ओम बिरला
(C) अमित शाह 
(D) जगदीप धनखड़
उत्तर- ओम बिरला

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*