Current Affairs Quiz in Hindi: 18 दिसंबर 2024 – अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 18 December 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 18 दिसंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में शीतकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम, उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग, आगामी विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप, 149वां श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन, स्मार्टफोन का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश और किसान कवच सूट से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 18 दिसंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों के लिए 4-सप्ताह के शीतकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन किसने किया है?

(A) विजया भारती सयानी 
(B) भरत लाल
(C) देवेन्द्र के. निम
(D) लेफ्टिनेंट कर्नल वीरेंद्र सिंह

2. DPIIT ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए किस बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) HSBC बैंक 
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा 
(C) HDFC बैंक 
(D) पंजाब नेशनल बैंक 

3. आगामी विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(A) बीजिंग 
(B) टोक्यो
(C) दोदोमा 
(D) न्यूयॉर्क

4. 149वां श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा?

(A) हिसार
(B) मैसूर 
(C) जालंधर
(D) बीकानेर

5. दुनिया में स्मार्टफोन का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन बना है?

(A) जापान 
(B) भारत 
(C) जर्मनी 
(D) फिलीपींस 

6. किसानों को कीटनाशकों से होने वाले स्वास्थ्य खतरों से बचाने के लिए किसने ‘किसान कवच’ लॉन्च किया है?

(A) शिवराज सिंह चौहान
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह 
(C) अनुराग ठाकुर 
(D) नरेंद्र सिंह तोमर 

उत्तर

1. (A) विजया भारती सयानी 

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष विजया भारती सयानी ने 17 दिसंबर को स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों के लिए 4-सप्ताह के शीतकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन किया हैं। बता दें कि देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के विभिन्न शैक्षणिक विषयों के 80 विद्यार्थी इसमें भाग ले रहे हैं जिन्हें 1,000 से अधिक आवेदकों में से चुना गया है।

2. (C) HDFC बैंक 

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) ने विश्व स्तरीय बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के साथ स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने व नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए HDFC बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। 

3. (D) न्यूयॉर्क

आगामी विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप 26 से 31 दिसंबर को न्यूयॉर्क में आयोजित की जाएगी। विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप में अर्जुन एरिगैसी और आर. प्रज्ञानंद भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में शतरंज में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के साथ-साथ सुपर-ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारुआना, इयान नेपोमनियाचची और हिकारू नाकामुरा भी हिस्‍सा लेंगे। 

4. (C) जालंधर

पंजाब में 149वां श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन 27 से 29 दिसंबर तक जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। दुनिया में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का यह प्रतिष्ठित और सबसे पुराना समारोह इस वर्ष, दिवंगत उस्ताद जाकिर हुसैन को समर्पित होगा। 

5. (B) भारत 

भारत, दुनिया में स्मार्टफोन का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश बन गया है। वहीं 2019 में भारत 23वें स्थान पर था।

6. (B) डॉ. जितेंद्र सिंह 

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने 17 दिसंबर को नई दिल्ली में किसानों को कीटनाशकों के हानिकारक असर से बचाने के लिए विशेष रूप से तैयार ‘किसान कवच सूट’ (Kisan Kavach) लॉन्च किया है। आपको बता दें कि किसान कवच की कीमत चार हजार रुपये है और इसे 150 बार धोया जा सकता है। यह कवच लगभग दो साल तक चलेगा। यह कवच खास कपड़े और तकनीक से बना सूट है।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*