Sad Quotes in Hindi: ज़िंदगी में हर कोई खुश रहना चाहता है, लेकिन कभी-कभी दर्द, तकलीफ़ और उदासी भी हमारी राह में आ जाती है। यह जीवन का एक हिस्सा है जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। जब दिल भारी होता है, आंसू आंखों में ठहर जाते हैं और मन बेचैन रहता है, तब शब्द ही वह ज़रिया बनते हैं जो हमारे जज़्बातों को बाहर लाते हैं। इसी अहसास को व्यक्त करने के लिए इस लेख में “Sad Quotes in Hindi” दिए गए हैं, जो आपके दिल की गहराइयों को छूने का काम करेंगे। Alone Sad Quotes in Hindi पढ़ने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
This Blog Includes:
सैड कोट्स इन हिंदी – Sad Quotes in Hindi
यहाँ आपके लिए सैड कोट्स इन हिंदी (Sad Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं –
आप स्वयं को सुख से वंचित किए बिना स्वयं को दुःख से नहीं बचा सकते।
आंसू किसी और के दुख को समझता नहीं है, और न ही किसी की खुशी को।
-Franz Schubert
” गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है !!”
चाकू की धार से अधिक मोटा कुछ भी खुशी को उदासी से अलग नहीं कर सकता।
– Virginia Woolf
“बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते। “
“आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है”
“लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता है रुलाकर जाता है
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी आता है कुछ सिखा कर जाता है !!”
“ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया “
हर आदमी के अपने गुप्त दुख होते हैं जिन्हें दुनिया नहीं जानती; और कई बार हम किसी आदमी को कठोर समझते हैं जब वह केवल उदास होता है।
“जो लोग दर्द को समझते हैं
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते “
” मुस्कुराते हुए इंसान को कभी जब देखना, हो सकता है रूमाल गिला मिले “
” वो किताबों में लिखा नहीं था , जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे !”
” ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है , दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है “
“न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं , जिसका दिल करता है जलाकर छोड़ देता है “
” जिनके दिल पर चोट लगती है , वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते हैं .”
” नाज़ुक लगते थे जो लोग, वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले “
” मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो ,
मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना “
” दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने से
वो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से “
” अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने,
ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने “
” ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं भरते
बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है “
उदास करती है मुझे हर रोज़ ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे कोई भुला रहा है धीरे-धीरे…!!
” परख से परे है
ये शख़्सियत मेरी
मैं उन्हीं के लिए हूँ,
जो समझें कदर मेरी “
” किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे
किसी को रुलाकर हँसे तो क्या हँसे “
” जिन्हें नींद नहीं आती
उन्हें को मालूम है
सुबह आने में
कितने ज़माने लगते हैं “
Alone Sad Quotes in Hindi
