Prathna Patra: स्कूल, कॉलेज और ऑफिस के लिए कैसे लिखें प्रार्थना पत्र

1 minute read
Prathna Patra

हम सभी ने स्कूल, कॉलेज में छुट्टी या फिर किसी भी काम के लिए अपने टीचर, प्रोफेसर, प्रिंसिपल या डीन को प्रार्थना पत्र लिख कर अपनी बात रखी होगी। प्रार्थना पत्र (Prathna Patra) हिंदी व्याकरण में बहुत ही अहम किरदार निभाता है। यह पत्र छात्रों को स्कूलों में लिखने सिखाए जाते हैं। आइए इस ब्लॉग में Prathna Patra क्या होता है, कैसे लिखें, क्या होता है इसका फॉर्मेट,के बारे में विस्तार से जानते हैं।

प्रार्थना पत्र क्या होते हैं?

ऐसे पत्र जिनमें अपना काम करवाने के लिए प्रार्थना या निवेदन किया जाता है, वे पत्र प्रार्थना पत्र कहलाए जाते हैं। प्रार्थना पत्र को अनुरोध पत्र एवं आवेदन पत्र भी कहा जाता है। यह पत्र आमतौर पर अपने से बढे औधे पर बैठे पदाधिकारियों से अपनी व्यथा बताने के लिए किया जाता है। यह पत्र औपचारिक तौर पर लिखे जाते हैं।

प्रार्थना पत्र क्यों लिखें?

प्रार्थना पत्र जब लिखा जाता है जब आपको स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, सोसाइटी में कोई काम होता है। प्रार्थना पत्र अवकाश या किसी महत्वपूर्ण कार्य के करवाए जाने के लिए लिखा जाता है।

कितने प्रकार के होते हैं प्रार्थना पत्र?

Prathna Patra कितने प्रकार के होते हैं, इसकी जानकारी नीचे दी गई है-

  • अवकाश के लिए (स्कूल, कॉलेज, कार्यालय)
  • फीस माफी (स्कूल, कॉलेज)
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र
  • ज्वर (बुखार)
  • विशेष कार्य (सोसाइटी का कुछ काम, सड़कों का काम आदि)

कैसे लिखें प्रार्थना पत्र (Prathna Patra Kaise Likhen)?

Prathna Patra कैसे लिखा जाता है, इसके पॉइंट्स नीचे दिए गए हैं-

  • जिस पन्ने या कागज़ पर प्रार्थना पत्र लिख रहे हैं या लिखने वाले है, वह पन्ना साफ तथा सफेद रंग का हो वह उचित रहता है।
  • प्रार्थना पत्रों को अपने संक्षिप्त शब्दों में और सही विवरण के साथ लिखना चाहिए।
  • पत्र के फॉर्मेट में, सर्वप्रथम ‘ सेवा में ‘ शब्द लिखकर उसकी शुरुआत करने की आवश्यकता होती है।
  • वहीं जिस भी अधिकारी पत्र लिख रहे हैं, उसके लिए संबंधित व्यक्ति के पद का नाम, संस्था का नाम तथा संस्था का पता लिखा जाता है।
  • कुछ पंक्ति या लाइन का फासला रखकर विषय लिखकर उसके आगे जिस भी विषय पर पत्र लिख रहे हैं उसको संक्षिप्त में लिखें।
  • पत्र को औपचारिक तरह से महोदय/महोदया/ मान्यवर आदि शब्दों का प्रयोग करते हुए अपने प्रार्थना पत्र को लिखना चाहिए।
  • विषय अब समाप्त हो जाए तो उसी पंक्ति में धन्यवाद शब्द का उपयोग किया जाता है।
  • पत्र के अंतिम भाग में ‘आपका विश्वासपात्र’ शब्द लिखकर प्रार्थना पत्र भेजने वाले का नाम लिखें तथा दिनांक (तारिख) लिखें।

2 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमान/श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
नूतन विद्या मंदिर स्कूल,
जीटीबी एन्क्लेव, दिलशाद गार्डन- 110093।

विषय: 2 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय/महोदया
सविनय निवेदन है कि मुझे अपने परिवार में किसी के आकस्मिक निधन से 2 दिन के अवकाश की आवश्यकता है। मुझे मेरे परिवार के साथ तत्काल उत्तर प्रदेश के जिला शामली के लिए निकलना है।

