भारतीय छात्रों के लिए यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स की जानकारी

1 minute read
यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स

MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स खासतौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो बिजनेस, मैनेजमेंट और ग्लोबल सप्लाई चैन की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं। आज की ग्लोबल इकॉनमी में सप्लाई चेन सिर्फ सामान की आवाजाही तक सीमित नहीं रही है। इसमें प्लानिंग, डेटा एनालिसिस, रिस्क मैनेजमेंट, सस्टेनेबिलिटी और टेक्नोलॉजी सब कुछ शामिल हो चुका है। यही कारण है कि MSc सप्लाई चेन मैनेजमेंट जैसे पोस्टग्रेजुएट कोर्स की अहमियत लगातार बढ़ी है।

अगर आप एक भारतीय छात्र हैं और इस फील्ड में इंटरनेशनल लेवल की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो यूके एक ऐसा देश है जहाँ यह कोर्स अकादमिक और इंडस्ट्री दोनों नजरिए से मजबूत माना जाता है। इस लेख में हम यूके से MSc सप्लाई चेन मैनेजमेंट कोर्स से जुड़ी हर जरूरी जानकारी आसान और भरोसेमंद तरीके से समझेंगे, ताकि आप बिना किसी कन्फ्यूजन के अपने लिए एक सही फैसला ले सकें।

यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स का ओवरव्यू

MSc सप्लाई चेन मैनेजमेंट एक मास्टर डिग्री प्रोग्राम है, जो स्टूडेंट्स को ग्लोबल सप्लाई नेटवर्क की डिजाइन, प्लानिंग, ऑपरेशन और कंट्रोल से जुड़ी गहराई से समझ देता है। यहाँ यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स का ओवरव्यू दिया गया है। याद रहें कि फीस और योग्यता, यूनिवर्सिटी और साल के हिसाब बदल सकती है –

पहलूविवरण
कोर्स का नाममास्टर ऑफ साइंस इन सप्लाई चैन मैनेजमेंट (MSc SCM) / MSc Logistics and Supply Chain Management)
उद्देश्यछात्रों को वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं (Global Supply Chains) के डिजाइन, योजना, निष्पादन, निगरानी और अनुकूलन (Optimization) में विशेषज्ञता प्रदान करना।
अवधिपूर्णकालिक (Full-time): आमतौर पर 12 महीने (एक वर्ष)। कुछ मामलों में 15 से 24 महीने तक हो सकता है यदि इसमें प्लेसमेंट या इंटर्नशिप शामिल हो।
पाठ्यक्रम संरचना– कोर मॉड्यूल
– इलेक्टिव मॉड्यूल
– डिसर्टेशन या रिसर्च प्रोजेक्ट
मुख्य विषय– सप्लाई चेन स्ट्रैटेजी
– लॉजिस्टिक्स
– इन्वेंटरी मैनेजमेंट
– प्रोक्योरमेंट
– ऑपरेशन्स मैनेजमेंट
– डेटा एनालिटिक्स
– सस्टेनेबिलिटी
प्रवेश आवश्यकताएँकिसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री (आमतौर पर 55%-65% अंक), इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट स्कोर (यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग-अलग)
औसत ट्यूशन फीस£18,000 से £30,000 प्रति वर्ष (लगभग INR 19 लाख से INR 31 लाख)।
करियर की संभावनाएँसप्लाई चैन मैनेजर, लॉजिस्टिक्स मैनेजर, प्रोक्योरमेंट मैनेजर, ऑपरेशंस डायरेक्टर, कंसल्टेंट, आदि।

भारतीय छात्र यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स क्यों चुनें?

