Pratidin Mein Kaun Sa Samas Hai – जानिए प्रतिदिन में कौनसा समास है?

1 minute read
Pratidin Mein Kaun Sa Samas Hai
Pratidin Mein Kaun Sa Samas Hai

क्या आप सोच रहे हैं Pratidin Mein Kaun Sa Samas Hai? तो आपको बता दें कि प्रतिदिन में अव्ययीभाव समास है। यह जानने से पहले की अव्ययीभाव समास क्या होता है, जानते हैं कि समास किसे कहते हैं? जिस समास का पहला पद कोई अव्यय (अविकारी शब्द) होता है, उस समास को अव्ययीभाव समास कहते हैं: जैसे- ‘यथासमय’ समस्तपद ‘यथा’ और ‘समय’ के योग से बना है। इसका पूर्वपद ‘यथा’ अव्यय है और इसका विग्रह होगा- ‘समय के अनुसार। Pratidin Mein Kaun Sa Samas Hai यह तो आप जान गए हैं, आप इस ब्लॉग में आगे जानेंगें प्रतिदिन का समास विग्रह, प्रतिदिन में अव्ययीभाव समास क्यों है, अव्ययीभाव समास क्या होता है साथ ही अव्ययीभाव समास के कुछ अन्य उदाहरण। 

Pratidin Mein Kaun Sa Samas Hai?

प्रतिदिन में अव्ययीभाव समास है।

प्रतिदिन का समास विग्रह

प्रतिदिन का समास विग्रह ‘हर दिन’ होगा। प्रतिदिन शब्द में अव्ययीभाव समास है क्योंकि इसमें ‘प्रति’ शब्द अव्यय है तथा ‘दिन’ शब्द संज्ञा है।

अव्ययीभाव समास क्या होता है?

जिस समास का पहला पद कोई अव्यय (अविकारी शब्द) होता है, उस समास को अव्ययीभाव समास कहते हैं: जैसे- ‘यथासमय’ समस्तपद ‘यथा’ और ‘समय’ के योग से बना है। इसका पूर्वपद ‘यथा’ अव्यय है और इसका विग्रह होगा- ‘समय के अनुसार। अव्ययीभाव समास’ के उदाहरण इस प्रकार हैं:

समस्तपदअव्ययविग्रह
आजीवनजीवन भर
यथोचितयथाजितना उचित हो
यथाशक्तियथाशक्ति के अनुसार
भरपूरभरपूरा भरा हुआ
आमरणमरण तक
बेमिसालबेजिसकी मिसाल न हो
बेमौकेबेबिना मौके के
अनुरूपअनुरूप के अनुसार
बेखटकेबेबिना खटके के
प्रतिदिनप्रतिदिन-दिन/हर दिन
हरघड़ीहरघड़ी-घड़ी
प्रत्येकप्रतिएक-एक
बाअदबबाअदब के साथ
प्रत्यक्षप्रतिआँखों के सामने

अव्ययीभाव और कर्मधारय समास में अंतर

जिस समास का पहला पद कोई अव्यय (अविकारी शब्द) होता है, उस समास को अव्ययीभाव समास कहते हैं: जैसे- ‘यथासमय’ समस्तपद ‘यथा’ और ‘समय’ के योग से बना है। और कर्मधारय समास के दोनों पदों के बीच दो तरह के संबंध हो सकते हैं-विशेषण-विशेष्य तथा उपमेय-उपमान*। वस्तुतः उपमान भी उपमेय की विशेषता बताने का ही कार्य करता है। 

सम्बंधित आर्टिकल

त्रिवेणी में कौन सा समास है?लंबोदर में कौन सा समास है?
त्रिफला में कौनसा समास है?चौराहा में कौनसा समास है?
तिरंगा में कौनसा समास है?पंचवटी में कौनसा समास है?
नीलकंठ में कौनसा समास है?चक्रपाणि में कौनसा समास है?

FAQs

अव्ययीभाव समास का उदाहरण क्या है?

यथाशक्ति = शक्ति के अनुसार, यथाक्रम = क्रम के अनुसार

अव्ययभाव समास का क्या अर्थ है?

क्रियाविशेषण समास

अव्ययीभाव समास में कौन सा पद प्रधान होता?

पहला पद (पूर्व पद)

अव्ययीभाव समास का एक उदाहरण यथा शक्ति का सही विग्रह क्या होगा?

शक्ति के अनुसार

उम्मीद है, Pratidin Mein Kaun Sa Samas Hai आपको समझ आया होगा। यदि आप समास के अन्य प्रश्नों से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*