कृपया मुझे 2 दिन का अवकाश प्रदान करें जिससे मैं अपने गाँव के लिए निकल सकूं।

आपका आज्ञाकारी छात्र
अजितेश राठी
कक्षा 11वीं सेक्शन B1
दिनांक: 10 अप्रैल 2024

3 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
बल भारती पब्लिक स्कूल,
ब्रिज विहार, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश- 201011।

विषय: 3 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदया
सविनय निवेदन है कि कल शाम फुटबॉल खेलते हुए मेरे दाहिने पैर की मांसपेशी में चोट लग गई है। हमारे पारिवारिक डॉक्टर ने मुझे 3 दिन तक विश्राम करने के लिए सलाह दी है। 

कृपया मुझे 3 दिन का अवकाश प्रदान करें जिससे मैं एकदम स्वस्थ होकर स्कूल लौट सकूं।

आपका आज्ञाकारी छात्र
आरुष डेढ़ा
कक्षा 10वीं सेक्शन D
दिनांक: 10 अप्रैल 2024

ऑफिस से अवकाश लेने के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमान मैनेजर,
क ख ग प्राइवेट लिमिटेड,
रायपुर खादर, नॉएडा, उत्तर प्रदेश- 201313।

विषय: भारी वर्षा हेतु कार्यालय से अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय
सविनय निवेदन है कि तेज़ बारिश की वजह से मेरी सोसाइटी में पानी भर गया है जिससे प्रमुख रास्ते से लोगों को आने-जाने में गंभीर समस्या का सामना पड़ रहा है। सोसाइटी के प्रमुख द्वार पर 2-3 फुट पानी भर गया है। सोसाइटी के प्रमुख की ओर से कहा गया है कि बारिश रुकने और फिर MCD के कार्य होने के बाद ही प्रमुख द्वार पर भरा पानी निकालने का कार्य किया जाएगा। प्रमुख की ओर से इसमें कितना समय लगेगा इसका अभी आश्वासन नहीं है।

कृपया मुझे 1 दिन का अवकाश या यदि कोई ऐसा कार्य हो जो घर से ही किया जाए उसकी सहूलियत प्रदान की जाए।

आपका आभार
मोंटी सोलंकी
पीएचपी डेवलपर
डीएलएफ सोसाइटी, इफको चौक,  गुरुग्राम- 122002

स्कूल फीस माफ़ करवाने के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल,
पटपरगंज, दिल्ली- 110092।

विषय: स्कूल फीस माफ़ करवाने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय
सविनय निवेदन है कि मेरे पिताजी को उनके कार्यालय से बर्खास्त कर दिया गया है। ऐसे में हमारी पारिवारिक स्थिति काफी बिगड़ गई है। पिताजी ही सारे घर का पालन-पोषण कर रहे थे, ऐसे में मेरे और मेरे भाई के स्कूल की पढ़ाई में बाधा आ गई है।

कृपया मेरे और मेरे भाई की स्कूल फीस आने वाले कुछ माह तक के लिए माफ़ करने का अवसर प्रदान करें।

आपका आज्ञाकारी छात्र
करण सिंह
कक्षा 9वीं सेक्शन A
भजनपूरा, दिल्ली- 110053

स्थानांतरण प्रमाणपत्र लेने के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्य,
अ ब स कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी,
कमला नगर, दिल्ली- 110007।

विषय: स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीए पोलिटिकल साइंस प्रथम वर्ष का छात्र हूँ, मुझे दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही बीटेक कोर्स करने में रुचि है। बीटेक कोर्स अभी अ ब स कॉलेज में नहीं शुरू किया गया है।

कृपया मुझे म न व कॉलेज से बीटेक कोर्स में मिड टर्म दाखिला लेने हेतु स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्रदान करें।

आपका आज्ञाकारी छात्र
रोहन कपूर
ईस्ट ऑफ कैलाश, नई दिल्ली- 110048।

विवाह के अवसर पर प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमती मुख्य संचालक अधिकारी,
मैवरिक्स प्राइवेट लिमिटेड,
नॉएडा सेक्टर 64, उत्तर प्रदेश- 201301।

