काम तमाम होना मुहावरे का अर्थ (Kam Tamam Hona Muhavare Ka Arth) होता है, बर्बाद हो जाना। जब किसी व्यक्ति का पूरी तरह बर्बाद हो जाता है, तो उस स्थिति के संदर्भ में इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप काम तमाम होना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
काम तमाम होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
काम तमाम होना मुहावरे का अर्थ (Kam Tamam Hona Muhavare Ka Arth) होता है- बर्बाद हो जाना। आसान शब्दों में समझें तो इस मुहावरे का प्रयोग उस स्थिति का वर्णन करने के लिए किया जाता है, जिसमें कोई व्यक्ति किसी परिस्थिति में बर्बाद हो जाता है।
काम तमाम होना पर व्याख्या
“काम तमाम होना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- बर्बाद हो जाना। इस मुहावरे के माध्यम से ऐसी स्थिति को परिभाषित करना आसान हो जाता है, जिसमें कोई व्यक्ति किसी परिस्थिति में पूरी तरह नष्ट अथवा खत्म हो जाता है। ऐसा नहीं है कि इसका उपयोग केवल नकारात्मक दिशा में किया जाता है, अक्सर यह मुहावरा किसी ऐसी परिस्थिति को भी परिभाषित करता है जहाँ कोई व्यक्ति किसी काम को सफलतापूर्वक निपटा देता है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
काम तमाम होना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
काम तमाम होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के अथक प्रयासों के कारण ही कोविड महामारी का काम तमाम हुआ।
- सरकार बदलते ही आतंक मचाने वालों का काम तमाम होना तय था।
- पुलिस की सख्ती के कारण ही अपराधियों का काम तमाम हो पाया।
- काम तमाम होना एक ऐसी स्थिति को परिभाषित करता है जिसमें कोई व्यक्ति बर्बाद हो जाता है।
- मानव तस्करी करने वाले लोगों का काम तमाम होना तय है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको काम तमाम होना मुहावरे का अर्थ (Kam Tamam Hona Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।