कक्षा 8 के लिए बेस्ट साइंस प्रोजेक्ट्स की लिस्ट

1 minute read
science projects for class 8 in Hindi

कक्षा 8 के लिए हिंदी में साइंस प्रोजेक्ट सिर्फ आठवीं कक्षा ही नहीं बल्कि दूसरी कक्षाओं में भी छात्रों में साइंस के प्रति रुचि लाने के लिए रखे जाते हैं। इसमें छात्रों को साइंस का महत्व समझाने के लिए छोटी कक्षाओं से ही साइंस फेयर और साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया जाता है। विद्यार्थियों से एक मॉडल तैयार करने को कहा जाता है, जिससे वे उनके द्वारा समझे गए प्रयोगों को आगे भी समझा पाए, तथा बचपन से ही साइंस के प्रति आकर्षित रह सकें। आज हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे कि आप कैसे आसान प्रयोग कर सकते हैं और कक्षा 8 के लिए हिंदी में साइंस प्रोजेक्ट, (science projects for class 8 in Hindi) साथ ही एक कार्यशील मॉडल भी बना सकते हैं।

कक्षा 8 में छात्रों के लिए साइंस प्रोजेक्ट का महत्व

कक्षा 8 के लिए हिंदी में साइंस प्रोजेक्ट बनाना छात्रों के लिए एक अकादमिक एक्टिविटी है, जिसमें साइंस विषयों में से एक में प्रयोग या मॉडल का निर्माण शामिल है। छात्र अपने साइंस प्रोजेक्ट को साइंस फेयर में प्रेजेंट कर सकते हैं, इसलिए वे इसे साइंस फेयर प्रोजेक्ट भी कह सकते हैं। साइंस प्रोजेक्ट्स दुनिया भर के छात्रों द्वारा बनाए जाते हैं। 

कक्षा 8 के लिए टॉप 40 साइंस मॉडल्स

विद्यार्थियों के द्वारा कक्षा 8 में ज्यादातर बनाए जाने वाले टॉप 40 मॉडल्स की लिस्ट यहाँ है जिसमें से कुछ प्रोजेक्ट्स को चुनकर आप ट्राय कर सकते हैं-

  • वॉटर प्लांट विद वैरीयस लिक्विड्स
  • बिल्ड ए बेटर लाइट बल्ब
  • डिजाइन A रोबोटिक हैंड
  • कंपेयर इलेक्ट्रोलाइट्स इन स्पोर्ट्स ड्रिंक्स
  • मेजर एल्गी ग्रोथ
  • ड्रॉप एन एग टू प्रूव द फर्स्ट लॉ ऑफ मोशन
  • स्टैंड ऑन ए पाईल ऑफ पेपर कप्स
  • क्रिएट ए रेनबो ऑफ फ्लेम्स
  • गेट योर लॉन्ड्री रियली क्लीन
  • फ्यूल ए फिल्म कैनिस्टर रॉकेट
  • कॉनकॉक्ट एंड टेस्ट योर ऑन शैंपू
  • एक्जामिन द कनेक्शन बिटवीन पर्सनेलिटी एंड मेमोरी
  • पावर उप होममेड बैटरीज
  • डिस्कवर द सेंटर ऑफ ग्रेविटी
  • क्रैश कार्स फॉर साइंस
  • एक्सप्लोर सिंबायोसिस विद नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया
  • कीप योर हैंड्स वार्म
  • परफॉर्म ए स्टार्च टेस्ट विद आयोडिन
  • मेक ए सोलर डीजलीनेटर
  • एक्सट्रैक्ट बीस्मुथ फ्रॉम पेप्टो बिस्मोल
  • असेंबल ए स्प्रिंग स्केल
  • टैस्ट वॉटर क्वालिटी
  • कॉन्स्ट्रक ए कप होल्डर
  • ब्रू अप सम रुट बीयर
  • बिल्ड एन इनफिनिटी मिरर
  • ब्लॉक द सन UV रेस
  • कंस्ट्रकट ए रूब गोल्डबर्ग मशीन
  • कास्ट एनिमल ट्रेक्स
  • टीच ए कंप्यूटर टू प्ले टिक टेक टो
  • जेनरेट ए लिक्टनबर्ग फिगर
  • ग्रो ए कार्बन सुगर स्नेक
  • रेस ए हाइड्रोलिक एलिवेटर
  • टर्न ज्यूस इंटू स्फीयर्स
  • फाइंड आउट इफ पेपरमिंट इंप्रूव्स रिएक्शन टाइम
  • गाइड ए ग्रोइंग प्लांट थ्रू ए मेज
  • डिस्कवर द स्ट्रेंथ ऑफ इंटर लीव्ड पेपर
  • बिल्ड ए सर्किट टू डिटेक्ट राइप प्रोड्यूस
  • हिंदी सेपरेट वॉटर इनटू हाइड्रोजन एंड ऑक्सीजन
  • सोलर सेल
  • बायोगैस प्लांट