यहाँ आपके लिए Alone Sad Quotes in Hindi दिए गए हैं, जो आपके जज़्बातों को आसानी से उभार पाएंगे। Alone Sad Quotes in Hindi इस प्रकार हैं –
अकेले चलना आसान नहीं होता, लेकिन यही राह इंसान को मजबूत बनाती है।
जब अपने ही अजनबी लगने लगें, तब अकेलापन दिल को और ज्यादा तड़पाता है।
हर मुस्कान के पीछे एक गहरी उदासी छुपी होती है, जिसे सिर्फ अकेलापन महसूस करने वाले ही समझ सकते हैं।
अकेलापन दर्द नहीं देता, बल्कि यह सिखाता है कि असली सहारा सिर्फ खुद का होता है।
भीड़ में रहकर भी अगर दिल अकेला महसूस करे, तो समझो वक्त और हालात ने बहुत कुछ छीन लिया है।
जो लोग दिल से प्यार करते हैं, वही अक्सर सबसे ज्यादा अकेले रह जाते हैं।
अकेले रहने की आदत बना लो, क्योंकि लोग जरूरत के हिसाब से साथ छोड़ ही जाते हैं।
जब कोई साथ नहीं होता, तब इंसान खुद से बातें करने लगता है और यही बातें उसके सबसे बड़े राज़दार बन जाते हैं।
वक्त बदल जाता है, हालात बदल जाते हैं, लेकिन अकेलेपन की तड़प कभी कम नहीं होती।
कोई साथ हो या ना हो, जिंदगी जीनी ही पड़ती है, लेकिन अकेले जीने का दर्द सिर्फ वही समझ सकता है जिसने इसे सहा हो।
Best Sad Quotes in Hindi
यहाँ आपके लिए Best Sad Quotes in Hindi दिए गए हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं –
जब दिल के करीब कोई नहीं होता, तब इंसान किताबों और यादों में सुकून ढूंढता है।
प्यार में टूटकर भी मुस्कुराना ही असली ताकत है, लेकिन वो मुस्कान कितनी नकली होती है, यह सिर्फ अकेला इंसान ही जानता है।
रात के अंधेरे में अकेलापन और भी गहरा महसूस होता है, क्योंकि तब दिल से निकलने वाली आवाज़ें ज़्यादा तेज़ होती हैं।
किसी को हंसते हुए देखकर यह मत समझो कि वह खुश है, हो सकता है वह अकेलेपन के दर्द को छुपा रहा हो।
तन्हाई की गहराई में जाकर ही इंसान को खुद की असली पहचान मिलती है।
अकेलापन इंसान को या तो सोचने पर मजबूर कर देता है या फिर पूरी तरह से तोड़ देता है।
कभी-कभी ऐसा होता है कि हम खुद ही अपने सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं, क्योंकि दूसरों पर भरोसा करना बार-बार तकलीफ देता है।
अकेलापन वही समझ सकता है, जिसने अपना सब कुछ खोकर भी किसी से कुछ नहीं कहा।
जब जिंदगी के रास्ते में साथ देने वाला कोई ना हो, तब इंसान को खुद ही अपना सहारा बनना पड़ता है।
दिल में दर्द हो, लेकिन कहने के लिए कोई ना हो – यही अकेलेपन की सबसे बड़ी सजा होती है।
हारुकि मुराकामी के सैड कोट्स
हारुकि मुराकामी के सैड कोट्स (Sad Quotes in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं –
“अकेलापन वह तेज़ाब है जो आपको नष्ट कर देता है ”
– हारुकि मुराकामी
” दुःख अनिवार्य है ,
– हारुकि मुराकामी
पीड़ा वैकल्पिक है “
” आप चाहें जिस भी वस्तु की इच्छा करो,
– हारुकि मुराकामी
वह आपको आपके अपेक्षित रूप में नहीं मिलेगी “
” कुछ यादों को आप कभी नहीं छोड़ना चाहते, चाहें उसके लिए आपको कितनी ही पीड़ा क्यों न सहनी पड़े .”
” मौन, मैंने समझा है , एक ऐसी चीज़ है जो आप वास्तव में सुन सकते हो। ”
” दो व्यक्ति एक ही बिस्तर में सोते हुए भी अकेले हो सकते हैं,
अगर वे अपनी आँखें बंद कर लें “
सिल्विया प्लैथ के सैड कोट्स
यहाँ सिल्विया प्लैथ के सैड कोट्स (Sad Quotes in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं –
“अगर आप किसी से कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं तो आप कभी निराश नहीं होते “
” मैं उन चीजों की इच्छा करती हूं जो अंत में मुझे नष्ट कर देंगी .”
” मैं भगवान से बात करती हूं लेकिन आसमान खाली है.”
” मैं सिर्फ इसलिए लिखती हूं क्योंकि मेरे अंदर एक आवाज है जो शांत नहीं होगी .”
