Current Affairs Quiz in Hindi: 19 दिसंबर 2024 – गोवा मुक्ति दिवस आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 19 December 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 19 दिसंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप, 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप, तीसरा विश्व टेनिस लीग टूर्नामेंट, साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार, QS वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग और उद्यान उत्सव से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 19 दिसंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप कहाँ शुरू हुई है?

(A) मनीला 
(B) दोहा 
(C) कुवैत सिटी 
(D) दोदोमा 

2. 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन-3पी प्रतियोगिता का खिताब किसने जीता है?

(A) अभिनव कुमार 
(B) अमन सेहरावत
(C) विनय झा 
(D) किरण अंकुश जाधव 

3. तीसरा विश्व टेनिस लीग टूर्नामेंट 19 दिसंबर से कहाँ शुरू हुआ है?

(A) नई दिल्ली 
(B) कोलंबो
(C) अबू धाबी 
(D) बीजिंग

4. हिंदी के लिए वर्ष 2024 का साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार किसे प्रदान किया जाएगा?

(A) गीतांजलि श्री
(B) चित्रा मुद्गल
(C) सुधा अरोड़ा 
(D) गगन गिल 

5. QS वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के किस शिक्षण संस्थान ने दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है?

(A) भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc)
(B) IIT खड़गपुर
(C) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय 
(D) IIT दिल्ली 

6. पुष्प और बागवानी से संबंधित 15 दिनों का आगामी ‘उद्यान उत्सव’ कहाँ आयोजित किया जाएगा?

(A) सिकंदराबाद 
(B) भोपाल 
(C) उन्नाव 
(D) मैंगलोर 

7. गुजरात का कौनसा गांव सौर ऊर्जा से चलने वाला देश का पहला सीमावर्ती गांव बन गया है?

(A) धरनई गांव 
(B) मसाली गांव 
(C) काठेवाडी गांव 
(D) पोथानिक्कड़ गांव 

उत्तर

1. (B) दोहा 

एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप 19 दिसंबर से कतर की राजधानी दोहा में शुरू हो रही है। इसमें जूनियर और युवा स्तर पर 20-20 मुकाबले होंगे। बता दें कि इस चैंपियनशिप में भारत के 28 खिलाडी भाग ले रहे हैं। 

2. (D) किरण अंकुश जाधव 

भारतीय नौसेना के किरण अंकुश जाधव ने 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन-3पी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया है। 

3. (C) अबू धाबी 

तीसरा विश्व टेनिस लीग टूर्नामेंट 19 दिसंबर से अबू धाबी में शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट 22 दिसंबर तक चलेगा। इसमें चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनके नाम हैं- ऑनर-एफ-एक्स ईगल्स, टीएसएल हॉक्स, गेम चेंजर्स फाल्कन्स और काइट्स। बता दें कि प्रत्येक टीम में चार खिलाड़ी होंगे। सभी टीमें एक ही राउंड-रॉबिन प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें प्रत्येक टीम एक-दूसरे के साथ एक-एक मैच खेलेगी।

4. (D) गगन गिल 

हिंदी के लिए वर्ष 2024 का ‘साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार’ सुप्रसिद्ध लेखिका ‘गगन गिल’ (Gagan Gill) को उनके कविता संग्रह ‘मैं जब तक आई बाहर’ (Main Jab Tak Aai Bahar) के लिए दिया जाएगा। वहीं अंग्रेजी समेत सभी 21 भाषाओं के लेखकों को अगले वर्ष 8 मार्च को एक लाख रुपए की नकद राशि और पत्र के साथ सम्‍मानित किया जाएगा।

5. (B) IIT खड़गपुर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान खड़गपुर (IITKGP) ने QS वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings) में भारत में दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है। पिछले वर्ष की तुलना में यह संस्‍थान 147 स्‍थान ऊपर आ गया है। अब यह वर्ल्‍ड रैकिंग में विश्व का 202वां, एशिया का 23वां और भारत का दूसरा विश्वविद्यालय बन गया है। 

6. (A) सिकंदराबाद 

तेलंगाना राज्य के बोलारम, सिकंदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम (Rashtrapati Nilayam) में 29 दिसंबर, 2024 से पुष्प और बागवानी से संबंधित 15 दिनों का उद्यान उत्सव आयोजित किया जाएगा। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान हैदराबाद और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहयोग से आयोजित उद्यान उत्सव का उद्देश्य जन भागीदारी द्वारा प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण और संधारणीयता को बढ़ावा देना है।

7. (B) मसाली गांव 

गुजरात में बनासकांठा जिले का ‘मसाली गांव’ सौर ऊर्जा से चलने वाला देश का पहला सीमावर्ती गांव बन गया है। पाकिस्तान की सीमा से 40 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव की आबादी महज 800 है। 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*