भारतीय छात्रों के लिए यूके इसलिए भी आकर्षक है क्योंकि यहाँ मास्टर डिग्री कम समय में पूरी हो जाती है और पढ़ाई का फोकस काफी स्ट्रक्चर्ड होता है। यूके की यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई के दौरान आपको इंटरनेशनल क्लासरूम का एक्सपीरियंस मिलता है। अलग-अलग देशों से आए स्टूडेंट्स के साथ काम करने से ग्लोबल बिजनेस एनवायरनमेंट की समझ बेहतर होती है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए खास तौर पर उपयोगी हो सकता है जो लॉजिस्टिक्स, ऑपरेशन्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट या बिजनेस एनालिसिस जैसे क्षेत्रों में अकादमिक रूप से खुद को मजबूत करना चाहते हैं।

MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट उन्हीं में से एक है, और अगर इसे यूके से किया जाए, तो ऐसे में आपके करियर ग्रोथ के अवसर कई गुना बढ़ जाते हैं। आज की दुनिया में हर कंपनी को ऐसे प्रोफेशनल्स की ज़रूरत है, जो प्रोडक्शन से लेकर डिलीवरी तक पूरी सप्लाई चैन को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकें। यूके की यूनिवर्सिटीज़ अपनी वर्ल्ड-क्लास फैकल्टी, इंडस्ट्री-फोकस्ड करिकुलम और ग्लोबल प्लेसमेंट नेटवर्क के लिए जानी जाती हैं।

यह भी पढ़ें: IELTS और TOEFL में अंतर

एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता

यूके में MSc सप्लाई चेन मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों को कुछ बेसिक योग्यता पूरी करनी होती है। जो इस प्रकार है:

कोर्स की अवधि और संरचना

अधिकांश यूके यूनिवर्सिटीज में MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट की अवधि 12 महीने (1 साल फुल टाइम) होती है। अधिकांश MSc SCM यूके में 12 महीने का होता है, 2 साल (प्लेसमेंट के साथ) वर्जन्स लिमिटेड यूनिवर्सिटीज में ही मिलते हैं।

प्रवेश योग्यता

इस कोर्स को करने के लिए निम्नलिखित प्रवेश योग्यताएं अनिवार्य हैं –

  • स्टूडेंट के पास बैचलर डिग्री (अक्सर बिज़नेस, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग या संबंधित विषय में) होनी चाहिए।
  • यूके की कुछ यूनिवर्सिटीज 2:1 या 2:2 ग्रेड जैसी यूके ऑनर्स डिग्री या समकक्ष डिग्री की भी मांग करती हैं।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज फ्रेशर्स को भी मौका देती हैं, जबकि कई संस्थान 1-2 साल का प्रफेशनल अनुभव भी पसंद करते हैं।
  • इस कोर्स में चयन के लिए मैथमेटिकल, एनालिटिकल और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स प्लस पॉइंट माने जाते हैं।
  • इस कोर्स में UK स्टूडेंट वीजा के लिए बैंक स्टेटमेंट रखना ज़रूरी होता है, जिससे यह साबित हो सके कि आप पढ़ाई का खर्च उठा सकते हैं।

कोर्स का फीस स्ट्रक्चर

इस कोर्स की फीस यूके में यूनिवर्सिटी और लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग होती है। आमतौर पर इसकी अनुमानित फीस लगभग £16,000 से लेकर £30,000 पाउंड (लगभग 16 से 30 लाख रुपये) के बीच होती है। इसके अलावा, रहने का खर्च, किताबें, और अन्य खर्च भी इसमें जुड़े होते हैं। इसे समझने के लिए निम्नलिखित स्ट्रक्चर को ध्यानपूर्वक देखें –

यूनिवर्सिटीUK (होम) स्टूडेंट्स (£)इंटरनेशनल स्टूडेंट्स (£)
द यूनिवर्सिटी ऑफ मेनचेस्टर£15,500£29,000
एस्टोन यूनिवर्सिटी£23,500£24,000
लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी£15,450£28,000

आवश्यक दस्तावेज

यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य हैं –

  • पासपोर्ट
  • अकादमिक सर्टिफिकेट्स
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट (जैसे – IELTS, TOEFL या PTE) का स्कोरकार्ड
  • स्टेटमेंट ऑफ पर्पज़ (SOP
  • लेटर ऑफ रिकमेंडेशन (LOR)
  • रिज़्यूमे/सीवी
  • फाइनेंशियल प्रूफ
  • वीज़ा डॉक्यूमेंट्स

इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी (IELTS/TOEFL स्कोर)

इस कोर्स के लिए यूके की ज़्यादातर यूनिवर्सिटीज़ MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट के लिए IELTS में 6.0-6.5 ओवरऑल या समकक्ष TOEFL स्कोर मांगती हैं, लेकिन सब-स्कोर हर यूनिवर्सिटी में अलग होता है। ये कोई फिक्स्ड सब-स्कोर रूल नहीं है। TOEFL सब-स्कोर रिक्वायरमेंट यूनिवर्सिटी-स्पेसिफिक होती है, कोई स्टैंडर्ड फिक्स्ड स्कोर्स नहीं हैं।

SOP और LOR

इस कोर्स के लिए आपके पास एक दमदार स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SOP) और सटीक लैटर ऑफ रिकमेन्डेशन (LOR) होना बेहद ज़रूरी होता है। देखा जाए तो SOP वह दस्तावेज़ है जिसमें आप अपनी पढ़ाई, करियर गोल और इस कोर्स को चुनने के पीछे का कारण स्पष्ट करते हैं।

वहीं LOR आपके प्रोफेसर या नियोक्ता द्वारा लिखा गया वह पत्र होता है, जिसमें आपकी योग्यता, मेहनत और क्षमता को दर्शाया जाता है। यही कारण है कि यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर, क्रैनफ़ील्ड यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्ट स्कॉटलैंड, वार्विक, स्ट्रैथक्लाइड, लीड्स और क्रैनफील्ड जैसी टॉप यूके यूनिवर्सिटीज़ इस कोर्स के लिए आवेदन लेने में SOP और LOR को एक बड़े चयन मानदंड के रूप में देखती हैं।

यह भी पढ़ें – भारतीय छात्रों के लिए यूके में एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स की जानकारी

यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स के लिए निम्नलिखित आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें, हालाँकि हर यूनिवर्सिटी की डेडलाइन अलग-अलग होती है, इसलिए समय से पहले तैयारी करना समझदारी होती है –

  • सबसे पहले, आपको अपनी शैक्षिणक योग्यता चेक करनी होती है, जिसके तहत आपने बिज़नेस, इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो। अपनी योग्यता और कोर्स रिक्वायरमेंट चेक करें।
  • इसके बाद आपको अपने कोर्स के साथ-साथ यूनिवर्सिटी का चयन करें और कोर्स शॉर्टलिस्ट करें।
  • इसके बाद, यूनिवर्सिटी के एप्लिकेशन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है।
  • अंग्रेज़ी भाषा प्रवीणता टेस्ट (जैसे – IELTS/TOEFL/PTE) का स्कोर आवेदन के लिए अनिवार्य होता है।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज़ स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SOP), रिकमेंडेशन लेटर और अपडेटेड CV भी मांगती हैं।
  • आवेदन की अंतिम तिथि हर यूनिवर्सिटी में अलग होती है, इसलिए समय रहते डाक्यूमेंट्स जमा करना ज़रूरी है।
  • सिलेक्शन के बाद, स्टूडेंट्स को ऑफर लेटर और आगे चलकर UK स्टूडेंट वीज़ा के लिए आवेदन करना पड़ता है।

कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज और यूनिवर्सिटी

यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स को करने के लिए आप निम्नलिखित कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते है –

