भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 21 दिसंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में ट्रैवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स 2024, भारत वन स्थिति रिपोर्ट -2023, भारतीय सेना, प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान, पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2025 और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 21 दिसंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. भारत ने विश्व आर्थिक मंच के ट्रैवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स 2024 में कौनसा स्थान हासिल किया है?
(A) 32वां
(B) 35वां
(C) 39वां
(D) 45वां
2. देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में भारत वन स्थिति रिपोर्ट -2023 कौन जारी करेंगे?
(A) डॉ. जितेंद्र सिंह
(B) नरेंद्र सिंह तोमर
(C) डॉ. मनसुख मंडाविया
(D) भूपेंद्र यादव
3. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए K9 वज्र-टी स्व-चालित ट्रैक्ड आर्टिलरी गन की खरीद के उद्देश्य से किस कंपनी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड
(B) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
(C) बोइंग
(D) लॉकहीड मार्टिन
4. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के अंतर्गत किस राज्य के शिवपुरी जिले में आठ हजार से अधिक मकान बनाए गए हैं?
(A) राजस्थान
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
5. आगामी पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी कौनसा देश करेगा?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस
6. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ाने के लिए टाटा पावर ने किस बैंक के साथ समझौता किया है?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा
(D) यूको बैंक
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (C) 39वां
भारत ने विश्व आर्थिक मंच के ट्रैवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स 2024 में 119 देशों की रैंकिंग में 39वां स्थान हासिल किया है। वहीं बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और अनुकूल सरकारी नीतियों के चलते भारत ने अपनी स्थिति को मजबूत किया है।
2. (D) भूपेंद्र यादव
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव 21 दिसंबर को देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में भारत वन स्थिति रिपोर्ट -2023 जारी करेंगे। यह रिपोर्ट भारतीय वन सर्वेक्षण द्वारा प्रकाशित की जाती है, जो देश के वन और वृक्ष संसाधनों के संबंध में जानकारी प्रदान करती है। यह रिपोर्ट वर्ष 1987 से द्विवार्षिक आधार पर प्रकाशित की जाती है।
3. (A) लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए K9 वज्र-टी स्व-चालित ट्रैक्ड आर्टिलरी गन की खरीद के उद्देश्य से लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सौदे की कुल लागत 7,628.70 करोड़ रुपये है। अब यह सौदा भारतीय सेना की मारक क्षमता दोगुना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में 20 दिसंबर को साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और L&T के प्रतिनिधियों ने इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
4. (C) मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के अंतर्गत शिवपुरी जिले में आठ हजार से अधिक मकान बनाए गए हैं। इन मकानों में नल से जल, बिजली, सड़क और सामुदायिक जरूरतों सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
5. (A) भारत
भारत पहली बार पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी कर रहा है। बता दें कि पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 26 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा।
6. (B) केनरा बैंक
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) को बढ़ाने के लिए टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने 20 दिसंबर को केनरा बैंक के साथ समझौता किया है।
यह भी पढ़ें – 21 दिसंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 21 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।