Today’s Current Affairs in Hindi | 27 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 27 July 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 27 जुलाई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. भारत में 27 जुलाई को ‘केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल’ (CRPF) का 85वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। 
  2. ‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम’ ने एशिया कप T-20 2024 के सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
  3. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ‘अजित डोभाल’ ने म्‍यांमार के नेपिदॅा में बिम्‍सटेक बैठक को संबोधित किया है।  
  4. प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 27 जुलाई को राष्‍ट्रपति भवन के सांस्‍कृतिक केंद्र में नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 
  5. कारगिल नायक ‘कैप्टन हनीफउद्दीन’ की प्रतिमा का केरल में उनके स्कूल में अनावरण किया गया है।
  6. दिग्गज फिल्म निर्माता ‘शेखर कपूर’ को गोवा में आयोजित होने वाले इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ( IFFI) के लिए महोत्सव निदेशक नियुक्त किया गया है। 
  7. असम के ‘मोइदम्स’ को सांस्कृतिक श्रेणी में 43वां यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला है। 
  8. दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के ‘हंसराज कॉलेज’ ने अपना 77वां स्थापना दिवस मनाया है। 
  9. भारत की पहली एकीकृत कृषि-निर्यात सेवा मुंबई के ‘जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह’ से शुरू की जाएगी।  
  10. ‘पाकिस्तान’ ने अपनी अर्थव्यवस्था को आसान बनाने के लिए वीजा नीति को आसान बनाया है।

यह भी पढ़ें – 2015 में आज ही के दिन भारत के राष्ट्रपति और मिसाइलमैन डॉ. अब्दुल कलाम का हुआ था निधन

27 जुलाई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में कौनसा IIT संस्थान चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम ‘बीटेक इन डिजाइन’ की शुरुआत करेगा?

(A) IIT दिल्ली 
(B) IIT बॉम्बे 
(C) IIT मद्रास
(D) IIT कानपुर
उत्तर- IIT दिल्ली 

2. भारत के 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन- अपना रेडियो 90.0 एफएम का उद्घाटन किसने किया है?

(A) भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा
(B) अनुराग ठाकुर 
(C) जितिन प्रसाद
(D) अश्विनी वैष्णव
उत्तर- अश्विनी वैष्णव

3. बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘खान क्वेस्ट’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(A) उलानबटोर
(B) दोदोमा  
(C) जयपुर 
(D) ढाका 
उत्तर- उलानबटोर

4. ‘मॉडल कौशल ऋण योजना’ का शुभारंभ किसने किया है?

(A) वेद मणि तिवारी
(B) जयंत चौधरी
(C) निर्मला सीतारामन
(D) टी.जी.सीताराम
उत्तर- जयंत चौधरी

5. ‘इस्पात आयात निगरानी प्रणाली’ 2.0 पोर्टल किसने लॉन्च किया है?

(A) एच.डी. कुमारस्वामी
(B) नागेंद्र नाथ सिन्हा
(C) शिवराज सिंह चौहान
(D) डॉ. जितेन्‍द्र सिंह
उत्तर- एच.डी. कुमारस्वामी 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*