ऑस्कर वाइल्ड के सैड कोट्स
यहाँ ऑस्कर वाइल्ड के सैड कोट्स (Sad Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं –
“एक आदमी किसी भी औरत के साथ खुश रह सकता है, जब तक कि वो उससे प्यार ना करे।”
“हम प्रत्येक अपने स्वयं के शैतान हैं, और हम इस दुनिया को अपना नरक बनाते हैं।”
“हम प्रत्येक अपने स्वयं के शैतान हैं, और हम इस दुनिया को अपना नरक बनाते हैं।”
“जीवन एक बड़ी निराशा है।”
“एक महिला को एक ऐसे पुरुष के साथ खुश रहने की उम्मीद कैसे की जा सकती है जो उसके साथ ऐसा व्यवहार करने पर जोर देता है जैसे कि वह पूरी तरह से सामान्य इंसान हो।”
“उम्र के साथ ज्ञान आता है, लेकिन कभी-कभी उम्र अकेली आती है।”
“ज्यादातर लोग दूसरे लोग हैं। उनके विचार किसी और के विचार हैं, उनका जीवन एक मिमिक्री है, उनका जुनून एक उद्धरण है।”
“दुख से बड़ा कोई रहस्य नहीं है।”
“संगीत वह कला है जो आंसुओं और यादों के सबसे करीब है।”
“ऐसे समय होते हैं जब मुझे दुख ही एकमात्र सत्य लगता है।”
थॉमस हार्डी के सैड कोट्स
यहाँ थॉमस हार्डी के सैड कोट्स (Sad Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं –
समय सब कुछ बदल देता है सिवाय हमारे भीतर उसके जो हमेशा बदलाव से हैरान होता है।
” सुख दर्द के सामान्य नाटक में मात्र एक प्रकरण है। “
” और फिर भी हर बुरे से भी बुरा कुछ होता है। “
ऐसा क्यों है कि एक महिला दूर से देख सकती है जो पुरुष पास से नहीं देख सकता है?
युद्ध अच्छा इतिहास बनाता है लेकिन शांति खराब किताब बनती है ।
” लोग शादी करते हैं क्योंकि वे प्राकृतिक शक्तियों का प्रतिरोध नहीं कर पाते, हालांकि उनमें से बहुत से लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि वे संभवतः जीवनभर की परेशानी के बदले वे एक महीने का आनंद खरीद रहे हैं। “
लियो टॉलस्टॉय के सैड कोट्स – Sad Quotes in Hindi
यहाँ आपके लिए लियो टॉलस्टॉय के सैड कोट्स (Sad Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं –
” सभी खुशहाल परिवार एक दुसरे से मिलते जुलते हैं, हर एक नाखुश परिवार अपने ही किसी कारण से नाखुश है . “
” कितना अजीब भ्रम है ये मानना कि सुन्दरता अच्छाई है. “
हम हार गए क्योंकि हमने खुद से कहा कि हम हार गए.
बॉलीवुड के सबसे इमोशनल डायलॉग्स
यहाँ आपके लिए बॉलीवुड के सबसे इमोशनल डायलॉग्स (Sad Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं –
” दर्द की दवा न हो,
– चाँदनी (1989)
तो दर्द को ही दवा समझ लेना चाहिए… “
” दुख तो मुफ्त में मिलते है,
– चोरी चोरी चुपके चुपके (2001)
लेकिन सुख की कीमत तो देनी ही पड़ती है. “
” दुनिया में प्यार से ज़्यादा दर्द कुछ नहीं होता “
– रब ने बना दी जोड़ी (2008)
” प्यार हम दोनों ने किया,
– नसीब (1997)
मगर तड़पना सिर्फ मेरे नसीब में आया “
” उसने रुलाया है, वही हँसाएगा “
– ग़ुलाम- ए- मुस्तफ़ा (1997)
” दुःख तुमने मुझे नहीं दिया है,
– संगम (1964)
मैंने अपने आप को दुःख दिया है. “
हसने वालो के साथ तो दुनिया हसती है,
– हमको तुमसे प्यार है (2006)
लेकिन रोने वाला अकेले ही रोता है…
ना कोई तरंग है, ना कोई उमंग है,
– कटी पतंग (1971)
मेरी ज़िन्दगी भी क्या एक कटी पतंग है
जब प्यार करने वाले अपने जज़्बातों को दबाकर,
– यादें (1964)
रिश्तों को कोई दूसरा नाम देते है,
तो कभी न कभी,
कहीं न कहीं जज्बातों फूट फूटके रोने लगते है
ज़िन्दगी में एक हसी वो होती है
– एक विलेन (2014)
जो इंसान अपने ग़म को छुपाने के लिए खुद सीखता है,
और एक हसी वो होती है
जो इंसान के सारे ग़म भुला देती है
हमें तो अपनों ने लूटा,
– दिलवाले
गैरों में कहाँ दम था,
मेरी किश्ती थी डूबी वहां,
जहाँ पानी कम था……
जिसका दिल ग़म की तन्हाइयों में उजड़ गया हो,
– आ अब लौट चलें (1999)
वो बाहर से कितना ही सेहतमंद लगता हो,
लेकिन अंदर से तो बीमार ही रहता है
आंखें खुली रखो तो आंसूं भी काले,
– वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई (2010)
और बंद करू तो सपने भी काले…
मैं ज़िन्दगी से नहीं,
– अर्जुन
अपने आप से नाराज़ हूँ
हम आने वाले ग़म को खिंचतान कर आज की ख़ुशी पे ले आते है,
– आनंद (1971)
और उस ख़ुशी में ज़हर घोल देते है…
दुःख छुपाने के कमाल को हसी कहते है
– ये दिल्लगी
हर दुःख आने वाले सुख की चिठ्ठी होती है,
– देवदास (2002)
और हर नुक्सान होने वाले फायदे का इशारा.
