Gh Se Shabd : घ अक्षर वाले शब्द, वाक्य, चित्र, वर्कशीट और कहानी 

1 minute read
Gh Se Shabd

प्यारे बच्चों, आज हम सीखने वाले हैं- घ अक्षर वाले शब्द जो हिंदी शब्दों को और भी खास बनाते हैं। घ अक्षर (Gh Se Shabd) हमारे हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे सीखने से हम न केवल हिंदी को बेहतर समझते हैं, बल्कि हमारी भाषा की समझ भी और गहरी होती है। ये शब्द सीखना बहुत आसान है और आप इन्हें आसानी से याद कर सकते हैं। जिन भी विद्यार्थियों को घ अक्षर के 2 अक्षरों, 3 अक्षरों, 4 अक्षरों तथा 5 अक्षरों के शब्दों को लिखने में समस्या हो रही है। वह इस लेख में नीचे बहुत सारे घ अक्षर के शब्द (Gh Se Shabd) देख सकते हैं।

2 अक्षर वाले घ शब्द 

2 अक्षर वाले घ शब्द इस प्रकार हैं:- 

घवघलघऱ
घटेघाटघाटी
घड़ीघाटाघूम
घूराघृणाघात
घतघावघास
घिरेघेराघेरे
घेवघनीघना
घनघोसघंट
घुसघुलघोली
घंटाघुपघोर
घोलघिसीघद
घोड़ेघगघेंगा
घंटीघोलघोप
घोड़ेघुनघुप
घेवीघपघच
घपघूंटघटें
घोहघाकघगा

3 अक्षर वाले घ शब्द 

3 अक्षर वाले घ शब्द (Gh Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

घूमताघाटिया
घटनाघातक
घूमनाघटती
घमंडीघमंड
घूरनाघटक
घायलघबर
घेरनाघेराव
घकोलघालना
घकुआघूंघट
घटियाघिसना
घोलनाघोषणा
घर्घरघुटने
घरानाघुटीले
घरेलूघड़िया
घनत्वघुटना
धण्टोंघण्टा

4 अक्षर वाले घ शब्द 

4 अक्षर वाले घ शब्द (Gh Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

घरवालेघनघोर
घरवाली घरवार
घुड़सालघनमूल
घनागम घेराबंदी
घड़ियालघिकवर
घबरायाघुसपेठ
घासलेठघवाराना
घनघनाघबारते
घिसवानाघूसखोर
घटवानाघुड़चाल
घरकरघटवरि
घोड़गाड़ीघुड़दौर

5 अक्षर वाले घ शब्द 

5 अक्षर वाले घ शब्द (Gh Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

घपेलाबाजीघटनाक्रम
घुड़सवारीघनश्याम
घोड़ागाड़ीघेरावदार
घटनात्मकघटनास्थल
घृणापूर्वकघसीटकर
घटियापनघुमक्कड़
घटोत्कच्छघनिष्ठता
घटनामयघरजमाई

अन्य 50+ Gh Se Shabd

यहां घ अक्षर के कुछ शब्द (Kha Akshar Ke Shabd) दिए गए हैं जिन्हें पढ़ने का आप अभ्यास कर सकते हैं:-

घोसलाघड़ाघोघा
घासघोड़ाघुमाना
घमंडीघंटाघनिंगा
घायलघरेलूघमासान
घरेलूचक्रघोषणापत्रघुड़चाल
घुड़सवारीघिनघूसखोरी
घाट-प्रतिघाटघर्घरघटक
घरघोरघनघोर
घबरायाघनगामघोषना
घटवानाघूँघटघड़ा
घड़ीघोरकलयुगघक्ष
घचघड़ियालघोटाला
घपलाघातकघाव
घूरघुमावघुमककड़ी
घातांकघुलाघुस
घंटीघटकघुड़दौर
घिसनाघवरानाघरौंदा
घटियाघुसपैठघटाव

घ अक्षर से संबंधित कुछ आसान वाक्य  

घ अक्षर के कुछ वाक्य इस प्रकार हैं:-

  • घोड़ दौड़ रहा है।
  • घोड़गाड़ी खाली जा रही है।
  • रामू घंटाघर गया।
  • मीर घूसखोर है।
  • राधिका घायल हो गई है।
  • गाय घास खा रही है।
  • रीना के बाल घुंघराले हैं।
  • नमक घुलनशील है।
  • घासीराम घायल हो गया।
  • कुत्ता घर में घुस गया।
  • राधा घूमने गई है।
  • दुल्हन घूंघट में है।

घ अक्षर की कहानी

एक लड़का था घनश्याम सब प्यार में उसे घनू बुलाते थे। घनश्याम के बाल बहुत घने व घुंघराले थे। घनू को अपनें बालों पर बहुत घमंड था। घनू रोज अपनी साईकिल से घूमने जाता था और रास्ते भर घंटी बजाता जिससे लोग परेशान हो जाते थे। घनू बहुत ही बदमाश लड़का था। जिससे लोगों ने तंग आकर इसकी घर में शिकायत कर की और फिर इसकी माँ नें इसे बहुत पीटा तब से घनश्याम नें बदमाशी करना छोड़ दिया।

घ अक्षर वाले शब्दों का अभ्यास करने के लिए वर्कशीट

Gh Se Shabd चित्र सहित

घ अक्षर वाले शब्द, चित्र (Gh Se Shabd) सहित इस प्रकार हैं:–

आशा है कि आप घ अक्षर वाले शब्द (Gh Se Shabd) सीख गए होंगे। ऐसे ही किड्स लर्निंग से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*