साइंस प्रोजेक्ट्स के प्रकार

कक्षा 8 के लिए हिंदी में साइंस प्रोजेक्ट (science projects for class 8 in Hindi) के बारे में चर्चा करने से पहले उनके प्रकारों के बारे में जान लेना आवश्यक है। साइंस प्रोजेक्ट को चार मुख्य प्रकारों में क्लासिफाइड किया जा सकता है, जैसे कि-

  • एक्सपेरिमेंटल प्रोजेक्ट्स (Experimental Projects)
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (Engineering Projects)
  • डिस्प्ले प्रोजेक्ट्स (Display Projects)
  • थियोरिटिकल प्रोजेक्ट्स (Theoritical Projects )

एक्सपेरिमेंटल प्रोजेक्ट्स

साइंस प्रोजेक्ट्स, जिन्हें खोजी परियोजनाओं के रूप में भी जाना जाता है। एक एक्सपेरिमेंटल प्रोजेक्ट या फिर एक खोजी परियोजना की शुरुआत वैज्ञानिक पद्धति के उपयोग से होती है उसके बाद रिजल्ट, निष्कर्ष तथा एक सार के साथ विवरण देने वाली रिपोर्ट के साथ में समाप्त होती है। 

इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स

वे इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स, जिन्हें टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट्स के रूप में भी जाना जाता है, किसी भी वस्तु या टूल की ताकत या प्रदर्शन में सुधार के उद्देश्य से मशीन या मैकेनिकल स्ट्रक्चर के डिजाइन से शुरू होती हैं। रिसर्च करने वाले अपने सभी डिजाइन विचारों को उनके द्वारा बनाए गए मॉडल में लागू करते हैं। डिजाइन का मूल्यांकन करने के लिए मॉडल का परीक्षण किया जाएगा।

डिस्प्ले प्रोजेक्ट्स

डिस्प्ले प्रोजेक्ट्स में एक बड़े तथ्य का विजुअल रिप्रेजेंटेशन दिखाने के लिए एक डिस्प्ले बोर्ड की क्रिएटिव असेंबली और एक मॉडल का निर्माण शामिल है। जैसे कि सौर मंडल का एक मॉडल बनाना, एक घर, या एक साधारण इलेक्ट्रिक सर्किट को डिस्प्ले प्रोजेक्ट माना जाता है किसी भी वस्तु की वास्तविकता को दिखाने और उनके पीछे की साइंस को दिखाने के लिए डिस्प्ले प्रोजेक्ट्स का उपयोग किया जाता है। प्रेजेंटेशन को बढ़ाने के लिए डिस्प्ले बोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। इंटरैक्टिव डिस्प्ले बोर्ड बनाने के लिए एक टैबलेट कंप्यूटर को डिस्प्ले बोर्ड से जोड़ा जा सकता है। 

थियोरिटिकल प्रोजेक्ट्स

थियोरिटिकल प्रोजेक्ट्स के बारे में समझा जाए तो हम कह सकते हैं कि इनमें एक्सपेरिमेंटल या इंजीनियरिंग परियोजनाओं के समान रूप से शामिल रहती हैं। कई संभावित कारणों की वजह से, जैसे  प्रोजेक्ट के लिए लागत में कमी होना, उस प्रोजेक्ट में लगने वाले इंस्ट्रूमेंट्स का न मिल पाना, आसान भाषा में समझा जाए तो वे प्रोजेक्ट्स जिनका हम वास्तविक प्रयोग नहीं कर सकते हैं। 

कक्षा 8 के लिए साइंस प्रोजेक्ट्स एक्सहिबीशन्स

अब हम उन प्रोजेक्ट्स (science projects for class 8 in Hindi) के बारे में चर्चा करेंगे जो 8वीं कक्षा के विद्यार्थी अपने एग्जिबिशन में बना कर दिखा सकते हैं-

