Gya Se Shabd : बच्चों के लिए ज्ञ से शब्द, वाक्य, चित्र और वर्कशीट  

1 minute read
Gya Se Shabd

प्यारे बच्चों, आज हम सीखने वाले हैं- ज्ञ से शब्द जो हिंदी शब्दों को और भी खास बनाते हैं। ज्ञ अक्षर (Gya Se Shabd) हमारे हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे सीखने से हम न केवल हिंदी को बेहतर समझते हैं, बल्कि हमारी भाषा की समझ भी और गहरी होती है। ये शब्द सीखना बहुत आसान है और आप इन्हें आसानी से याद कर सकते हैं। जिन भी विद्यार्थियों को ज्ञ अक्षर के 2 अक्षरों, 3 अक्षरों, 4 अक्षरों तथा 5 अक्षरों के शब्दों को लिखने में समस्या हो रही है। वह इस लेख में, नीचे बहुत सारे ज्ञ अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों को (Gya Se Shabd) देख सकते हैं।

ज्ञ से शब्द जोड़ के रूप में | Gya Se Shabd

ज्ञ से शब्द जोड़ के रूप में इस प्रकार है:-

  • ज्ञ + प =  ज्ञप 
  • ज्ञ + ग =  ज्ञग  
  • ज्ञ + क = ज्ञक  
  • ज्ञा + न = ज्ञान 
  • ज्ञा + त = ज्ञात 
  • ज्ञा + नी = ज्ञानी 
  • ज्ञा + प + न = ज्ञापन 
  • ज्ञा + प + क = ज्ञापक 
  • ज्ञा + न + व = ज्ञानव   
  • ज्ञा + न + वा + न = ज्ञानवान 
  • ज्ञा + न + र + त = ज्ञानरत 
  • ज्ञा + न + रू + प = ज्ञानरूप 

यह भी पढ़ें – बच्चों के लिए ष से शब्द, वाक्य, चित्र और वर्कशीट  

ज्ञ से दो अक्षर वाले शब्द

ज्ञ से दो अक्षर वाले शब्द (Gya Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

ज्ञानज्ञानीज्ञात
ज्ञाताज्ञापज्ञेय
ज्ञासज्ञपज्ञाति
ज्ञकज्ञझज्ञग

यह भी पढ़ें – आ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

ज्ञ से तीन अक्षर वाले शब्द

ज्ञ से तीन अक्षर वाले शब्द (Gya Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

ज्ञात्वाज्ञापकज्ञपित
ज्ञप्तज्ञापितज्ञानद
ज्ञानवज्ञानम् ज्ञप्ति
ज्ञापनज्ञाप्यज्ञातव्य

यह भी पढ़ें- 600+ आ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

ज्ञ से चार अक्षर वाले शब्द

ज्ञ से चार अक्षर वाले शब्द (Gya Se Shabd) इस प्रकार हैं:-

ज्ञानपीठज्ञानार्जनज्ञानमूर्ति
ज्ञानतीर्थज्ञानराशि ज्ञानधाम
ज्ञानाश्रयीज्ञानयोगज्ञानालोक
ज्ञानवानज्ञानरतज्ञानयज्ञ
ज्ञानेंद्रियज्ञानरूपज्ञापयिता
ज्ञानार्णवज्ञानदेवज्ञानेश्वरी
ज्ञानहीनज्ञानातीतज्ञानोदय
ज्ञानचक्षुज्ञानेंद्रज्ञानलीन 
ज्ञानचंदज्ञानवीरज्ञानार्जन
ज्ञानजीतज्ञातव्यज्ञयांजोत
ज्ञानेंदर ज्ञानदीप ज्ञानालय

यह भी पढ़ें- ऊ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

ज्ञ से पांच अक्षर वाले शब्द

ज्ञ से पांच अक्षर वाले शब्द (Gya Se Shabd) इस प्रकार हैं:-

ज्ञपयित्वाज्ञानवर्धन ज्ञानवर्धक
ज्ञानात्मकज्ञानसागरज्ञानमीमांसा
ज्ञानोपदेशज्ञानावरणज्ञानशून्य
ज्ञानप्रकाश ज्ञानस्वरूपज्ञानतत्व 
ज्ञानोपार्जन ज्ञानसाधनज्ञानोदीप्ति

यह भी पढ़ें – उ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

अन्य 50+ Gya Se Shabd

यहां ज्ञ से शब्द (Gya Se Shabd) दिए गए हैं जिन्हें पढ़ने का आप अभ्यास कर सकते हैं:-

ज्ञगज्ञझज्ञेय
ज्ञानज्ञातज्ञाता
ज्ञासज्ञापज्ञेय
ज्ञापकज्ञात्वाज्ञापित
ज्ञपितज्ञानदज्ञानम्
ज्ञातव्यज्ञाप्यज्ञापन
ज्ञानपीठज्ञानतीर्थज्ञानधाम
ज्ञानमूर्तिज्ञानराशिज्ञानवान
ज्ञानार्जनज्ञानयोगज्ञानरत
ज्ञानालोकज्ञानयज्ञज्ञानेंद्रिय
ज्ञानार्णवज्ञापयिताज्ञानेश्वरी
ज्ञानरूपज्ञानदेवज्ञानहीन
ज्ञानातीतज्ञानचक्षुज्ञानलीन
ज्ञानोदयज्ञानेंद्रज्ञानचंद
ज्ञपयित्वाज्ञानमीमांसाज्ञानप्रकाश

यह भी पढ़ें – ढ से शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीढ और पीडीएफ

ज्ञ से बनने वाले वाक्य

ज्ञ से बनने वाले कुछ आसान वाक्य इस प्रकार हैं:-

  • ज्ञान ही सर्वोपरि है।
  • ज्ञानवान व्यक्ति का हर जगह सम्मान होता है। 
  • ज्ञानमीमांसा दर्शनशास्त्र की एक शाखा है। 
  • ज्ञापन एक लिखित संचार है।  
  • ज्ञानपीठ पुरस्कार भारत का सबसे पुराना और सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार है।
  • ज्ञानोदय विधालय मेरे घर के समीप है। 
  • ज्ञान से आत्मविश्वास बढ़ता है।
  • ज्ञानेंद्रियां पांच प्रकार की होती है। 
  • ज्ञानवान व्यक्ति हमेशा धैर्यवान होता है।
  • ज्ञात होते हुए भी मुझसे भूल हो गई। 

ज्ञ अक्षर वाले शब्दों का अभ्यास करने के लिए वर्कशीट

Gya Se Shabd चित्र सहित

ज्ञ से शब्द (Gya Se Shabd) चित्र सहित इस प्रकार हैं:–

आशा है कि आप ज्ञ से शब्द (Gya Se Shabd) सीख गए होंगे। ऐसे ही किड्स लर्निंग से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*