‘झंडे गाड़ना’ मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
झंडे गाड़ना मुहावरे का अर्थ

झंडे गाड़ना मुहावरे का अर्थ (Jhande Gaadna Muhavare Ka Arth) ‘किसी कार्य में पूर्ण सफलता प्राप्त करना’ होता है। जब कोई व्यक्ति अपने कठिन परिश्रम के बल पर किसी कार्य को करने में सफलता प्राप्त करता है, तो इस स्थिति को हम कहते हैं झंडे गाड़ना। इस ब्लाॅग में आप इस मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।

मुहावरे किसे कहते हैं?

किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ

झंडे गाड़ना मुहावरे का अर्थ क्या है?

झंडे गाड़ना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Jhande Gaadna Muhavare Ka Arth) ‘किसी कार्य में पूर्ण सफलता प्राप्त करना’ होता है।

झंडे गाड़ना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग

झंडे गाड़ना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग (Jhande Gaadna Muhavare Ka Arth) इस प्रकार है –

  • राकेश ने गणित की प्रतियोगिता में झंडे गाड़ दिए और पहला स्थान हासिल किया।
  • आशीष ने अपने व्यापार में परिश्रम करके झंडे गाड़े है, तभी सारा शहर उसका सम्मान करता है।
  • इस साल के क्रिकेट टूर्नामेंट में माधव की कॉलेज टीम ने झंडे गाड़ दिए और ट्रॉफी जीत कर अपने कॉलेज और कोच का नाम रोशन किया।
  • पीयूष ने अपने लेखन में ऐसा झंडा गाड़ा कि उनके रचनाएं आज युवाओं का मार्गदर्शन कर रही हैं।
  • विशाखा ने एक अच्छी कंपनी में जॉब पाकर झंडे गाड़ दिए हैं, जिससे उसके परिजन आज बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ

  संबंधित आर्टिकल

ठहाका लगाना मुहावरे का अर्थकमर तोड़ना मुहावरे का अर्थ
आँखें गड़ाना मुहावरे का अर्थदम तोड़ना मुहावरे का अर्थ
विहंगम दृष्टि मुहावरे का अर्थएकमात्र सहारा मुहावरे का अर्थ
हाथों में लेना मुहावरे का अर्थपंख लग जाना मुहावरे का अर्थ
गोद में डालना मुहावरे का अर्थझाड़ी के चारों ओर पीटना मुहावरे का अर्थ
जान मुसीबत में होना मुहावरे का अर्थगर्दन पर सवार होना मुहावरे का अर्थ
जान पर खेलना मुहावरे का अर्थतबाही मचाना मुहावरे का अर्थ
पानी पड़ना मुहावरे का अर्थगुणगान करना मुहावरे का अर्थ
नजर बचाना मुहावरे का अर्थबाधा डालना मुहावरे का अर्थ
साथ देना मुहावरे का अर्थपेंदे के बल बैठना मुहावरे का अर्थ
अन्न लगना मुहावरे का अर्थगले के नीचे उतरना मुहावरे का अर्थ
पानी पड़ना मुहावरे का अर्थगुणगान करना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि आपको झंडे गाड़ना मुहावरे का अर्थ (Jhande Gaadna Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*