यूनिवर्सिटीज का नामQS SCM मास्टर्स रैंकिंग (UK में रैंक)न्यूनतम योग्यताएं (सामान्य दिशानिर्देश)
क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटीयूके में #1 / विश्व स्तर पर उच्च रैंकबैचलर डिग्री: 2:2 ऑनर्स या समकक्ष (55-60%+), किसी भी विषय में हो सकती है।
IELTS: 6.5 या इससे अधिक
एलायंस मैनचेस्टर बिजनेस स्कूलयूके में #2 / विश्व स्तर पर #6बैचलर डिग्री: न्यूनतम 60% या इससे अधिक (प्रथम श्रेणी)
IELTS: 6.5 (कोई भी घटक 5.5 से कम नहीं)
लैंकेस्टर यूनिवर्सिटीयूके में #3 / विश्व स्तर पर #13बैचलर डिग्री: 2:2 ऑनर्स या समकक्ष (55% या इससे अधिक)
IELTS: 6.5 (प्रत्येक बैंड में न्यूनतम 5.5)
यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्सयूके में शीर्ष 10 मेंबैचलर डिग्री: 2:2 ऑनर्स या समकक्ष (57% या इससे अधिक)
IELTS: 6.5 (कोई भी घटक 5.5 से कम नहीं)
यूनिवर्सिटी ऑफ वारविकयूके में शीर्ष परबैचलर डिग्री: 2:1 ऑनर्स या समकक्ष (60-65% या इससे अधिक) संबंधित विषय होने चाहिए।
IELTS: 6.5 से 7.0
यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्सउच्च स्थान प्राप्तबैचलर डिग्री: 2:1 ऑनर्स या समकक्ष (60%+), किसी भी विषय में हो सकती है।
IELTS: 6.5 (कोई भी घटक 6.0 से कम नहीं) होने चाहिए।

स्कॉलरशिप्स और फाइनेंशियल एड

कई यूके यूनिवर्सिटीज़ मेरिट-बेस्ड स्कॉलरशिप्स देती हैं, जो आपके अकादमिक परफॉर्मेंस और प्रोफेशनल बैकग्राउंड पर निर्भर करती हैं। जबकि कुछ संस्थान नीड-बेस्ड फाइनेंसियल ऐड भी ऑफर करते हैं, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन टैलेंटेड स्टूडेंट्स को सपोर्ट मिले। इसके साथ ही Chevening Scholarship, Commonwealth Scholarship और कई यूनिवर्सिटी-स्पेसिफिक स्कॉलरशिप्स प्रदान करती हैं, जो भारतीय स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। निम्नलिखित तालिका में लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी में इस कोर्स के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप्स और फाइनेंशियल एड की जानकारी दी गई है –

स्कीमविवरणअमाउंट
एलुमनी लॉयल्टी स्कॉलरशिपलैंकेस्टर पूर्व छात्र स्थिति के आधार परराशि 10% शुल्क छूट (फी डिस्काउंट) मिलती है।
फैकल्टी मास्टर्स एक्सीलेंस स्कॉलरशिपप्रवेश ग्रेड के आधार परराशि संकाय के अनुसार भिन्न होती है।
पोस्टग्रेजुएट इंटरनेशनल रीजनल स्कॉलरशिपराष्ट्रीयता या निवास देश के आधार पर, प्रवेश ग्रेडट्यूशन फीस में कटौती के रूप में £10,000 की राशि मिलती है।
मैनेजमेंट स्कूल MBA स्कॉलरशिप्सप्रवेश ग्रेड और साक्षात्कार के आधार परराशि पुरस्कार के अनुसार भिन्न होती है।
पोस्टग्रेजुएट – इंटरनेशनल स्टडी सेंटर प्रोग्रेशन स्कॉलरशिपप्रवेश ग्रेड के आधार परराशि संकाय के अनुसार अलग-अलग होती है।
मास्टर्स स्कॉलरशिप फॉर ब्लैक ब्रिटिश स्टूडेंट्सजातीयता, घरेलू आय, शैक्षणिक प्रदर्शन और लैंकेस्टर पूर्व छात्र स्थिति के आधार परपूर्ण शुल्क (फुल फीस) और £9,000 रहने का खर्च आता है।
लैंकेस्टर सैंक्चुअरी स्कॉलरशिपशरणार्थी/मानवीय संरक्षण स्थिति के आधार परपूर्ण शुल्क (फुल फीस), प्रति वर्ष £5,000 तक रहने का खर्च आता है।

