Past Indefinite Tense in Hindi: परिभाषा, नियम, उदाहरण

2 minute read
Past Indefinite Tense in Hindi

टेंस इंग्लिश ग्रामर का बेसिक और सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है। इंग्लिश सिखने के लिए आपको टेंस आने बहुत जरुरी है। इंग्लिश में टेंस तीन प्रकार के होते हैं- Past Tense, Present Tense, Future Tens, जिन्हें चार-चार भाग में बांटा गया है। टेंस को विस्तार से समझने के लिए हमे उसके हर भाग को बारीकी से समझना होगा। आज के इस ब्लॉग में हम past indefinite tense in Hindi नियम, उदाहरण, एक्सरसाइज के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Past Indefinite Tense in Hindi क्या हैं?

पास्ट में होने वाली किसी घटना का बोध कराने के लिए past indefinite tense in Hindi का प्रयोग किया जाता है। Past indefinite tense in Hindi के वाक्यों का अंत था, थी, थे जैसे शब्दों से होता हैं।

Past Indefinite Tense in Hindi के उदाहरण

Past indefinite Tense के उदाहरण नीचे दिए जा रहे हैं:

  • I went.
  • I asked him.
  • I didn’t ask him.
  • I ate food

Past Indefinite Tense in Hindi में क्रिया (Verb)

Past Indefinite Tense में वर्ब (Verb) की सेकंड फॉर्म और वर्ब की फर्स्ट फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

जैसे: went, ate, asked, bought, आदि।

Helping Werb

Past Indefinite Tense in Hindi में did, helping verb का प्रयोग किया जाता है।

यह भी पढ़ेंPresent Indefinite Tense in Hindi: परिभाषा, नियम, उदाहरण, एक्सरसाइज

Past Indefinite Tense in Hindi वाक्यों की पहचान कैसे करें?

जब हम past indefinite tense की बात कर रहे हैं तो हमें उसकी वाक्य पहचान भी आनी चाहिए अन्यथा आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह किस प्रकार का वाक्य है। इसके लिए हम आपको इस टेंस का सेंटेंस स्ट्रक्चर बता रहे हैं:

सेंटेंसनियम
Affirmativesub + v2 + obj.
Negativesub + did + not + v1 + obj.
Interrogativedid + sub + v1 + obj?
Interogative Negativedid + sub + not + v1 + obj?
Question wordWh_questions + did + sub + v1 + object?

Subject किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में कार्य करने वाला सब्जेट होता हैं। जैसे: राम आम खाता है, इस वाक्य में राम आम खा रहा है इसलिए राम सब्जेक्ट है खाना क्रिया है और आम ऑब्जेक्ट है।

Verb किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में सब्जेक्ट के द्वारा जिस कार्य को किया जाता है उसे क्रिया कहते है जैसे: खाना, खेलना, गाना, रोना, नहाना आदि। सामान्यत: verb की पांच फॉर्म होती हैं लेकिन इस टेंस में verb की सिर्फ थर्ड फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

Object किसे कहते हैं?

सब्जेक्ट द्वारा किसी कार्य को करने से क्रिया का असर जिस पर पड़ता है उसे ऑब्जेक्ट कहते हैं।

Past Indefinite Tense in Hindi में सेंटेंस के प्रकार

इस टेंस में 4 प्रकार के सेंटेंस होते हैं:

  • Affirmative sentences
  • Negative Sentences 
  • Interrogative Sentences
  • Negative Interrogative Sentences

Past Indefinite Tense in Hindi – Affirmative Sentence 

( sub + v2 + obj + . )

(1). तुमने एक पत्र लिखा।You wrote a letter.
(2). मैंने उसे एक पुस्तक दी।I gave him a book.
(3). उसने एक पक्षी पकड़ा।He caught a bird.
(4). उसने तम्हें गालियां दीं।He abused you.
(5). मुझे आपका तार कल मिला।I received your telegram yesterday.

Past Indefinite Tense in Hindi– Negative Sentence

( sub + did not + v1 + obj + . )

(1). उसने तुमको सचेत नहीं किया।He did not warn you.
(2). उसने पाठ याद नहीं किया।He did not learn the lesson.
(3). उसने सच नही बोला।He did not speak the truth.
(4). वाह एक शब्द भी न बोला।He did not utter a word.
(5). मैंने अपनी घड़ी नही बेची।I did not sell my watch.

Past Indefinite Tense in Hindi- Interrogative Sentence

( did + sub + v1 + obj + ? )

(1). क्या सीता ने एक गीत गाया ?Did Sita sing a song ?
(2). क्या आपने एक पुस्तक खरीदी ?Did you buy a book ?
(3). क्या राज ने झूठ बोला ?Did Raj tell a lie ?
(4). क्या राजू ने सीटी बजाई ?Did Raju blow a whistle ?
(5). क्या तुम वहाँ समय पर पहुँचे ?Did you reach there in time ?

Past Indefinite Tense in Hindi- Negative Interrogative Sentence

( did + sub + not + v1 + obj + ? )

(1). क्या वाह बाजार नहीं गई ?Did she not go to the market ?
(2). क्या आपने मेरी प्रतीक्षा नहीं की ?Did you not wait for me ?
(3). क्या उसने तम्हें डूबने से नहीं बचाया ?Did he not save you from drowning ?
(4). क्या उसने खेलों में भाग नहीं लिया ?Did he not take part in games ?

उम्मीद है आपको Past Indefinite Tense in Hindi का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही अन्य रोचक और महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*