Today’s Current Affairs in Hindi | 20 नवंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 20 November 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 20 नवंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 20 नवंबर को दुनियाभर में ‘विश्व बाल दिवस’ (World Children’s Day 2024) अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने, विश्व भर में बच्चों के बीच जागरूकता लाने तथा बच्चों के कल्याण में सुधार लाने के लिए मनाया जाता है।
  2. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता की स्थिति बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। ‘केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ के अनुसार, औसत ‘वायु गुणवत्ता सूचकांक’-AQI 20 नवंबर की सुबह 7 बजे 422 दर्ज किया गया है। 
  3. ‘मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना’ ने दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर न्यायाधीशों को वर्चुअल सुनवाई की अनुमति देने का निर्देश दिया है। 
  4. ‘55वां भारत अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव’ 20 नवंबर से गोवा के पणजी में शुरू हो रहा है। महोत्‍सव में इस वर्ष ऑ‍स्‍ट्रेलिया को विशेष फोकस देश का दर्जा दिया गया है, जिसे अपनी सांस्‍कृतिक उपलब्धियां प्रस्‍तुत करने का विशेष अवसर मिलेगा।  
  5. एशियाई यूथ क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में भारत की ‘जोगा पूर्ति’ ने महिलाओं की अंडर 18 स्पीड क्लाइम्बिंग स्पर्धा में रजत पदक जीता है। 
  6. ‘चाइना ओपन मास्टर्स टूर्नामेंट’ 19 नवंबर से चीन के शेनजेन में शुरू हुआ है। 
  7. टेनिस में ‘डेविस कप फाइनल्स प्रतियोगिता’ के क्‍वार्टर फाइनल में ‘राफेल नडाल’ को नीदरलैंड्स के ‘बोटिक वान डे ज़ैंड्शल्प’ के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
  8. भारत ने जापान को 2-0 से हराकर ‘महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी’ के फाइनल में जगह बना ली है। अब टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला चीन से होगा।  
  9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में G-20 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के बाद ‘गयाना’ की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। 
  10. ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) ने 19 नवंबर को अमरीका के केप कैनवरल से स्पेस एक्स के ‘फाल्कन 9 रॉकेट’ से अत्‍याधुनिक संचार उपग्रह जीसैट20 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है।
  11. केंद्र सरकार के अनुसार इस वर्ष सितंबर में ‘कर्मचारी राज्य बीमा निगम’ (ESIC) के अंतर्गत 20 लाख 58 हजार नए कर्मचारियों को पंजीकृत किया गया है। 
  12. भारतीय वायुसेना ने उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के ‘चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट’ पर 19 नवंबर से 11 दिवसीय अभ्यास की शुरूआत की है। यह अभ्यास 28 नवंबर तक जारी रहेगा। 
  13. अबू धाबी में 19 नवंबर से ‘एयर एक्सपो 2024’ की शुरूआत हुई है। यह कार्यक्रम 19 से 21 नवंबर तक चलेगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विमानन उद्योग के पेशेवर भाग लेंगे।
  14. ‘43वां भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला’ 19 नवंबर से आम लोगों के लिए खुल गया है। इस वर्ष के मेले का थीम ‘विकसित भारत 2047’ है।
  15. नीति आयोग के ‘अटल इनोवेशन मिशन’ ने 19 नवंबर को नई दिल्ली में सामुदायिक नवाचार फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी फेलोशिप सफलतापूर्वक पूरी करने वाले 15 लोगों को सम्मानित किया है। 
  16. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 19 नवंबर को बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े तकनीकी सम्मेलन, 27वें बेंगलुरु टेक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया है।
  17. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 19 नवंबर को गुजरात के गांधीनगर में ‘50वें अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है। इस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो तथा राष्ट्रीय रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।

यह भी पढ़ें – 1968 में आज ही के दिन अमेरिका ने नेवादा में किया था परमाणु परीक्षण 

20 नवंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. ग्लोबल लर्निंग एंड डेवलपमेंट फ्रेमवर्क (GLDF) परिणाम प्रबंधन प्रशिक्षण की मेजबानी कौनसा देश करेगा?

(A) जर्मनी  
(B) भारत  
(C) चीन  
(D) स्पेन 
उत्तर- भारत 

2. भारत का 56वांँ बाघ-अभयारण्य किसे अधिसूचित किया गया है?

(A) इंद्रावती टाइगर रिजर्व
(B) उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व
(C) अचानकमार टाइगर रिजर्व
(D) गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व
उत्तर- गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व

3. केंद्र सरकार ने भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक किसे नियुक्त किया है?

(A) के. संजय मूर्ति 
(B) गिरीश चंद्र मुर्मू 
(C) अनिरुद्ध झा 
(D) अजय शर्मा 
उत्तर- के. संजय मूर्ति 

4. भारत के किस राज्य ने यांत्रिक मेधा सलाहकार परिषद की स्थापना की है?

(A) तेलंगाना   
(B) आंध्र प्रदेश 
(C) तमिलनाडु 
(D) कर्नाटक 
उत्तर- तेलंगाना 

5. लक्‍जमबर्ग में जीटी ओपन में महिलाओं की कंपाउंड स्‍पर्धा में किसने स्‍वर्ण पदक जीता है?

(A) ज्‍योति सुरेखा वेन्‍नम
(B) सारा प्रिएल्‍स
(C) अनीता शर्मा 
(D) निकिता ओझा
उत्तर- ज्‍योति सुरेखा वेन्‍नम 

यह भी पढ़ें –  स्कूल असेंबली के लिए 20 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*