यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 29 मार्च 2023 के करेंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं।
- हाल ही में रूस ने कृतिम लक्ष्य पर ‘सुपरसोनिक एंटीशिप मिसाइल’ दागी है।
- हाल ही में NDTV ने ‘यू.के सिन्हा’ को गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।
- हाल ही में ‘बी.डी मिश्रा’ ने लद्धाख साहित्य सम्मेलन के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया है।
- हाल ही में हमजा यूसुफ ‘स्कॉटलैंड’ के प्रथम मंत्री चुने गए है।
- हाल ही में केंद सरकार ने ‘राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण’ कार्यक्रम लॉन्च किया है।
- हाल ही में भारत की पुरुष और महिला टीम ने ‘एशियाई खो-खो चैम्पियनशिप’ का खिताब जीता है।
- हाल ही में ‘मिस्र’ BRICS न्यू डेवलपमेंट बैंक में शामिल हुआ है।
- हाल ही में फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर्स एंड लिटरेचर ने ‘शेख मुजीबुर रहमान’ को साहित्यिक पुरस्कार से सम्मानित किया है।
- हाल ही में घनुष लोकनाथन और ज्योषणा साबर ने IWF युवा चैम्पियनशिप में ‘गोल्ड मेडल’ जीता है।
- हाल ही में ‘IIT मद्रास’ ने दूध मिलावट का पता लगाने के लिए उपकरण विकसित किया है।
- हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री ‘अमित शाह’ ने बेंगलुरु में भगवान बसवेश्वर और नादप्रभु केम्पेगौड़ा की मूर्तियों का उद्घाटन किया है।
- हाल ही में ‘इजरायल’ देश के प्रधानमंत्री ने देशव्यापी विरोध के बाद न्यायिक सुधारों को स्थगित करने की घोषणा की है।
- हाल ही में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा गुफ़ाओं तक तैरने वाले प्रथम व्यक्ति ‘कृष्ण प्रकाश’ बने है।
- हाल ही में विश्व बैंक ने ‘असम’ राज्य की बाढ़ प्रबंधन परियोजना के लिए 108 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है।
- हाल ही में भारत और अफ्रीका देशों की सेना प्रमुखों का पहला संयुक्त सम्मेलन ‘पुणे’ में आयोजित किया गया है।
- हाल ही में IMF ने अफ्रीकी देश ‘बुर्किना फासो’ को 80.77 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है।
- हाल ही में ‘फर्स्ट सिटीजंस बैंक’ ने सिलिकॉन वैली बैंक का अधिग्रहण किया है।
- हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नए मुख्य वितीय अधिकारी के रूप में ‘श्रीकांत वेंकटचारी’ को नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में ‘ईशा अंबानी’ ने फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड 2023 में जेन नेक्स्ट( GeN next) एंटरप्रेन्योर का अवार्ड जीता है।
- हाल ही में ‘आलिया मीर’ ने वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार 2023 जीता है।
- हाल ही में ISRO ने ‘36 उपग्रहों’ के साथ भारत के सबसे बड़े लॉन्च वहीकल मार्क 3 (LVM3) रॉकेट का प्रक्षेपण किया है।
- हाल ही में ब्राज़ील देश की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा वरना रूसेफ को ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ (NDB) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
- हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर में LOC के पास ‘मां शारदा मंदिर’ का उद्घाटन किया है।
- हाल ही में ‘टीवी सोमनाथ’ को पेंशन योजना पर पैनल का प्रमुख हाल में नियुक्त किया गया है।
- हाल ही विमान पतन एवं उड्डयन मंत्री ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया’ ने पहली दिल्ली – धर्मशाला उड़ान को हरी झंडी दिखाई है।
29 मार्च 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में विश्व रंगमंच दिवस कब मनाया गया है?
(A) 26 मार्च
(B) 27 मार्च
(C) 28 मार्च
(D) 29 मार्च
उत्तर- (B) 27 मार्च
2. हाल ही में दूसरी G20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक हाल ही में कहां संपन्न हुई है?
(A) लखनऊ
(B) पटना
(C) नई दिल्ली
(D) तमिलनाडु
उत्तर- (D) तमिलनाडु
3. हाल ही में उत्तराखंड सरकार किस शहर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने जा रही है?
(A) कोहिमा
(B) हल्द्वानी
(C) जोधपुर
(D) रांची
उत्तर- (B) हल्द्वानी
4. हाल ही में किसने नेशनल हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHPC) को सेती नदी जल विद्युत परियोजना का अध्ययन करने की अनुमति दी है?
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) भूटान
(D) म्यांमार
उत्तर- (A) नेपाल
5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना प्रारंभ की है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) राजस्थान
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- (B) छत्तीसगढ़
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।