भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 04 दिसंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में डेटा उपयोगकर्ता सम्मेलन, ई-फुटबॉल स्पर्धा, नामीबिया, अमरीका, दिल्ली सरकार, सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स और आपातकालीन मार्शल लॉ से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 04 दिसंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2022-23 का ‘डेटा उपयोगकर्ता सम्मेलन’ कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(A) भोपाल
(B) गांधीनगर
(C) बेंगलुरु
(D) नई दिल्ली
2. एशियाई ई-स्पोर्ट्स खेलों की ई-फुटबॉल स्पर्धा में किस भारतीय खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है?
(A) पवन कम्पेली
(B) असगार्ड अजीजी
(C) दिलराज सिंह
(D) शारदानंद तिवारी
3. नामीबिया में किस राजनीतिक दल ने राष्ट्रपति चुनाव जीता है?
(A) क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक वॉयस
(B) ऑल पीपल्स पार्टी
(C) राष्ट्रीय एकता लोकतांत्रिक संगठन
(D) साउथ वेस्ट अफ्रीका पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन पार्टी
4. अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसे यूनाइटेड किंगडम में राजदूत के रूप में नामित किया है?
(A) रिनचेन यूडॉल
(B) वॉरेन स्टीफेंस
(C) कीथ केलॉग
(D) जय भट्टाचार्य
5. दिल्ली सरकार ने किस विश्वविद्यालय के खातों की अगले पांच वर्षों के लिए CAG द्वारा जांच कराने का निर्णय लिया है?
(A) जामिया मिलिया इस्लामिया
(B) डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली
(C) दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(D) इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय
6. हाल ही में किस देश ने ‘आपातकालीन मार्शल लॉ’ की घोषणा की थी?
(A) यूक्रेन
(B) साउथ कोरिया
(C) दक्षिण कोरिया
(D) इजरायल
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (D) नई दिल्ली
वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2022-23 का ‘डेटा उपयोगकर्ता सम्मेलन’ 5 दिसंबर, 2024 को नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य ASI डेटा के प्रति समझ को बढ़ाने, नीति निर्माण में इसके अनुप्रयोग को सुविधाजनक बनाने और डेटा तक पहुंच और कार्यप्रणाली से संबंधित किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाना है।
2. (A) पवन कम्पेली
भारत के ‘पवन कम्पेली’ (Pavan Kampelli) ने 03 दिसंबर को बैंकॉक में 2024 एशियाई एस्पोर्टस खेलों में ई-फुटबॉल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। पवन कम्पेली ने इंडोनेशिया के असगार्ड अजीजी को 2-1 से हराया है। यह एशियाई एस्पोर्टस खेलों में भारत का पहला पदक है।
3. (D) साउथ वेस्ट अफ्रीका पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन पार्टी
नामीबिया में, सत्तारूढ़ ‘साउथ वेस्ट अफ्रीका पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन पार्टी’ की नेटुम्बो नांदी-नदैतवा (Netumbo Nandi-Ndaitwah) ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वे देश की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी। 72 वर्षीय नांदी-नदैतवा वर्तमान में नामीबिया की उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यरत हैं।
4. (B) वॉरेन स्टीफेंस
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कारोबारी ‘वॉरेन स्टीफेंस’ (Warren Stephens) को यूनाइटेड किंगडम में राजदूत के रूप में नामित किया है। बता दें कि वॉरेन स्टीफेंस, स्टिफेंस INC के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी है।
5. (D) इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय
दिल्ली सरकार ने ‘इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय’ (IGDTUW) के खातों की अगले पांच वर्षों के लिए नियंत्रक महालेखा परीक्षक-CAG द्वारा जांच कराने का निर्णय लिया है।
6. (B) साउथ कोरिया
हाल ही में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल (Yoon Suk Yeol) ने देश में “आपातकालीन मार्शल लॉ” की घोषणा की थी। हालांकि बाद में राष्ट्रपति यून सुक येओल ने आपातकालीन मार्शल लॉ हटाने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें – 04 दिसंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 04 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।