बाप शेर तो बेटा सवा शेर मुहावरे का अर्थ (Baap Sher To Beta Sawa Sher Muhavare Ka Arth) होता है, किसी पुत्र का अपने पिता से भी अधिक शक्तिशाली, पराक्रमी और कुशल होना। जब कोई व्यक्ति अपने से पूर्व की पीढ़ी से भी अधिक होता है, तो उस स्थिति के संदर्भ में इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप बाप शेर तो बेटा सवा शेर मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
बाप शेर तो बेटा सवा शेर मुहावरे का अर्थ क्या है?
बाप शेर तो बेटा सवा शेर मुहावरे का अर्थ (Baap Sher To Beta Sawa Sher Muhavare Ka Arth) होता है- किसी पुत्र का अपने पिता से भी अधिक शक्तिशाली, पराक्रमी और कुशल होना। आसान शब्दों में समझें तो इस मुहावरे का प्रयोग उस स्थिति का वर्णन करने के लिए किया जाता है, जिसमें कोई व्यक्ति किसी भी कार्य में अपनी पिछली पीढ़ियों को पीछे छोड़कर आगे निकल जाता है।
बाप शेर तो बेटा सवा शेर पर व्याख्या
“बाप शेर तो बेटा सवा शेर” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- किसी पुत्र का अपने पिता से भी अधिक शक्तिशाली, पराक्रमी और कुशल होना। इस मुहावरे के माध्यम से ऐसी स्थिति को परिभाषित करना आसान हो जाता है, जहाँ युवा पीढ़ी की क्षमताओं और प्रतिभाओं की प्रशंसा होती है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
बाप शेर तो बेटा सवा शेर मुहावरे का वाक्य प्रयोग
बाप शेर तो बेटा सवा शेर मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- राजा विक्रमादित्य एक महान राजा थे, लेकिन उनका बेटा राजा भोज उनसे भी ज्यादा प्रतापी था। यह कहना अनुचित न होगा कि बाप शेर तो बेटा सवा शेर।
- रवि के दफ्तर में काम करने वाला हर कर्मचारी ऐसा है जैसे बाप शेर तो बेटा सवा शेर।
- वीर की वीरता की प्रशंसा में समाज उसे इस सम्मान से सम्मानित करता है कि बाप शेर तो बेटा सवा शेर।
- व्यापार में आशीष इतना निपुण हो चुका है, जितना कि बाप शेर तो बेटा सवा शेर।
- बाप शेर तो बेटा सवा शेर ही होता है, यही संसार की पुरानी रीत है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको बाप शेर तो बेटा सवा शेर मुहावरे का अर्थ (Baap Sher To Beta Sawa Sher Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।