Current Affairs Quiz in Hindi: 27 नवंबर 2024 – अबू धाबी में शुरू हुआ पहला वैश्विक खाद्य सप्ताह

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 27 November 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 27 नवंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में वॉएज श्रीलंका-2024 सम्‍मेलन, 19वां राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी सम्मेलन, अंडर-8 विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप, ओवरनाइट पॉलिसी रेट, राष्ट्रीय कैडेट कोर भवन, राष्‍ट्रीय अभियान ‘बाल विवाह मुक्‍त भारत’ और 12वें अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटन मार्ट से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 27 नवंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. वॉएज श्रीलंका-2024 सम्‍मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है?

(A) सिंगापुर 
(B) दोदोमा 
(C) नई दिल्ली
(D) कोलंबो

2. उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद कहाँ 19वां राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी सम्मेलन आयोजित करेगा?

(A) दून विश्वविद्यालय
(B) कुमाऊं विश्वविद्यालय
(C) जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(D) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय

3. इटली में अंडर-8 विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप में किस भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(A) सात्विक स्वैन 
(B) अनिरुद्ध जैन 
(C) दिविथ रेड्डी
(D) जिमिंग गुओ 

4. किस देश के केंद्रीय बैंक ने 8 प्रतिशत पर ओवरनाइट पॉलिसी रेट (OPR) शुरू करने की घोषणा की है?

(A) नेपाल  
(B) श्रीलंका 
(C) बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान 

5. रोहिणी स्थित राष्ट्रीय कैडेट कोर भवन में शूटिंग रेंज का उद्घाटन किसने किया है?

(A) आतिशी मार्लेना
(B) विनय कुमार सक्सेना
(C) सौरभ भारद्वाज 
(D) मनोज तिवारी 

6. राष्ट्रीय अभियान ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?

(A) रश्मि शुक्ला
(B) अन्नपूर्णा देवी
(C) शोभा करंदलाजे
(D) स्वाति मालीवाल

7. 12वें अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन किस पूर्वोत्तर राज्य में किया जाएगा?

(A) असम 
(B) त्रिपुरा 
(C) नागालैंड
(D) सिक्किम 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (D) कोलंबो

हिंद महासागर क्षेत्र में नीली अर्थव्‍यवस्‍था की संभावना पर आयोजित सम्‍मेलन वॉएज श्रीलंका-2024 का आयोजन 26 नवंबर को कोलंबो में किया गया था।

2. (A) दून विश्वविद्यालय   

उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, 28 से 30 नवंबर तक दून विश्वविद्यालय में 19वां राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। यह सम्मेलन उत्तराखंड के जल और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करेगा।

3. (C) दिविथ रेड्डी

भारत के आठ वर्षीय दिविथ रेड्डी (Divith Reddy) ने इटली में अंडर-8 विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। वहीं भारतीय खिलाड़ी सात्विक स्वैन ने रजत और चीन के जिमिंग गुओ ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। 

4. (B) श्रीलंका 

श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने 8 प्रतिशत पर ‘ओवरनाइट पॉलिसी रेट’ (OPR) शुरू करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि मौद्रिक नीति में यह बदलाव वर्तमान औसत वेटेज कॉल मनी दर से लगभग 50 आधार अंकों की प्रभावी कमी दर्शाता है।

5. आतिशी मार्लेना

दिल्ली की मुख्यमंत्री ‘आतिशी मार्लेना’ ने 26 नवंबर को रोहिणी स्थित राष्ट्रीय कैडेट कोर भवन में शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया है। इस अंडरग्राउंड शूटिंग रेंज में बुलेट प्रूफ सीलिंग, 6 फायरिंग लेन और इलेक्ट्रॉनिक टारगेट कंट्रोल सिस्टम जैसी तमाम उच्च तकनीकी सुविधाएं मौजूद हैं। 

6. (B) अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्‍नपूर्णा देवी 27 नवंबर को नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय अभियान- ‘बाल विवाह मुक्‍त भारत’ (Child marriage free India) का शुभारंभ करेंगी। अभियान का प्राथमिक लक्ष्‍य देश को बाल विवाह की कुप्रथा से मुक्‍ति दिलाना है। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान ‘बाल विवाह मुक्‍त भारत’ पोर्टल भी शुरू किया जाएगा। 

7. (A) असम 

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय 27 नवंबर को यूनेस्‍को विश्व धरोहर स्‍थल असम के ‘काजीरंगा नेशनल पार्क’ और ‘टाइगर रिजर्व’ में ‘12वें अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटन मार्ट’ का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्‍य घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटकों के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र की अनंत पर्यटन संभावनाओं को उजागर करना है। 

यह भी पढ़ें – 27 नवंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 27 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*