भारतीय छात्रों के लिए यूके की बिज़नेस और मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज़

1 minute read
Business & Management Universities in UK

यूके में बिज़नेस और मैनेजमेंट की पढ़ाई एक तय अकादमिक स्ट्रक्चर के भीतर होती है, जहाँ यूनिवर्सिटीज़ को काफी हद तक अपनी टीचिंग अप्रोच तय करने की स्वतंत्रता होती है। इसी वजह से हर यूनिवर्सिटी का फोकस अलग हो सकता है, कहीं थ्योरी, रिसर्च और कॉन्सेप्चुअल अंडरस्टैंडिंग पर ज़ोर दिया जाता है, तो कहीं केस-स्टडीज़, प्रोजेक्ट-वर्क और इंडस्ट्री-लिंक्ड लर्निंग ज़्यादा देखने को मिलती है।

कई बिज़नेस स्कूल्स बड़े यूनिवर्सिटी सिस्टम का हिस्सा होते हैं, जबकि कुछ संस्थान अधिक प्रोफेशनल और एप्लाइड मैनेजमेंट एनवायरनमेंट पर काम करते हैं। ऐसे में केवल नाम या लोकप्रियता के आधार पर यूनिवर्सिटी चुनना हमेशा सही तस्वीर नहीं दिखाता।

यह पेज यूके की बिज़नेस और मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज़ को उसी संदर्भ में समझाने के लिए तैयार किया गया है। यहाँ किसी तरह की रैंकिंग या “बेस्ट” यूनिवर्सिटी की बात नहीं की गई है। इसका उद्देश्य केवल यह स्पष्ट करना है कि अलग-अलग यूनिवर्सिटीज़ किस तरह के अकादमिक अप्रोच और स्टडी एनवायरनमेंट के साथ काम करती हैं, ताकि छात्र अपनी प्रोफाइल और सीखने के तरीके के अनुसार शुरुआती शॉर्टलिस्ट सोच-समझकर बना सकें।

यूके में बिज़नेस और मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज़ का लैंडस्केप

यूके में बिज़नेस और मैनेजमेंट की पढ़ाई एक समान मॉडल पर आधारित नहीं होती। यहाँ की यूनिवर्सिटीज़ एक साझा अकादमिक सिस्टम के भीतर काम करती हैं, लेकिन उनके बिज़नेस और मैनेजमेंट प्रोग्राम्स का फोकस, टीचिंग अप्रोच और क्लासरूम एनवायरनमेंट काफी अलग-अलग हो सकता है। यही वजह है कि यूके में इस फील्ड के लिए “एक बेस्ट यूनिवर्सिटी” जैसी कोई तय अवधारणा व्यावहारिक नहीं मानी जाती।

आमतौर पर, बिज़नेस और मैनेजमेंट प्रोग्राम्स यूके में दो तरह के अकादमिक सेट-अप में पढ़ाए जाते हैं। कई यूनिवर्सिटीज़ के अपने डेडिकेटेड बिज़नेस स्कूल होते हैं, जो बड़ी यूनिवर्सिटी का हिस्सा रहते हुए भी स्वतंत्र अकादमिक पहचान रखते हैं। वहीं कुछ संस्थानों में मैनेजमेंट की पढ़ाई ज़्यादा प्रोफेशनल और एप्लाइड एप्रोच के साथ डिज़ाइन की जाती है, जहाँ इंडस्ट्री-ओरिएंटेड लर्निंग पर ज़ोर रहता है।

यूनिवर्सिटीज़ के बीच मुख्य अंतर उनके पढ़ाने के तरीके से सामने आता है। कुछ बिज़नेस स्कूल्स थ्योरी, रिसर्च और कॉन्सेप्चुअल क्लैरिटी पर अधिक फोकस करते हैं, जबकि कई संस्थान केस-स्टडीज़, ग्रुप वर्क और प्रैक्टिकल बिज़नेस सिचुएशंस के ज़रिए पढ़ाई करवाते हैं। इसके अलावा, क्लास प्रोफ़ाइल भी अलग-अलग हो सकती है, कहीं फ्रेश ग्रेजुएट्स ज़्यादा होते हैं, तो कहीं वर्क-एक्सपीरियंस वाले स्टूडेंट्स का अनुपात अधिक रहता है।

