जानिए टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

1 minute read
टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ

टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ “भारी विपत्ति आना”। इस मुहावरे में “टूट” का अर्थ “फूटकर गिरना” और “पड़ना” का अर्थ “आना” होता है। इसका प्रयोग किसी व्यक्ति या समूह पर अचानक से आने वाली बड़ी मुसीबत या कष्ट के लिए किया जाता है।

इस मुहावरे के समानार्थी मुहावरे हैं:

  • आकाश टूट पड़ना
  • पहाड़ टूट पड़ना
  • मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ना
  • संकट का पहाड़ टूट पड़ना
  • विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ना

टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ क्या है?

टूट पड़ना मुहावरे का अर्थभारी विपत्ति आना, अचानक से धावा बोलना,अचानक जोरदार हमला करना

टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ अंग्रेज़ी में 

अंग्रेज़ी में इस मुहावरे का अर्थ to come down like a ton of bricks या “to hit like a ton of bricks” है। इसका समानार्थी अंग्रेज़ी मुहावरा to be struck by a great misfortune है। 

टूट पड़ना मुहावरे का इस्तेमाल कब किया जाता है? 

इस मुहावरे का इस्तेमाल किसी व्यक्ति या समूह पर अचानक से आने वाली बड़ी मुसीबत या कष्ट के लिए किया जाता है। इस में “टूट” का मतलब “फूटकर गिरना” और “पड़ना” का मतलब “आना” होता है। इसका अर्थ है कि किसी व्यक्ति या समूह पर अचानक से इतनी बड़ी विपत्ति आ गई है कि उससे उबरना बहुत मुश्किल है।

इस मुहावरे का इस्तेमाल निम्नलिखित स्थितियों में किया जा सकता है:

  • किसी व्यक्ति या परिवार के किसी सदस्य की अचानक मृत्यु होने पर।
  • किसी व्यक्ति या समूह को किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार होने पर।
  • किसी व्यक्ति या समूह को किसी गंभीर बीमारी का शिकार होने पर।
  • किसी व्यक्ति या समूह को किसी आर्थिक संकट का सामना करने पर।
  • किसी व्यक्ति या समूह को किसी प्राकृतिक आपदा का सामना करने पर।

टूट पड़ना मुहावरे का वाक्य प्रयोग 

इस मुहावरे का वाक्य प्रयोग कुछ इस प्रकार है –

  • राम जी के वनवास जाते ही सब पर दुःख का पहाड़ सा टूट पड़ा।
  • देश पर आर्थिक संकट का पहाड़ टूट पड़ा है।
  • महामारी ने पूरे विश्व पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है।
  • वह अपने बेटे की असफलता से मानसिक रूप से टूट पड़े हैं।
  • उनके पिता जी के अचानक गुजर जाने से उनके परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा।

उम्मीद है, मुहावरे का अर्थ आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*