कातर ढंग से देखना मुहावरे का अर्थ (Kaatar Dhang Se Dekhana Muhavare Ka Arth) होता है, डर या भीति के साथ देखना। जब कोई व्यक्ति किसी चीज या किसी व्यक्ति को डर या भय के साथ देख रहा होता है, तो उस स्थिति में इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप कातर ढंग से देखना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
कातर ढंग से देखना मुहावरे का अर्थ क्या है?
कातर ढंग से देखना मुहावरे का अर्थ (Kaatar Dhang Se Dekhana Muhavare Ka Arth) होता है- डर या भीति के साथ देखना। आसान शब्दों में समझें तो इस मुहावरे का प्रयोग मुख्य रूप से डर, भय, चिंता, घबराहट अथवा असुरक्षा की भावनाओं को दर्शाने के संदर्भ में किया जाता है।
कातर ढंग से देखना पर व्याख्या
“कातर ढंग से देखना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- डर या भीति के साथ देखना। इस मुहावरे का उद्देश्य उस परिस्थिति को दर्शाना है, जहाँ कोई व्यक्ति किसी वस्तु अथवा किसी अन्य व्यक्ति को डर के भाव से देखता है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
कातर ढंग से देखना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
कातर ढंग से देखना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- जैसे ही देवांग ने सांप को देखा तो वह कातर ढंग से देखने लगा।
- परीक्षा के परिणाम घोषित होते ही छात्र कातर ढंग से देखने लगे।
- पुलिस कांस्टेबल ने मोहित को रोका तो वह कातर ढंग से देखने लगा।
- मुकेश ने बुरे वक़्त की आहट में चीजों को कातर ढंग से देखने लगा।
- पुलिस के आते ही दंगाईयों ने कातर ढंग से देखना शुरू कर दिया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको कातर ढंग से देखना मुहावरे का अर्थ (Kaatar Dhang Se Dekhana Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।