Jal ka paryayvachi shabd : पानी, नीर, वारि, अंबु आदि।

1 minute read
Jal ka paryayvachi shabd

“जल ही जीवन है” ऐसे वाक्य आपने अपने जीवन में अनेकों बार लिखे-पढ़े और सुने होंगे। आज आपको जल का पर्यायवाची शब्द के बारे में जानने को मिलेगा, जो कि निम्नलिखित है-

  • पानी
  • नीर
  • वारि
  • अंबु
  • सलिल
  • पय
  • धनरस
  • सारंग
  • अमृत
  • तोय
  • उदक
  • जीवन
  • मेघपुष्प आदि।

संबंधित आर्टिकल

जल का पर्यायवाची शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • राकेश ने उदासी में आँखों से नीर बहाए।
  • रवि ने ज्ञान का अमृत पिया।
  • उसकी झलक सारंग की भांति शीतल थी।
  • विकास ने बहते वारि में गोते लगाए।
  • धीरज ने घर आए अतिथियों को पय पिलाया।

अन्य पर्यायवाची शब्दों से संबंधित ब्लॉग्स के बारे में जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*