यूके का लोकेशन फैक्टर भी इस लैंडस्केप का एक अहम हिस्सा है। लंदन जैसे शहरों में स्थित यूनिवर्सिटीज़ का इंडस्ट्री एक्सपोज़र स्वाभाविक रूप से अलग होता है, जबकि अन्य शहरों की यूनिवर्सिटीज़ ज़्यादा कैंपस-फोकस्ड और अकादमिक माहौल प्रदान करती हैं। इसलिए बिज़नेस और मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी को समझते समय केवल नाम नहीं, बल्कि उसका अकादमिक फोकस, टीचिंग स्टाइल और लर्निंग एनवायरनमेंट समझना ज़्यादा उपयोगी रहता है।

यूके की प्रमुख बिज़नेस और मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज़

नीचे दी गई सूची यूके में बिज़नेस और मैनेजमेंट की पढ़ाई कराने वाली उन यूनिवर्सिटीज़ को दर्शाती है जो अपने अलग-अलग अकादमिक फोकस और टीचिंग अप्रोच के लिए जानी जाती हैं। यह कोई रैंकिंग या “बेस्ट” यूनिवर्सिटीज़ की सूची नहीं है। इसका उद्देश्य केवल यह समझाना है कि अलग-अलग संस्थान बिज़नेस और मैनेजमेंट को किस तरह के अकादमिक और प्रैक्टिकल कॉन्टेक्स्ट में पढ़ाते हैं।

इन यूनिवर्सिटीज़ को एक प्रतिनिधि सूची के रूप में देखा जाना चाहिए, जहाँ हर संस्थान का प्रोफ़ाइल, क्लासरूम एनवायरनमेंट और लर्निंग फोकस अलग हो सकता है। सही विकल्प वही माना जाता है जो आपकी अकादमिक पृष्ठभूमि, सीखने की शैली और भविष्य की दिशा के साथ स्वाभाविक रूप से मेल खाए।

यूनिवर्सिटी का नामबिज़नेस और मैनेजमेंट प्रोग्राम का प्रमुख फोकस
लंदन बिज़नेस स्कूलग्लोबल मैनेजमेंट एक्सपोज़र और लीडरशिप-ओरिएंटेड लर्निंग
यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफोर्ड (सैद)स्ट्रैटेजिक थिंकिंग और रिसर्च-इनफ़ॉर्म्ड बिज़नेस एजुकेशन
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैम्ब्रिज (जज)एंटरप्रेन्योरशिप और एनालिटिकल डिसीज़न-मेकिंग
इंपीरियल कॉलेज बिज़नेस स्कूलटेक्नोलॉजी, डेटा और मैनेजमेंट का एकीकृत अप्रोच
वारविक बिज़नेस स्कूलअकादमिक गहराई के साथ प्रैक्टिकल बिज़नेस एप्लिकेशन
यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टरइंडस्ट्री-लिंक्ड प्रोजेक्ट्स और एप्लाइड मैनेजमेंट
यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्गइंटरनेशनल बिज़नेस और सस्टेनेबल मैनेजमेंट फोकस
क्रैनफ़ील्ड स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंटप्रोफ़ेशनल-ओरिएंटेड और इंडस्ट्री-ड्रिवन मैनेजमेंट लर्निंग
सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन (बेयज़)फ़ाइनेंशियल और कॉर्पोरेट बिज़नेस एनवायरनमेंट से जुड़ा शिक्षण
यूनिवर्सिटी ऑफ़ बाथटीम-बेस्ड लर्निंग और ऑपरेशन्स-ओरिएंटेड मैनेजमेंट
यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीड्सग्लोबल बिज़नेस चैलेंजेज़ और एनालिटिकल अप्रोच
यूनिवर्सिटी ऑफ़ शेफ़ील्डरिसर्च-लेड मैनेजमेंट और सोशल बिज़नेस पर्सपेक्टिव
डरहम यूनिवर्सिटीएथिक्स, लीडरशिप और क्लासिकल मैनेजमेंट स्टडीज़
यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉटिंघमइंटरनेशनल बिज़नेस और सप्लाई-चेन ओरिएंटेशन
लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्सबिज़नेस को इकोनॉमिक और पॉलिसी कॉन्टेक्स्ट में समझना

यूनिवर्सिटी चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें?