विषय: विवाह के अवसर पर प्रार्थना पत्र

महोदया
सविनय निवेदन है कि मेरे भाई की शादी 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के लातूर में होने वाली है। शादी से पहले रिंग सेरेमनी, सगाई की रस्में भी होनी हैं। रिंग सेरेमनी 10 अप्रैल की तय की गई है। सगाई 12 अप्रैल को होनी है। इन सब से पहले कई घरेलु रस्में भी होनी हैं।

कृपया मुझे 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक का अवकाश प्रदान करें। मैं 19 अप्रैल से ऑफिस में उपस्थित रहूंगा।

आपका आभार
शुभम कुमार
एंटरप्रेन्योर इन रेजिडेंस (EIR)
छतरपुर, नई दिल्ली- 110074

नौकरी के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में, 
प्रबंधक महोदय,
क ख ग प्राइवेट लिमिटेड

विषय: नौकरी के लिए प्रार्थना पत्र

आज के समाचार पत्र से इस बात का ज्ञात हुआ है कि क ख ग प्राइवेट लिमिटेड सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट पद के आवेदन आमंत्रित कर रही है। मैंने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीटेक में की है। मैंने अपनी एमटेक सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी से की है। मुझे प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एरिया में 3 वर्ष का अनुभव है। 

वर्तमान में मैं स्किल डेयरडेविल्स के लिए प्रोजेक्ट एसोसिएट पद पर कार्यरत हूँ। यहां पर मेरे कार्य प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, क्लाइंट मैनेजमेंट आदि हैं। मुझे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की समूर्ण जानकारी है।

मैंने अपना कवर लेटर और बायोडाटा अटैच किया है। मुझे आशा है कि भविष्य में क ख ग प्राइवेट लिमिटेड में आगे कार्य का अवसर मिले।

आपका आज्ञाकारी
मितुल नायर

छात्रवृत्ति पाने हेतु प्रार्थना पत्र

सेवा में,
प्रधानाचार्या महोदया,
लक्ष्मण पब्लिक स्कूल,
साकेत, नई दिल्ली- 110017।

विषय: छात्रवृत्ति पाने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदया
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 12वीं सेक्शन B1 का होनहार छात्र हूं। मेरा नाम रायन अल्बर्ट है। मेरे पिताजी का स्वास्थ्य पिछले कुछ महीनों से ठीक नहीं है जिसकी वजह से वह अपने काम पर जाने की स्थिति में नहीं हैं। इसी सब के चलते घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। मैं अपनी पढ़ाई जारी रखनी चाहता हूँ जिससे मैं भविष्य में अपने विद्यालय और देश का नाम ऊचा कर सकूं।

आपसे प्रार्थना है कि मेरे घर की आर्थिक स्थिति को ध्यान रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।

आप आज्ञाकारी छात्र
रायन अल्बर्ट
कक्षा 12 सेक्शन B1

संबंधित आर्टिकल्स

मोहल्ले के सफाई हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें व उनके लिए सैम्पल्सट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) हेतु प्रार्थना पत्र के सैम्पल्स
जानिए शुल्क मुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?दो दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
जानिए जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?शुल्क माफी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें, सैम्पल्स

FAQs

प्रार्थना पत्र कौन कौन से होते हैं?

Prathna Patra 2 तरह के होते हैं- 1. औपचारिक —प्रार्थनापत्र ,आवेदनपत्र , शिकायती पत्र आदि। 2. अनौपचारिक— घरेलू, मित्र, संबंधी, बधाई, शुभकामना, संवेदना, क्षमा-याचना, आमंत्रण, निमंत्रण, आदि।

अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

महोदय/ महोदया, सविनय निवेदन यह है कि मैं प्रार्थी दिनाँक. को के कारण कार्यालय में पूर्वाह्न / अपराह्न में उपस्थित नहीं हो सकता/सकती/सका / सकी हूँ। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे उपरोक्त तारीख के लिए आधे दिन का आकस्मिक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

1. जिस पन्ने या कागज़ पर प्रार्थना पत्र लिख रहे हैं या लिखने वाले है, वह पन्ना साफ तथा सफेद रंग का हो वह उचित रहता है।
2. प्रार्थना पत्रों को अपने संक्षिप्त शब्दों में और सही विवरण के साथ लिखना चाहिए।

हमें आशा है कि Prathna Patra के इस ब्लॉग से आपको अहम जानकारी प्राप्त हुई होगी। अन्य तरह के महत्वपूर्ण हिंदी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*