Current Affairs Quiz In Hindi 27 जुलाई 2024 – सीआरपीएफ का 85वां स्थापना दिवस आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 27 July 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 27 जुलाई 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में एशियाई आपदा तैयारी केंद्र, बिम्‍सटेक, यूनेस्को, सांस्कृतिक संपत्ति समझौता, एकीकृत कृषि-निर्यात सेवा और नीति आयोग से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 27 जुलाई 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. एशियाई आपदा तैयारी केंद्र की अध्यक्षता किस देश ने संभाली है?

(A) ईरान 
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) सिंगापुर 

2. NSA अजित डोभाल ने कहां बिम्‍सटेक बैठक को संबोधित किया है?

(A) म्यांमार  
(B) जापान 
(C) थाईलैंड  
(D) बांग्लादेश 

3. किस राज्य के मोइदम्स को सांस्कृतिक श्रेणी में 43वां यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा प्राप्त हुआ है?

(A) मेघालय   
(B) त्रिपुरा 
(C) असम 
(D) नागालैंड 

4. भारत और किस देश ने सांस्कृतिक संपत्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी 
(D) फ्रांस 

5. भारत की पहली एकीकृत कृषि-निर्यात सेवा किस बंदरगाह से शुरू की जाएगी?

(A) भावा शेवा बंदरगाह
(B) कामराजार पोर्ट लिमिटेड
(C) कोच्चि बंदरगाह
(D) जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह

6. न्यायमूर्ति बीआर गवई द्वारा विशेष लोक अदालत सप्ताह का आयोजन कब से शुरू होगा?

(A) 28 जुलाई 
(B) 29 जुलाई
(C) 30 जुलाई 
(D) 31 जुलाई 

7. नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद बैठक की अध्यक्षता कौन करेंगे?

(A) नरेंद्र मोदी 
(B) अमित शाह
(C) मनोज सिन्हा
(D) निर्मला सीतारमन

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (B) भारत  

भारत ने 27 जुलाई को ‘एशियाई आपदा तैयारी केंद्र’ (Asian Disaster Preparedness Center) की अध्यक्षता संभाली है। बता दें कि आठ पड़ोसी देशों नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपींस, बांग्लादेश, कंबोडिया, चीन, श्रीलंका और थाईलैंड के साथ भारत इस संगठन का संस्थापक सदस्य है।

2. (A) म्यांमार  

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ‘अजित डोभाल’ ने म्‍यांमार के नेपिदॅा में बिम्‍सटेक बैठक को संबोधित किया है।  

3. (C) असम    

असम के ‘मोइदम्स’ को सांस्कृतिक श्रेणी में 43वां यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला है। आपको बता दें कि मोइदम्स विश्व धरोहर सूची में शामिल होने वाला पहला सांस्कृतिक स्थल और पूर्वोत्‍तर का तीसरा स्थल है। 

4. (B) अमेरिका 

भारत और अमेरिका ने 26 जुलाई को अमेरिका से चोरी हुई भारतीय कलाकृतियों को वापस लाने के लिए एक सांस्कृतिक संपत्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह अमेरिका के साथ भारत का पहला सांस्कृतिक संपत्ति समझौता है।

5. (D) जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह

देश की कृषि निर्यात और आयात क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भारत की पहली एकीकृत कृषि-निर्यात सेवा मुंबई के जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह से शुरू की जाएगी। 

6. (B) 29 जुलाई

सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्यायाधीश बीआर गवई ने नागरिकों को 29 जुलाई से शुरू होने वाले शीर्ष अदालत के विशेष लोक अदालत सप्ताह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। 

7. (A) नरेंद्र मोदी  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को राष्‍ट्रपति भवन के सांस्‍कृतिक केंद्र में नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस वर्ष की थीम ‘विकसित भारत@2047’ है, जिसका मुख्य फोकस भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है।

यह भी पढ़े – स्कूल असेंबली के लिए 27 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*