Present Indefinite Tense in Hindi: प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस (Present Indefinite Tense), जिसे सिंपल प्रेजेंट टेंस (Simple Present Tense) भी कहा जाता है, का उपयोग किसी ऐसी क्रिया या घटना को व्यक्त करने के लिए किया जाता है जो वर्तमान समय में नियमित रूप से होती है या सामान्य सत्य (general truths) होती है। यह टेंस किसी भी निश्चित समय का संकेत नहीं देता लेकिन इसका सीधा संबंध वर्तमान समय से होता है। उदाहरण: सूर्य पूर्व से निकलता है- The sun rises in the east।
बताना चाहेंगे टेंस इंग्लिश ग्रामर का बेसिक और सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है। इंग्लिश सीखने के लिए आपको टेंस आने बहुत जरुरी है। इंग्लिश में टेंस तीन प्रकार के होते हैं- Past Tense, Present Tense और Future Tense, जिन्हें चार-चार भाग में बांटा गया है। टेंस को विस्तार से समझने के लिए आपको उसके हर भाग को बारीकी से समझना होगा। इस ब्लॉग में प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस (Present Indefinite Tense in Hindi) की परिभाषा, नियम और उदाहरण के बारे में विस्तार से बताया गया है।
This Blog Includes:
प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस परिभाषा
प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस वर्तमान काल से संबंधित होता है, जिन वाक्यों के अंत में ‘ता है’, ‘ती है’, ‘ते है’, ‘ता हूँ’ आदि शब्द होते हैं, उन्हें प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस (Present Indefinite Tense) कहा जाता है। इसका सीधा संबंध वर्तमान समय से होता है। उदाहरण के लिए: मोहन पढ़ता है – Mohan reads, हम कॉफी पीते हैं – We drink coffee, वह सुबह जल्दी उठता है- He gets up early in the morning। इस प्रकार, यह टेंस उन क्रियाओं को दर्शाता है जो वर्तमान में हो रही हैं या सामान्यतः होती हैं।
Present Indefinite tense में वाक्य लिखने के लिए सेंटेंस स्ट्रक्चर= Subject+Verb+Object+Other Word
प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस के उदाहरण – Present Indefinite Tense Examples in Hindi
प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस (Present Indefinite Tense in Hindi) के उदाहरण नीचे दिए गए हैं:-
- राम स्कूल जाता है।
Ram goes to school. - रश्मि गाना गाती है।
Rashmi sings the song. - वह आम खाता है।
He eats mangoes. - रमेश बाजार जाता है।
Ramesh goes to the market. - रेशमा डांस करती है।
Reshma dances. - मैं गाड़ी चलाता हूँ।
I drive a car. - तुम अच्छी चित्रकारी करते हो।
You paint well. - वे बाजार जाते हैं।
They go to the market. - मैं हर सुबह दौड़ता हूँ।
I run every morning. - वे फिल्म देखते हैं।
They watch a movie. - तुम पानी पीते हो।
You drink water. - मैं अंग्रेजी सीखता हूँ।
I learn English.
प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस में क्रिया (Verb)
प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस (Present Indefinite Tense in Hindi) में वर्ब (Verb) की फर्स्ट फॉर्म का प्रयोग किया जाता है। इस टेंस में Verb की फॉर्म में ‘s’ या ‘es’ उपयोग किया जाता है।
जैसे: go/goes, eat/eats, sing/sings आदि।
- A girl sells Mangos.
- I fly kites on my terrace everyday.
- They plow the field.
- Girls do their homework well.
- I buy Economics books online.
- she can hardly breathe.
- Stars twinkle in the sky.
- Some boys bathe in the river.
- Stars twinkle in the sky.
- Some boys bathe in the river.