भोजन में ग्लूकोस की मात्रा नापना

मनुष्य के द्वारा एक दिन में किए गए भोजन में अधिकांश में कार्बोहाइड्रेट और चीनी होती है। लेकिन जिस रूप में हम इनका सेवन करते हैं, हमारे शरीर में जो ग्लूकोज होता है वह सरल पदार्थों में टूट कर बिखर जाता है और आप अपनी कक्षा 8 की विज्ञान परियोजना के लिए ग्लूकोज के इस प्रयोग का विकल्प चुन सकते हैं जिसके द्वारा आप ग्लूकोज और हमारे भोजन के लिए कार्बोहाइड्रेट की उपस्थिति की जांच कर सकते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार भोजन, कमरे के तापमान के समान पानी, प्लास्टिक के गिलास, एक चाकू के साथ रोज़ाना के जीवन में उपयोग की जाने वाली कुछ खाद्य सामग्री इकट्ठी करें और अपने ओवरव्यू रिकॉर्ड करें। इस विज्ञान प्रोजेक्ट को करने के लिए आपको ग्लूकोज रीडिंग स्ट्रिप्स की भी आवश्यकता होगी। इन ग्लूकोज स्ट्रिप्स को आपको पानी में डुबोना होगा और एक ग्लूकोज स्ट्रिप को चीनी-आधारित या ग्लूकोज घोल में डुबो कर एक सकारात्मक पट्टी बनाएं और साथ ही एक ग्लूकोज स्ट्रिप को पानी में डुबो कर एक नकारात्मक पट्टी बनाएं। फिर, इन दो पट्टियों के साथ आपके द्वारा लिए गए प्रत्येक भोजन का परीक्षण करें और अपने प्रेक्षणों को रिकॉर्ड करें।

वोल्कानो इरप्शन मॉडल

इस मॉडल को बनाने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले एक स्क्वायर शेप का कार्ड बोर्ड लेना होगा इसके बाद चार छोटे कार्ड बोर्ड के टुकड़ों को दीवार की तरह चिपकाना होगा। अब इस उभरी दीवार वाले कार्डबोर्ड के बीचोंबीच में एक प्लास्टिक की बोतल चिपका दें। अब एक छोटी कटोरी में गोंद डालकर उसमे पानी मिला लें, अखबार लेकर उसके छोटे-छोटे टुकड़ों को गोंद में मिला बोतल के चारो ओर पहाड़ीनुमा तरीके से चिपका दें और अखबार को तब तक चिपकाना है जब तक की वह बोतल के ढक्कन के बराबर न पहुंच जाए इसके बार विद्यार्थी कलर का यूज करके उसके कलर कर सकते हैं। अब बोतल में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डाल दें, ऊपर से थोड़े से ऑरेंज कलर को भी डालना होगा जो लावा के कलर को बनाएगा अंत में विद्यार्थी को बोतल में विनेगर डालना होगा और यह वोल्केनो एरप्शन मॉडल वर्क करने लगेगा। 

3D सोलर सिस्टम मॉडल

3D सोलर सिस्टम मॉडल बनाने के लिए विद्यार्थी को 9 अलग-अलग छोटे से बड़े साइज की बॉल्स लेनी होगी। उन बॉल्स को सोलर सिस्टम के प्लेनेट्स मर्करी, वीनस, अर्थ, मार्स, जुपिटर, सैटर्न, यूरेनस, नेपच्यून और सूरज को उनकी प्रकृति के अनुसार कलर करना होगा। अब एक कार्ड बोर्ड के ऊपर सोलर सिस्टम का डिजाइन बनाना होगा। इस डिजाइन के ऊपर उन बॉल्स को उसकी पोजिशनिंग के अनुसार चिपकाना होगा। विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार अन्य चीजें जोड़ या हटा सकते हैं। सूरज वाली बॉल के अंदर विद्यार्थी एक बल्ब को लगा सकते हैं। जिससे यह असली सूरज की तरह रोशनी प्रदर्शित करेगा। 

लंग्स वर्किंग मॉडल

इस मॉडल को बनाने के लिए सबसे पहले एक मीडियम साइज की बोतल लेकर उसे दो हिस्सों में काटना होगा। बोतल के ऊपरी सिरे को लेकर उसके ढक्कन में 1 स्ट्रा के साइज का छेद करना होगा। अब एक 1 इंच की दोस्तों को तीसरी स्टोर के साथ इस प्रकार जोड़ना होगा जिससे ऐसा प्रतीत हो कि श्वास नली से लंग्स जुड़े हुए हैं। नीचे वाली दोनों स्ट्रा के सिरों पर गुब्बारों को टेप से चिपका कर उन्हें फिक्स करना होगा। जो लंग्स को दर्शाए। अब बोतल के निचले सिरे पर एक गुब्बारे को आधा काट कर उसे इस तरह से चिपकाएं की बोतल पूरी कवर हो जाए। स्ट्रा को ढक्कन के अंदर से निकाल कर उसे लगा दे। निचले सिरे पर गुब्बारा लगा हुआ है इस पर प्रेशर कम या ज्यादा करने से यह लंग्स की वर्किंग को दर्शाने लगेगा। 

सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट

इस मॉडल में आप पाएंगे कि किस प्रकार एक अवतल दर्पण सौर विकिरण को एकत्र करता है और किस प्रकार एक छोटे विशेष बिंदु पर अपना ध्यान केंद्रित करता है। साथ-साथ आप यह भी पाएंगे कि यह सूर्य के प्रकाश को किस प्रकार अवशोषित करता है और इस मॉडल का प्रभाव किसी भी वस्तु की ऊष्मा और मात्रा को कैसे प्रभावित करता है। इस परियोजना या प्रोजेक्ट को धूप या सूरज की रोशनी में ही बनाया जा सकता है यदि सूर्य की रोशनी घर के अंदर प्रवेश करती है तो इस प्रोजेक्ट को घर के अंदर भी बनाया जा सकता है। 

इलेक्ट्रिक जनरेटर

बिजली किस प्रकार से उत्पन्न होती है?    सीबीएसई कक्षा 8 के विज्ञान विषय से विद्युत जनरेटर काम करने वाला मॉडल छात्रों को यह समझने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस प्रोजेक्ट को विद्यार्थी अपने घर में आसानी से उपलब्ध सामग्रियों का उपयोग करके बनाई जा सकती है। विद्युत जनरेटर को लकड़ी के जनरेटर के रूप में भी जाना जाता है। यह प्रोजेक्ट यांत्रिक ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन का एक सरल लेकिन मजेदार प्रयोग है। 

कक्षा 8 के लिए साइंस वर्किंग मॉडल

यहाँ कक्षा 8 के लिए साइंस वर्किंग मॉडल (science projects for class 8 in Hindi) की लिस्ट दी गई है-

  • अपना खुद का बायोडीजल बनाएं
  • एस्ट्रोनॉमिकल टेलीस्कोप
  • विंड टरबाइन
  • कॉटन कैंडी मशीन
  •  पेरिस्कोप
  • मानव हृदय का एक वर्किंग मॉडल बनाएं
  • बायोगैस प्लांट
  • सौर सेल

अब, इनमें से कुछ को चुनें और जाने कि इन मॉडल्स को कैसे बनाया जाता है:

अपने खुद का बायोडीजल बनाएं

बायोडीजल वेजीटेबल ऑयल और एनिमल फैट पर आधारित डीजल ईंधन से बनाया जाता है। इसमें लंबी श्रृंखला वाले एल्काइल और एस्टर शामिल हैं। बायोडीजल रासायनिक रूप से प्रतिक्रिया करने वाले लिपिड द्वारा बनाए जाते हैं, जैसे, वनस्पति तेल, अल्कोहल वाले जानवर फैटी एसिड एस्टर का उत्पादन करते हैं। यह प्रोजेक्ट रिन्यूएबल एनर्जी, फिजिक्स और बायोलॉजी के लिए है।

एस्ट्रोनॉमिकल टेलेस्कोप

दूरदर्शी लेंस या घुमावदार दर्पणों की व्यवस्था के साथ दूर की वस्तुओं को करीब से देखने के लिए और उनका ऑब्जर्वेशन करने के लिए एक टेलीस्कोप एक ऑप्टिकल उपकरण है। इस टेलीस्कोप की सहायता से प्रकाश की किरणें एकत्र की जाती हैं और यह टेलीस्कोप मैग्निफाइड इमेज के रूप में परिणाम प्रदर्शित करता है ।

कॉटन कैंडी मशीन

एक कॉटन कैंडी मशीन दुनिया में हर जगह एक ही ढांचे का पालन करती है। इस मशीन को आप घर पर ही बना सकते हैं। इस मशीन में चीनी को गर्म करने पर यह लिक्विड केरेमल बन जाती है। लिक्विड केरेमल को छोटे छिद्रों के माध्यम से सेंट्रीफ्यूगल फोर्स के द्वारा बाहर की ओर धकेला जाता है। जब कंटेनर लगातार घूमता रहता है, तो इसे पुन: क्रिस्टियलाइज करके एक कॉटन कैंडी को बनाया जाता है।

मानव हृदय के वर्किंग मॉडल को बनाएं

सबसे अधिक प्रसिद्ध वर्किंग साइंस मॉडल में से एक ह्यूमन हार्ट वर्किंग मॉडल है। ह्यूमन हार्ट के इस वर्किंग मॉडल के लिए केवल एक फिजियोबॉल, पीवीसी पाइप कैप, गुब्बारे और ड्रिप पाइप की आवश्यकता होती है। प्रोजेक्ट (science projects for class 8 in Hindi)को पूरा होने में मुश्किल से एक घंटा लगेगा।  आप इस प्रोजेक्ट को सहायता से अपने शिक्षक को प्रभावित करने में आसानी से सक्षम होंगे।

हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग ने आपको कक्षा 8 के लिए हिंदी में साइंस प्रोजेक्ट के माध्यम से कुछ दिलचस्प विज्ञान परियोजनाओं का पता लगाने में मदद की होगी। यदी आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*