हाथ तंग होना मुहावरे का अर्थ (Hath Tang Hona Muhavare Ka Arth) पैसे का अभाव होना या हाथ में पैसा न होना होता है। जब किसी व्यक्ति के पास धन का अभाव होता है, तो ऐसी स्थिति को हम कहते हैं – हाथ तंग होना। इस ब्लाॅग में आप मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
हाथ तंग होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
हाथ तंग होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Hath Tang Hona Muhavare Ka Arth) ‘पैसे का अभाव होना या हाथ में पैसा न होना’ होता है।
हाथ तंग होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
हाथ तंग होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग (Hath Tang Hona Muhavare Ka Arth) इस प्रकार है –
- इस महीने सैलरी समय पर नहीं आई और ज्यादा खर्च करने से इस दौरान मुकेश का हाथ तंग था।
- हाथ तंग होने के कारण विजय अपनी बेटी की फीस भरने के लिए परेशानियों से जूझ रहा था।
- लगता है सुरेश का हाथ तंग है, इसलिए वह इस बार छुट्टियों पर घर नहीं जा पाएगा।
- हाथ तंग होने के कारण वैभव अपने लिए नए कपड़े नहीं खरीद पाया।
- महीने का अंत निकट आते-आते अक्सर देवांग और उसके दोस्तों का हाथ तंग हो जाता है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको हाथ तंग होना मुहावरे का अर्थ (Hath Tang Hona Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।