Flashback of New Zealand and Netherlands: अब तक 4 बारी हुआ है आमना-सामना, कौन रहा था किसपर भारी?

1 minute read
Flashback of New Zealand and Netherlands

न्यूज़ीलैंड को क्रिकेट वर्ल्ड में काफी वर्चस्व है। यह टीम अपने दबदबे से किसी भी टीम पर भारी पड़ जाती है। न्यूज़ीलैंड अपनी बल्लेबाज़ी और अपनी सुपर फ़ास्ट बोलिंग के लिए जानी जाती है। वहीं नीदरलैंड्स ने भी लगातार अपने प्रदर्शन में काफी तेज़ी से सुधार किया है। क्या आपको पता है कि यह दोनों टीमें विश्व कप में आज तक नहीं खेली हैं। आज न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड्स का क्रिकेट वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला है। आइए जब भी यह दोनों टीमें वनडे में टकराई हैं तो कौन सिकंदर रहा है। इस ब्लॉग में Flashback of New Zealand and Netherlands के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

वनडे में कितनी बारी हुई है न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड्स की टक्कर?

वनडे में न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड्स की टक्कर अब तक कुल 4 बारी हुई है। यह मैच न्यूज़ीलैंड के खाते में गए हैं। नीचे आपको मैच दर मैच ब्यौरा दिया गया है-

वर्षविजेतारनर-अपविक्ट्री मार्जिन
17 फ़रवरी 1996न्यूज़ीलैंड (333/8)नीदरलैंड्स (218)119 रन
29 मार्च 2022न्यूज़ीलैंड (204/3)नीदरलैंड्स (202)7 विकेट
2 अप्रैल 2022न्यूज़ीलैंड (264/9)नीदरलैंड्स (146)118 रन
4 अप्रैल 2022न्यूज़ीलैंड (307/8)नीदरलैंड्स (188/7)115 रन

अब तक न्यूज़ीलैंड ने कितने वर्ल्ड कप मुकाबले खेले हैं?

अब तक न्यूज़ीलैंड ने 64 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसके खाते में 45 मैच गए हैं। न्यूज़ीलैंड ने अपना पहला विश्व कप वर्ष 1975 में खेला था। न्यूज़ीलैंड 2 बारी वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुका है, 2015 और 2019। इन दोनों ही मुकाबलों में उसे हार का सामना करने को मिला है। वर्ष 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने उसे 7 विकेटों से हराया था जबकि वर्ष 2019 में इंग्लैंड से वह 9 बाउंड्री से हारा था।

अब तक नीदरलैंड्स ने कितने विश्व कप खेले हैं?

अब तक नीदरलैंड्स ने 18 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेले हैं, जिसमें से केवल 3 उसने जीते हैं। इस टीम की 3 जीता का ब्यौरा नीचे दिया गया है-

वर्षविजेतारनर-अपविक्ट्री मार्जिन
27 फ़रवरी 2023नीदरलैंड्सनामीबिया64 रन
20 मार्च 2007नीदरलैंड्सस्कॉटलैंड8 विकेट
18 मार्च 2011नीदरलैंड्सआयरलैंड6 विकेट

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Flashback of New Zealand and Netherlands के बारे में पता चला होगा। इसी तरह के वर्ल्ड कप से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*