काठ होना मुहावरे का अर्थ (Kath Hona Muhavare Ka Arth) होता है, अत्यधिक भयभीत अथवा आश्चर्यचकित होना। जब कोई व्यक्ति बहुत आश्चर्यचकित या डर जाता है, तो उस स्थिति को दर्शाने के लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप काठ होना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
काठ होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
काठ होना मुहावरे का अर्थ (Kath Hona Muhavare Ka Arth) होता है- अत्यधिक भयभीत अथवा आश्चर्यचकित होना। आसान शब्दों में समझें तो इस मुहावरे का प्रयोग स्तब्ध या हतबुद्धि हो जाने के साथ-साथ, किसी व्यक्ति के अत्याधिक डर जाने के संदर्भ में किया जाता है।
काठ होना पर व्याख्या
“काठ होना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- अत्यधिक भयभीत अथवा आश्चर्यचकित होना। इस मुहावरे का उद्देश्य उस परिस्थिति को दर्शाना है, जहाँ कोई व्यक्ति आश्चर्यचकित अथवा किसी बात के डर से स्तब्ध हो जाता है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
काठ होना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
काठ होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- देवांग के सामने जैसे-जैसे सच की परतें खुलती गयीं, वैसे-वैसे देवांग काठ होता गया।
- अपने दोस्त के दुर्घटना में घायल होने की खबर से मुकेश काठ हो गया।
- जैसे ही नुपुर ने मोहित को डराया, तो मोहित काठ हो गया और कुछ भी नहीं बोल पाया।
- नौकरी मिल जाने की ख़ुशी में आशीष तो काठ हो गया।
- राकेश ने अपनी दुकान में लूट की वीडियों जैसे ही देखी, वह काठ हो गया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको काठ होना मुहावरे का अर्थ (Kath Hona Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।