यूके में बिज़नेस और मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी चुनना केवल किसी नाम या लोकप्रियता पर निर्णय लेने का मामला नहीं होता। यहाँ यूनिवर्सिटीज़ का सिस्टम काफ़ी विविध है, इसलिए सही चुनाव वही माना जाता है जो आपकी अकादमिक पृष्ठभूमि, सीखने की शैली और आगे की दिशा से मेल खाए। नीचे दिए गए बिंदु इस चयन को समझदारी से करने में मदद करते हैं:

पढ़ाने की अप्रोच (Teaching Style)
कुछ यूके यूनिवर्सिटीज़ मैनेजमेंट को रिसर्च-लेड और थ्योरी-फोकस्ड तरीके से पढ़ाती हैं, जहाँ केस स्टडीज़, अकादमिक डिस्कशन और कॉन्सेप्चुअल समझ पर ज़ोर होता है। वहीं कई संस्थान ज़्यादा एप्लाइड अप्रोच अपनाते हैं, जहाँ लाइव प्रोजेक्ट्स, ग्रुप वर्क और रियल-बिज़नेस सिचुएशन्स के ज़रिये सीखने पर फोकस रहता है। यह देखना ज़रूरी है कि कौन-सा तरीका आपके सीखने के स्टाइल से मेल खाता है।

रिसर्च बनाम एप्लाइड फोकस
यूके में कुछ बिज़नेस स्कूल्स रिसर्च, पॉलिसी और लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजिक थिंकिंग पर ज़्यादा ध्यान देते हैं, जबकि कुछ यूनिवर्सिटीज़ इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स और प्रैक्टिकल एक्सपोज़र को प्राथमिकता देती हैं। अगर आपकी रुचि आगे चलकर अकादमिक या स्ट्रैटेजिक रोल्स में है, तो रिसर्च-ओरिएंटेड माहौल उपयोगी हो सकता है। वहीं कॉर्पोरेट या ऑपरेशनल रोल्स के लिए एप्लाइड फोकस ज़्यादा प्रासंगिक रहता है।

लोकेशन और अकादमिक एनवायरनमेंट
यूनिवर्सिटी की लोकेशन भी सीखने के अनुभव को प्रभावित करती है। लंदन जैसे बड़े शहरों में इंडस्ट्री एक्सपोज़र और नेटवर्किंग के अवसर ज़्यादा होते हैं, जबकि छोटे शहरों या कैंपस-बेस्ड यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ाई के लिए ज़्यादा शांत और फोकस्ड माहौल मिलता है। दोनों के अपने फायदे हैं, इसलिए इसे अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार देखना चाहिए।

क्लास प्रोफ़ाइल और स्टूडेंट मिक्स
हर यूनिवर्सिटी की क्लास प्रोफ़ाइल अलग होती है। कुछ बिज़नेस स्कूल्स में ज़्यादा वर्क एक्सपीरियंस वाले छात्र होते हैं, जबकि कुछ जगह फ्रेश ग्रेजुएट्स की संख्या अधिक होती है। यह स्टूडेंट मिक्स क्लासरूम डिस्कशन, ग्रुप प्रोजेक्ट्स और नेटवर्किंग के अनुभव को सीधे प्रभावित करता है।

प्रोफ़ाइल फिट और भविष्य की दिशा
सबसे अहम बात यह समझना होता है कि यूनिवर्सिटी का ओवरऑल फोकस आपकी मौजूदा प्रोफ़ाइल और लॉन्ग-टर्म करियर इंटेंट से कितना मेल खाता है। यूके की बिज़नेस और मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज़ एक तय अकादमिक फ्रेमवर्क के भीतर काम करती हैं, इसलिए सही विकल्प वही होता है जो आपकी तैयारी और अपेक्षाओं के साथ स्वाभाविक रूप से फिट बैठे।

यूके की बिज़नेस और मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज़ में फीस और एंट्री अपेक्षाएँ

यूके में बिज़नेस और मैनेजमेंट की पढ़ाई की सालाना (प्रति वर्ष) ट्यूशन फीस इस बात पर निर्भर करती है कि यूनिवर्सिटी किस तरह के अकादमिक माहौल में काम करती है, उसकी लोकेशन क्या है और प्रोग्राम का फोकस कैसा रखा गया है। इसलिए यहाँ फीस को किसी एक फिक्स अमाउंट की तरह देखने के बजाय, सालाना रेंज के रूप में समझना ज़्यादा व्यावहारिक रहता है।

