Jal ka paryayvachi shabd : पानी, नीर, वारि, अंबु आदि।

1 minute read
Jal ka paryayvachi shabd

“जल ही जीवन है” ऐसे वाक्य आपने अपने जीवन में अनेकों बार लिखे-पढ़े और सुने होंगे। आज आपको जल का पर्यायवाची शब्द के बारे में जानने को मिलेगा, जो कि निम्नलिखित है-

  • पानी
  • नीर
  • वारि
  • अंबु
  • सलिल
  • पय
  • धनरस
  • सारंग
  • अमृत
  • तोय
  • उदक
  • जीवन
  • मेघपुष्प आदि।

संबंधित आर्टिकल

जल का पर्यायवाची शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • राकेश ने उदासी में आँखों से नीर बहाए।
  • रवि ने ज्ञान का अमृत पिया।
  • उसकी झलक सारंग की भांति शीतल थी।
  • विकास ने बहते वारि में गोते लगाए।
  • धीरज ने घर आए अतिथियों को पय पिलाया।

अन्य पर्यायवाची शब्दों से संबंधित ब्लॉग्स के बारे में जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*