FAQs
दुख भरे कोट्स हमें अपने दर्द को शब्दों में ढालने और भावनाओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। ये कोट्स दिल को सुकून भी दे सकते हैं।
ये कोट्स अकेलापन, दर्द, मोहब्बत में धोखा, असफलता, बिछड़ना और जीवन के संघर्षों को दर्शाते हैं।
सैड कोट्स दुख और भावनात्मक दर्द को दर्शाते हैं, जबकि मोटिवेशनल कोट्स प्रेरित करने और आगे बढ़ने की शक्ति देते हैं।
हाँ, कई बार जब हमें सही शब्द मिल जाते हैं, तो हमारा दर्द हल्का महसूस होता है और हमें अपनी भावनाओं को स्वीकार करने में मदद मिलती है।
बिल्कुल! अपने जज्बातों को शब्दों में उतारना, अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है।
आप किसी अच्छे दोस्त से बात कर सकते हैं, संगीत सुन सकते हैं, या प्रेरणादायक किताबें पढ़ सकते हैं।
नहीं, सैड कोट्स जीवन के किसी भी दुखद अनुभव के बारे में हो सकते हैं, जैसे दोस्ती में विश्वासघात, परिवार से दूरी, या सपनों का टूटना।
आप इंटरनेट, शायरी वेबसाइट्स, इंस्टाग्राम पेज, या किताबों में बेहतरीन सैड कोट्स पा सकते हैं।
हां, हिंदी भाषा की गहराई और भावनात्मक प्रभाव की वजह से सैड कोट्स ज्यादा गहरे महसूस होते हैं।
यह व्यक्ति पर निर्भर करता है। कुछ लोगों को ऐसे कोट्स राहत देते हैं, तो कुछ को और उदासी महसूस हो सकती है। बैलेंस बनाए रखना ज़रूरी है।
संबंधित आर्टिकल्स
- Poem on Friends in Hindi: दोस्ती के रंग, भावनाओं के संग…सच्ची दोस्ती पर भावुक कविताएँ
- Sad Quotes in Hindi: टूटे दिल की आवाज़ बनने वाले 100+ बेहतरीन सैड कोट्स
- Swachhata Par Kavita: स्वच्छता का संदेश देती स्वच्छता पर प्रेरणादायक कविता
- Sister Quotes in Hindi: बहन पर आधारित सुविचार, जो भाई-बहन के रिश्तों में घोलेंगे मिठास
- Hindi Quotes on Happiness: खुशहाल जीवन के लिए 100+ सर्वश्रेष्ठ सकारात्मक विचार
- Durga Ashtami Wishes in Hindi 2025: इस दुर्गा अष्टमी पर भेजें प्यार भरी शुभकामनाएँ और मंगलमय संदेश
- Brother Quotes in Hindi: भाई के प्रति अपना प्यार जताएं इन 50+ शानदार हिंदी कोट्स के साथ
- Maa Quotes in Hindi 2025: माँ की ममता पर लिखे गए 100+ अनमोल विचार
- Congratulations Quotes in Hindi: बधाई देने के लिए 150+ शानदार हिंदी कोट्स
- Education Quotes in Hindi: शिक्षा पर आधारित 100+ सर्वश्रेष्ठ उद्धरण
- Ram Par Kavita: प्रेम, त्याग और कर्तव्य की अलौकिक गाथाएं गाती मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर कविता
- Family Quotes in Hindi: रिश्तों की डोर को मजबूती देने वाले 50+ प्रेरणादायक पारिवारिक कोट्स
उम्मीद है आपको इस लेख में दिए गए Sad Quotes in Hindi पसंद आए होंगे। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।
-
Good
-
प्रमोद जी, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।
-
2 comments
Good
प्रमोद जी, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।