आमतौर पर, यूके में बिज़नेस और मैनेजमेंट से जुड़े मास्टर-लेवल प्रोग्राम्स की सालाना ट्यूशन फीस लगभग £18,000 से £35,000 के बीच देखी जाती है। लंदन जैसी लोकेशन्स में यह सालाना रेंज अक्सर ऊपरी तरफ होती है, जबकि अन्य शहरों और रीजनल यूनिवर्सिटीज़ में फीस का स्तर तुलनात्मक रूप से संतुलित रहता है।

एंट्री अपेक्षाओं की बात करें, तो यूके की यूनिवर्सिटीज़ सभी आवेदकों को एक ही फ्रेम में नहीं देखतीं। कुछ प्रोग्राम्स ऐसे होते हैं जो फ्रेश ग्रेजुएट्स के लिए उपयुक्त रहते हैं, जबकि कई मैनेजमेंट-ओरिएंटेड या MBA-टाइप प्रोग्राम्स में पहले से मौजूद वर्क एक्सपीरियंस को अहम माना जाता है। इसके साथ ही, इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी एक सामान्य अकादमिक अपेक्षा होती है, जिसे यूनिवर्सिटी अपने तय मानकों के अनुसार देखती है।

कुल मिलाकर, यूके में बिज़नेस और मैनेजमेंट की पढ़ाई से जुड़ी सालाना लागत और एंट्री अपेक्षाएँ किसी एक तय नियम की तरह नहीं होतीं। इन्हें हमेशा यूनिवर्सिटी के अकादमिक अप्रोच, लोकेशन और क्लास प्रोफाइल के संदर्भ में समझना ज़्यादा सही रहता है।

FAQs

क्या यूके की सभी बिज़नेस और मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज़ एक जैसा पढ़ाती हैं?

नहीं, यूके में बिज़नेस और मैनेजमेंट की पढ़ाई एक ही फॉर्मेट में नहीं होती। कुछ यूनिवर्सिटीज़ रिसर्च और थ्योरी-बेस्ड अप्रोच अपनाती हैं, जबकि कुछ का फोकस प्रैक्टिकल लर्निंग, केस-स्टडीज़ और इंडस्ट्री-कॉन्टेक्स्ट पर रहता है। इसी वजह से सही यूनिवर्सिटी का चुनाव आपकी सीखने की शैली पर निर्भर करता है।

क्या लंदन की यूनिवर्सिटीज़ हमेशा बेहतर विकल्प मानी जाती हैं?

ज़रूरी नहीं, लंदन में इंडस्ट्री एक्सपोज़र ज़्यादा मिलता है, लेकिन दूसरी ओर कई रीजनल यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ाई का माहौल ज़्यादा फोकस्ड और अकादमिक होता है। सही विकल्प वही होता है जो आपकी प्रोफाइल, बजट और लर्निंग प्रेफरेंस के साथ मेल खाए।

क्या फ्रेश ग्रेजुएट्स के लिए भी यूके में मैनेजमेंट प्रोग्राम्स उपलब्ध होते हैं?

हाँ, यूके में कई ऐसे मैनेजमेंट प्रोग्राम्स होते हैं जो फ्रेश ग्रेजुएट्स के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं। वहीं कुछ प्रोग्राम्स, खासकर MBA-टाइप कोर्सेज़, पहले से मौजूद वर्क एक्सपीरियंस को प्राथमिकता देते हैं। इसलिए प्रोग्राम चुनते समय उसकी क्लास प्रोफाइल और एंट्री अपेक्षाएँ समझना ज़रूरी रहता है।

यूके की बिज़नेस और मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज़ एक तय अकादमिक सिस्टम के भीतर काम करती हैं, लेकिन हर संस्थान का फोकस और लर्निंग एनवायरनमेंट अलग होता है। सही चुनाव वही माना जाता है जो आपकी प्रोफाइल, सीखने की शैली और आगे की दिशा से स्वाभाविक रूप से मेल खाए।

अगर इस पेज को पढ़ते समय आपके मन में कोई सवाल आया हो, तो आप कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं। जहाँ तक संभव होगा, उस पर स्पष्ट जवाब देने की कोशिश की जाएगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*