Today’s Current Affairs in Hindi | 28 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 28 June 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 28 जून के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 28 जून को भारत मेंराष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस (National Insurance Awareness Day) मनाया जाता है।
  2. संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में नशा करने वालों की संख्या ‘29.2 करोड़’ पहुंच गई है। 
  3. आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल-2 मैच में भारत ने ‘इंग्लैंड’ को 68 रनों से हराया है।
  4. पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ‘मोहम्मद वसीम’ (Mohammad Wasim) को पाकिस्तान महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
  5. सुप्रसिद्ध लेखिका ‘अंरुधंती रॉय को प्रतिष्ठित पेन पिंटर पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है।
  6. उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘ग्रेटर नोएडा’ में फिल्‍म सिटी बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
  7. सिक्किम में त्रिशक्ति कोर के सैन्‍य इंजीनियरों ने सीमा सड़क संगठन और स्‍थानीय प्रशासन के सहयोग से डिक्‍चू-सांकलांग मार्ग पर ‘बैले ब्रिज’ का निर्माण किया है। 
  8. पुणे के सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय में जीनोम अनुक्रमण की अगली पीढ़ी की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ‘जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशाला’ का उद्घाटन किया गया है। 
  9. आरपीएफ महानिदेशक ‘मनोज यादव’ ने विधिक संदर्भ के लिए एक व्यापक एप्लीकेशन- ‘संज्ञान ऐप’ लॉन्च की है 
  10.  केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान ने कोयला गैसीकरण में चुनौतियों और अवसरों पर ध्यान केंद्रित करते हुए दो दिवसीय कार्यशाला ‘केयरिंग-2024’ की शुरुआत की है। 

यह भी पढ़ें – 1921 में आज ही के दिन प्रधानमंत्री और ‘भारत रत्न’ से सम्मानित पीवी नरसिम्हा राव का हुआ था जन्म

28 जून 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. सुपरबेट शतरंज क्लासिक प्रतियोगिता कहाँ शुरू हुई है?

(A) इटली 
(B) रोमानिया 
(C) जर्मनी 
(D) फ्रांस 
उत्तर- रोमानिया

2. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने वाला 100वां देश कौन बना है?

(A) पैरागुआ
(B) मोजाम्बिक
(C) फिलीपींस 
(D) कजाकिस्तान
उत्तर- पैरागुआ

3. भारतीय नौसेना को किस संगठन ने मीडियम रेंज-माइक्रोवेव ऑब्स्क्यूरेंट चैफ रॉकेट सौंपा है?  

(A) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
(B) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(C) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 
(D) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन

उत्तर- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) 

4. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(A) के सी वेणुगोपाल
(B) सैम पित्रोदा
(C) मल्लिकार्जुन खड़गे
(D) अधीर रंजन चौधरी 
उत्तर- सैम पित्रोदा

5. 18वीं लोकसभा के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?

(A) ओम बिड़ला 
(B) के सुरेश 
(C) भर्तृहरि महताब
(D) राजनाथ सिंह 
उत्तर- ओम बिड़ला 

संबंधित आर्टिकल्स 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*