सिर हथेली पर रखना मुहावरे का अर्थ (Sir Hatheli Par Rakhna Muhavare Ka Arth) मरने के लिए या किसी जोखिम भरे काम को करने के लिए तैयार होना। जब कोई व्यक्ति किसी जोखिम भरे काम को करने के लिए अपने प्राणों तक की परवाह नहीं करता और मरने को भी तैयार रहता है, तो ऐसी स्थिति को हम कहते हैं – सिर हथेली पर रखना। इस ब्लाॅग में आप मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
सिर हथेली पर रखना मुहावरे का अर्थ क्या है?
सिर हथेली पर रखना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Sir Hatheli Par Rakhna Muhavare Ka Arth) ‘मरने के लिए या किसी जोखिम भरे काम को करने के लिए तैयार होना’ होता है।
सिर हथेली पर रखना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
सिर हथेली पर रखना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग (Sir Hatheli Par Rakhna Muhavare Ka Arth) इस प्रकार है –
- देश की सुरक्षा के लिए सैनिक हमेशा सिर हथेली पर रखकर सीमा पर डटे रहते हैं।
- स्वतंत्रता संग्राम में कई वीरों ने सिर हथेली पर रखकर अपने प्राणों की आहुति दी।
- जब बात सच्चाई की होती है, तब-तब सार्थक सिर हथेली पर रखकर अन्याय के खिलाफ जंग का ऐलान करता है।
- जैसे ही लुटेरों ने गाँव पर हमला किया, वैसे ही ग्रामीणों ने सिर हथेली पर रखकर उनका सामना किया।
- सही मायनों में एक सैनिक वही है, जो सिर हथेली पर रखकर अपनी मातृभूमि की रक्षा का संकल्प लेता है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको सिर हथेली पर रखना मुहावरे का अर्थ (Sir Hatheli Par Rakhna Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।