Today’s Current Affairs in Hindi | 15 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 15 June 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 15 जून के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 15 जून को दुनियाभर मेंवैश्विक पवन दिवस’ (Global Wind Day) मनाया जाता है। 
  2. दक्षिण अफ्रीका में ‘सिरिल रामफोसा’ (Cyril Ramaphosa) को एक बार फिर राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया है। 
  3. यूरो कप फुटबॉल के उद्घाटन मैच में जर्मनी ने ‘स्कॉटलैंड’ को 5-1 से हराया है। 
  4. भारत की ‘दिव्या देशमुख’ ने लड़कियों की विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीती है।
  5. असम सरकार ने बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए ‘निजुत मोइना योजना’ शुरू की है।
  6. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) ने संसद टीवी के साथ समझौता किया है। 
  7. वैश्विक पर्यटन सतत विकास और सांस्कृतिक आदान प्रदान के उद्देश्य से ‘काठमांडू’ में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मेले का आयोजन किया गया है।
  8. भारत दुनिया में ‘नाइट्रस ऑक्साइड’ (N2O) का दूसरा सबसे बड़ा उत्सर्जक बना है।
  9. वेस्टइंडीज के स्पिनर ‘गुणकेश मोती’ को आईसीसी प्लयेर ऑफ द मंथ मई 2024 चुना गया है।
  10. भारतीय उच्चायोग और श्रीलंका के पूर्वी प्रांत पर्यटन ब्यूरो ने त्रिंकोमाली में एक मेगा योग कार्यक्रम आयोजित किया है। 

यह भी पढ़ें – 1988 में आज ही के दिन नासा ने लॉन्‍च किया था स्‍पेस वीइकल एस-213

15 जून 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. थ्री-स्टार ग्रां प्री स्पर्धा जीतने वाली पहली भारतीय घुड़सवार कौन बनीं है? 

(A) मनप्रीत कौर  
(B) श्रुति वोरा
(C) दीप्ति सहगल 
(D) निकिता ओझा
उत्तर- श्रुति वोरा

2. पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा का शुभारंभ किस राज्य में किया गया है?

(A) राजस्थान 
(B) छत्तीसगढ़ 
(C) गुजरात 
(D) मध्य प्रदेश
उतर- मध्य प्रदेश

3. सिंगापुर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप 2024 में भारत के लिकिथ एसपी और धिनिधि देसिंघु ने कौनसा पदक जीता है?

(A) स्वर्ण 
(B) रजत 
(C) कांस्य 
(D) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर- कांस्य

4. माता खीर भवानी मेला कहाँ आयोजित किया गया है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) त्रिपुरा 
(C) जम्मू कश्मीर
(D) अरूणाचल प्रदेश
उत्तर- जम्मू कश्मीर  

5. ICC टी-20 क्रिकेट विश्व कप में कौनसी टीम बाहर हो गई है?

(A) कनाडा 
(B) पाकिस्तान
(C) आयरलैंड    
(D) वेस्टइंडीज  
उत्तर- पाकिस्तान 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*