यह भी पढ़ें: स्टूडेंट्स के लिए स्पाउस वीजा की जानकारी

कोर्स करने के बाद करियर स्कोप

यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स स्टूडेंट्स के लिए करियर के कई बेहतरीन अवसर खोलता है। इस कोर्स को करने के बाद आप Amazon, DHL, Unilever, P&G जैसी ग्लोबल कंपनियों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही इस कोर्स को करने के बाद आप निम्नलिखित सेक्टर्स में भी अपना करियर बना सकते हैं –

  • इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल कम्युनिकेशन एंड कंप्यूटिंग
  • फार्मास्युटिकल्स एंड हेल्थकेयर
  • फूड एंड 
  • एनर्जी
  • सुपरमार्केट्स
  • टेक्सटाइल्स, क्लोथिंग एंड फैशन इंडस्ट्री
  • मैन्युफैक्चरिंग, एरोस्पेस, ऑटोमोटिव, हैवी इंजीनियरिंग
  • हाई–टेक मैटेरियल्स एंड कंपोनेंट्स स्टार्ट-अप्स
  • मिनरल्स, ऑइल एंड गैस
  • कमोडिटीज ट्रेड, प्रोक्योरमेंट एंड डिस्ट्रीब्यूशन
  • शिपिंग
  • एयरलाइन्स
  • गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स
  • इंटरनेशनल ऐड, डिजास्टर रिलीफ एंड एनजीओ

FAQs

यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट करने के क्या फायदे हैं?

यूके से यह कोर्स करने पर आपको वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स का व्यावहारिक ज्ञान मिलता है। वहां की यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल नेटवर्क बनाने, आधुनिक तकनीकों का उपयोग सीखने और मल्टीनेशनल कंपनियों में करियर बनाने के अवसर मिलते हैं।

यूके में इस कोर्स की अवधि क्या है?

सामान्यतः यह कोर्स एक से दो साल का होता है। इस कोर्स के लिए छात्रों के लिए फुल टाइम या पार्ट टाइम दोनों विकल्प उपलब्ध होते हैं। इसके साथ ही कुछ संस्थानों में इंटर्नशिप का मौका भी दिया जाता है जिससे आप असली उद्योग अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश के लिए योग्यता क्या है?

यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश पाने के लिए आवेदक के पास संबंधित विषय जैसे बिजनेस, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग या कॉमर्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही न्यूनतम अंकों और भाषा दक्षता परीक्षा जैसे IELTS या TOEFL में भी अच्छा स्कोर होना अनिवार्य है।

यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स में किन विषयों का अध्ययन कराया जाता है?

यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स में मुख्य विषयों में लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट, ऑपरेशन्स स्ट्रैटेजी, सप्लाई चैन एनालिटिक्स, ग्लोबल बिजनेस, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और रिस्क मैनेजमेंट शामिल होते हैं।

यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स पूरा करने के बाद करियर ऑप्शंस क्या हैं?

यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स के बाद छात्र लॉजिस्टिक्स मैनेजर, प्रोक्योरमेंट मैनेजर, सप्लाई चैन एनालिस्ट, ऑपरेशन्स हेड, बिजनेस कंसल्टेंट और वेयरहाउस मैनेजर जैसी भूमिकाओं में काम कर सकते हैं।

क्या बिना वर्क एक्सपीरियंस के एडमिशन मिल सकता है?

हाँ, कई यूनिवर्सिटीज फ्रेश ग्रेजुएट्स को भी एडमिशन देती हैं, लेकिन यह संस्थान पर निर्भर करता है।

क्या यह कोर्स सिर्फ इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वालों के लिए है?

नहीं, बिजनेस, मैनेजमेंट, कॉमर्स और अन्य संबंधित विषयों के छात्र भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हमें आशा है कि आप इस लेख के माध्यम से यूके से MSc सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स की जानकारी प्राप्त कर पाए होंगे। ऐसे ही स्टडी बोर्ड से संबंधित अन्य लेख पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*