यूके से MSc सप्लाई चेन मैनेजमेंट कैसे करें?

1 minute read

MSc सप्लाई चेन मैनेजमेंट एक बहुत ही अच्छा कोर्स है जो ब्रांड्स के मैनेजमेंट और डेवलपमेंट स्ट्रेटेजी पर फोकस करता है। UK se MSc Supply Chain Management ना सिर्फ मैनेजमेंट स्किल्स को बढ़ाता है बल्कि एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट्स में काम करने की समझ भी देता है। यह एनालिटिकल और टीम वर्किंग एबिलिटी को भी बढ़ाता है। इस ब्लॉग में विस्तार से UK se MSc Supply Chain Management कैसे करें यह जानते हैं।

यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट क्यों करें? 

MSc सप्लाई चेन मैनेजमेंट में फील्डवर्क, मैनेजमेंट, रिसर्च, एडमिनिस्ट्रेशन और इकोनॉमिक्स में ढेर सारे मौके मिलते हैं, जैसे- 

  • UK se MSc Supply Chain Management डिग्री प्रोफेशनल लर्निंग माहौल प्रदान करती है। 
  • मल्टीनेशनल ब्रांडिंग कंपनीज में काम करने का अवसर मिलता है। 
  • UK se MSc Supply Chain Management करने के बाद आपकी रिसर्च स्किल्स और नॉलेज में बढ़ोतरी होती है।  
  • आप अपने फैमिली बिज़नेस को बढ़ाने के लिए भी इन मैनेजमेंट क्षमताओं का उपयोग कर सकते हैं।

यूके से MSc सप्लाई चेन मैनेजमेंट के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के हिसाब से UK se MSc supply chain management करने के लिए टॉप 10 यूनिवर्सिटीज यहाँ दी गई हैं- 

यूनिवर्सिटीजQS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022
मैनचेस्टर विश्वविद्यालय27
लीड्स विश्वविद्यालय92
वारविक विश्वविद्यालय61
साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय77
डरहम विश्वविद्यालय82
शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय95
नॉटिंघम विश्वविद्यालय103
ससेक्स विश्वविद्यालय226
बाथ विश्वविद्यालय166

AI Course Finder की मदद से भी आप अपनी प्रोफाइल और पसंद के अनुसार आसानी से कोर्स व यूनिवर्सिटी चुन सकते है। 

रहने की औसत लागत

यूके में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

पर्टिकुलरखर्च (GBP/सालाना) 
रूम और बोर्ड9,000 (INR 9 लाख)
ट्रांसपोर्टेशन500 (INR 50,000)
बुक और सप्लाई300 (INR 30,000)

विदेश में अपनी पढ़ाई के लिए रहने पर लगने वाले खर्च के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

योग्यता

UK se MSc Supply Chain Management के लिए मुख्य योग्यता इस प्रकार है:

  • बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में सेकंड क्लास ऑनर्स डिग्री या सप्लाई चेन मैनेजमेंट में अपर सेकंड क्लास ऑनर्स डेग्रे होनी चाहिए। 
  • जिन छात्रों के पास प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट डिग्री के साथ कार्य अनुभव है उन्हें पहले प्रेफर किया जाता है। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे- IELTS में कम से कम 6.5 बैंड्स, TOEFL में 80 – 100 के बीच और PTE में 61 – 73 अकादमिक अंक होने चाहिए। 

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/GRE/ SATACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

आवेदन प्रक्रिया

मास्टर्स के लिए यूके में एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
  • यूजर आईडी से अकाउंट साइन-इन करें और डिटेल्स भरें।
  • अपना कोर्स सेलेक्ट करें।
  • अकादमिक क्वॉलिफिकेशन्स भरें।
  • एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री भरें।
  • रजिस्ट्रेशन फीस भरें।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

दस्तावेज

शैक्षणिक आवश्यकता को पूरा करने के अलावा, छात्रों को आवेदन प्रक्रिया के लिए नीचे दिए गए मुख्य दस्तावेज जमा करने होंगे-

टॉप रिक्रूटर्स

UK se MSc Supply Chain Management करने के बाद नीचे टॉप रिक्रूटर्स के नाम दिए गए हैं-

  • Amazon 
  • Cisco
  • SC Johnson
  • Wincanton 
  • Rosemont Pharmaceuticals
  • Bibby Distribution
  • McDonagh Supply Chain Consultant
  • Warrant Group
  • Johnson & Johnson
  • Parcelly
  • KPMG
  • Walmart

जॉब्स और सैलरी

UK से MSc Supply Chain Management करने के बाद कई अच्छी सैलरी वाली नौकरी के अवसर मिलते है।  

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (GBP और INR)
सप्लाई चेन एनालिस्ट35,000 (35.01 लाख)
मार्केटिंग मैनेजर47,000 (47.01 लाख)
PR स्पेशलिस्ट और एनालिस्ट29,000 (29.01 लाख)
लोजिस्टिक्स एनालिस्ट33,000 (33.01 लाख)
प्रोक्योरमेंट लीड75,000 (75.03 लाख)
इकनोमिक रिसर्च एनालिस्ट39,000 (39.01 लाख)
प्रोजेक्ट मैनेजर43,000 (43.01 लाख)
ऑपरेशन्स सपोर्ट स्पेशलिस्ट44,000 ( 44.01 लाख)

FAQs

यूके में एमएससी सप्लाई चेन मैनेजमेंट का क्या स्कोप है?

इस कोर्स को करने के बाद नौकरी के कई सारे मौके मिलते हैं। मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद औसत सालाना सैलरी GBP 30,000-40,000 (INR 26.20-34.93 लाख) के बीच होती है। 

यूके से MSc सप्लाई चेन मैनेजमेंट के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम क्या हैं?

यूके से MSc सप्लाई चेन मैनेजमेंट के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम प्रकार हैं:  मैनचेस्टर विश्वविद्यालय, लीड्स विश्वविद्यालय, वारविक विश्वविद्यालय, साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय आदि।

लोजिस्टिक्स में हाईएस्ट पेइंग जॉब कौन सी हैं? 

फ्लीट मैनेजर, डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजर,कॉन्फीग्युरेशन एनालिस्ट, सीनियर लेवल लैंडमैन आदि लोजिस्टिक्स मेंहाईएस्ट पेइंग जॉब्स है।

उम्मीद है, UK से MSc Supply Chain Management के बारे में सभी जानकारी आपको मिल गई होंगी। यदि आप भी UK se MSc Supply Chain Management करना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल करें और 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*