प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस के नियम
प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस को समझने के लिए और उसके अनुसार वाक्य बनाने के लिए प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस के नियम पता होने चाहिए। आपको यह पता होना चाहिए कि अब कौनसी वर्ब का उपयोग करना है और कहाँ किस शब्द या वर्ब का उपयोग नहीं करना है।
- सिंपल Affirmative sentence में do/does का प्रयोग नहीं करते हैं।
- Do का प्रयोग फर्स्ट (I,We), सेकंड (you) और थर्ड पर्सन प्लुरल नंबर (they) के साथ किया जाता है।
- Does का प्रयोग केवल थर्ड पर्सन सिंगुलर नंबर के (He,She,It,Name) के साथ किया जाता है।
- प्लुरल सब्जेक्ट या प्लुरल Nouns के साथ वर्ब की फर्स्ट फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।
- सिंगुलर सब्जेक्ट या सिंगुलर Nouns के साथ वर्ब की फर्स्ट फॉर्म में ‘s’ या ‘es’ का प्रयोग करते हैं।
- जिस Verb के अंत में O, X, Z, S, SS, ch, sh आदि शब्द आते हैं उनके साथ ‘s’ या ‘es’ जोड़ते हैं, जैसे: Watch-Watches, Go-Goes।
- Verb के अंत में कोई constant+y आए तो उसके अंत में ‘ies’ जोड़ते हैं, जैसे: butterfly-butterflies, marry-marries।
Note: प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस के Affirmative sentence में do/does का प्रयोग नहीं करते हैं लेकिन नकारात्मक वाक्य या प्रश्नवाचक वाक्य में do/does का प्रयोग helping verb के रूप में करते हैं जैसे: Do you have a pen?
यह भी पढ़ें – पास्ट इंडेफिनेट टेंस क्या है?
प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस के वाक्यों की पहचान कैसे करें?
जब हम प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस (Present Indefinite Tense in Hindi) की बात कर रहे हैं तो हमें उसकी वाक्य पहचान भी आनी चाहिए अन्यथा आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह किस प्रकार का वाक्य है। इसके लिए हम आपको Present Indefinite Tense in Hindi का सेंटेंस स्ट्रक्चर बता रहे हैं:
- Subject+v1/v5.
- Subject+v1/v5+Object.
- Subject+do/does+not+v1+Object.
- Do/Does+Subject+(not)+V1+Object?
- WH Word+do/does+Subject+(not)+V1+Object?
Note: W.H.: What,Why,When,Where,Who,Whom,How.
V1/V5: V1= Verb की फर्स्ट फॉर्म और V5= वर्ब की पांचवी फॉर्म यानि ‘s’ या ‘es’
Do/Does+Not= Don’t/Doesn’t
Subject किसे कहते हैं?
किसी भी वाक्य में कार्य करने वाला सब्जेट होता हैं। जैसे: राम आम खाता है, इस वाक्य में ‘राम’ आम खा रहा है इसलिए ‘राम’ सब्जेक्ट है ‘खाना’ क्रिया है और ‘आम’ ऑब्जेक्ट है।
यह भी पढ़ें – पास्ट परफेक्ट टेंस क्या है?
Verb किसे कहते हैं?
किसी भी वाक्य में सब्जेक्ट के द्वारा जिस कार्य को किया जाता है उसे क्रिया कहते है जैसे: खाना, खेलना, गाना, रोना, नहाना आदि। सामान्यत: verb की पांच फॉर्म होती हैं लेकिन Present Indefinite Tense in Hindi में verb की सिर्फ दो ही फॉर्म का उपयोग किया जाता है- V1 फॉर्म और V5 फॉर्म।
Object किसे कहते हैं?
सब्जेक्ट द्वारा किसी कार्य को करने से क्रिया का असर जिस पर पड़ता है उसे ऑब्जेक्ट कहते हैं।
यह भी पढ़ें – प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस के उदाहरण
Present Indefinite Tense में सेंटेंस के प्रकार
Present Indefinite Tense में 4 प्रकार के सेंटेंस होते हैं:
- Affirmative sentences
- Negative Sentences
- Interrogative Sentences
- Negative Interrogative Sentences
आशा है कि आपको इस ब्लॉग में प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस (Present Indefinite Tense in Hindi) की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही इंग्लिश व्याकरण, हिंदी व्याकरण और सामान्य ज्ञान से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।
-
very good
-
Bahut achha
-
उदय जी आपका सादर आभार, ऐसे ही बने रहिए हमारी वेबसाइट पर।
-
4 comments
it is very Knowlegebal
very good
Bahut achha
उदय जी आपका सादर आभार, ऐसे ही बने रहिए हमारी वेबसाइट पर।